अब केवल साइना नेहवाल पर पदक की उम्मीदें
जकार्ता: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू विश्व चैम्पियनशिप में पदकों की हैट्रिक पूरी करने में विफल रही जब आज यहां महिला एकल क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्युन के हाथों शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। ग्यारहवीं वरीय सिंधू को एक घंटे और 22 मिनट चले मुकाबले में 17-21, 21-19, 16-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इससे पहले सिंधू ने 2013 और 2014 की विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीते थे।
हैदराबाद की इस भारतीय खिलाड़ी ने कल क्वार्टर फाइनल में चीन की ओलंपिक चैम्पियन ली शुएरूई को हराकर उलटफेर करते हुए लगातार तीसरे पदक की उम्मीद जताई थी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल अब भारत की पदक की एकमात्र उम्मीद है। वह क्वार्टर फाइनल में चीन की यिहान वैंग से भिड़ेंगी। इससे पहले आज ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी को भी क्वार्टर फाइनल में नाओको फुकुमान और कुरूमी योनाओ की जापान की जोड़ी के खिलाफ 23-25, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। ज्वाला और अश्विनी की 13वीं वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में रेइका काकीवा और मियुकी माएदा की जापान की जोड़ी को हराकर उलटफेर किया था।
जकार्ता: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू विश्व चैम्पियनशिप में पदकों की हैट्रिक पूरी करने में विफल रही जब आज यहां महिला एकल क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्युन के हाथों शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। ग्यारहवीं वरीय सिंधू को एक घंटे और 22 मिनट चले मुकाबले में 17-21, 21-19, 16-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इससे पहले सिंधू ने 2013 और 2014 की विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीते थे।
हैदराबाद की इस भारतीय खिलाड़ी ने कल क्वार्टर फाइनल में चीन की ओलंपिक चैम्पियन ली शुएरूई को हराकर उलटफेर करते हुए लगातार तीसरे पदक की उम्मीद जताई थी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल अब भारत की पदक की एकमात्र उम्मीद है। वह क्वार्टर फाइनल में चीन की यिहान वैंग से भिड़ेंगी। इससे पहले आज ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी को भी क्वार्टर फाइनल में नाओको फुकुमान और कुरूमी योनाओ की जापान की जोड़ी के खिलाफ 23-25, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। ज्वाला और अश्विनी की 13वीं वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में रेइका काकीवा और मियुकी माएदा की जापान की जोड़ी को हराकर उलटफेर किया था।
No comments:
Post a Comment