भारत ने शुरूआत में ही दो विकेट गंवाए
कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे व निर्णायक टेस्ट मैच में पहले दिन बारिश के कारण लगभग पूरे दिन का खेल स्वाह हो गया। लंच से पहले ही बारिश आ गई और फिर पूरे दिन बारिश नहीं रुकी। मैदान गीला हो गया और पूरे दिन के लिए अंपायरों ने खेल रद्द कर दिया।
लंच से कुछ समय पहले बारिश हुई और उस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था। चेतेश्वर पुजारा 19 और कप्तान विराट कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और हरी भरी पिच पर उसके तेज गेंदबाजों ने शुरूआती सफलता दिलाई । राहुल दूसरी गेंद पर ही धम्मिका प्रसाद का शिकार हो गए । राहुल ने पुजारा के साथ पारी का आगाज किया और पिछले छह टेस्ट में यह पांचवीं सलामी जोड़ी थी । रहाणे (8) ने शुरूआत अच्छी की लेकिन चौथे ओवर में नुवान प्रदीप ने उन्हें पगबाधा आउट किया । दूसरे टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे जब स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 14 रन टंगे थे । कोहली को आठवें ओवर में जीवनदान मिला जब प्रदीप की गेंद पर परेरा ने विकेट के पीछे उनका कैच टपकाया । प्रसाद को कमर में दर्द के कारण मैदान से जाना पड़ा । कुछ ओवर एंजेलो मैथ्यूज ने गेंदबाजी की जबकि रंगाना हेराथ ने भी एक ओवर डाला । बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा । भारतीय टीम में दो बदलाव करते हुए घायल मुरली विजय की जगह पुजारा को उतारा गया जबकि रिधिमान साहा की जगह खेल रहे नमन ओझा को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला । श्रीलंका ने तीन बदलाव किये । उपुल थरंगा ने रिटायर्ड कुमार संगकारा की जगह ली जबकि नुवान प्रदीप को दुष्मंता चामीरा और कुसाल परेरा को जेहान मुबारक की जगह उतारा गया । इससे पहले दोनों टीमें एक-एक टेस्ट जीत चुकी हैं।
लंच से कुछ समय पहले बारिश हुई और उस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था। चेतेश्वर पुजारा 19 और कप्तान विराट कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और हरी भरी पिच पर उसके तेज गेंदबाजों ने शुरूआती सफलता दिलाई । राहुल दूसरी गेंद पर ही धम्मिका प्रसाद का शिकार हो गए । राहुल ने पुजारा के साथ पारी का आगाज किया और पिछले छह टेस्ट में यह पांचवीं सलामी जोड़ी थी । रहाणे (8) ने शुरूआत अच्छी की लेकिन चौथे ओवर में नुवान प्रदीप ने उन्हें पगबाधा आउट किया । दूसरे टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे जब स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 14 रन टंगे थे । कोहली को आठवें ओवर में जीवनदान मिला जब प्रदीप की गेंद पर परेरा ने विकेट के पीछे उनका कैच टपकाया । प्रसाद को कमर में दर्द के कारण मैदान से जाना पड़ा । कुछ ओवर एंजेलो मैथ्यूज ने गेंदबाजी की जबकि रंगाना हेराथ ने भी एक ओवर डाला । बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा । भारतीय टीम में दो बदलाव करते हुए घायल मुरली विजय की जगह पुजारा को उतारा गया जबकि रिधिमान साहा की जगह खेल रहे नमन ओझा को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला । श्रीलंका ने तीन बदलाव किये । उपुल थरंगा ने रिटायर्ड कुमार संगकारा की जगह ली जबकि नुवान प्रदीप को दुष्मंता चामीरा और कुसाल परेरा को जेहान मुबारक की जगह उतारा गया । इससे पहले दोनों टीमें एक-एक टेस्ट जीत चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment