कोलंबोः भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वो क्षण आया जब कुमार संगकारा अपना आखरी मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे। श्रीलंका ने भारत के 393 रन के जवाब में जब पहला विकेट गंवाया तो संगकारा बैटिंग के लिए आए। दूसरी पारी पता नहीं हो या न हो इसलिए भारतीय टीम ने उन्हें पूरा सम्मान देने का फैसला किया। जब संगकारा मैदान में उतर रहे थे तो भारतीय टीम कप्तान कोहली के नेतृत्व में खडी़ हो गई और सबने संगकारा को गार्ड आफ आनर दिया। हालांकि संगकारा बाद में 32 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम के इस प्रयास की सराहाना हो रही है। आप भी देखिये वो नजाराः-
No comments:
Post a Comment