Wednesday, 12 August 2015

आलिया भट्ट भी ‘बिकनी गर्ल्स’ की लिस्ट में शामिल

मुंबई: आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म 'शानदार' में बिकनी पहने नजर आएंगी। आलिया का कहना है कि उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की थी। आलिया का कहना है कि इस सीन के लिए उन्होंने अपनी बॉडी को परफेक्ट शेप में लाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'शानदार' में आलिया भट्ट और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर में आलिया गुलाबी रंग की बिकनी पहने दिख रही हैं।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आलिया ने कहा कि मैं और शाहिद ट्रेनिंग ले रहे थे। शाहिद हमेशा की तरह आम ट्रेनिंग ले रहे थे क्योंकि उन्हें फिट रहना पसंद है। मैं बिकनी शूट के लिए ट्रेनिंग ले रही थी। मैं डाइट पर थी। फिट रहने पर ध्यान दे रही थी। ये बहुत लंबा सीन नहीं था लेकिन मैंने बहुत मेहनत की। निर्देशक विकास बहल ने बताया कि बिकनी शूट को सबसे ठंडे दिन शूट किया गया था और आलिया पैंट्स के साथ तैयार थी ताकि वो शूट पूरा होते ही उसे पहन सकें। 'शानदार' में आलिया एक मस्तमौला लड़की आलिया के रोल में हैं। फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज होगी।



No comments:

Post a Comment