Thursday 23 March 2017

मोदी की बैठक में छाए संजीव बालियान

नई दिल्लीः यूपी चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने राज्य के सांसदों को अपने घर चाय पर बुलाया जहां उनके काम की तारीफ की। इस दौरान पीएम ने अपने सांसदों से कहा है कि वो अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से दूर रहें।

संजीव से मुखातिब पीएम नरेंद्र मोदी। 
उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सांसद बेवजह पुलिस अधिकारियों पर दबाव ना डालें। सुशासन हमारा मूलमंत्र है जिसके लिए हमने मेहनत की है और इसे बनाकर रखना है। पीएम आगे बोले कि अधिकारियों को उनका काम करने दें और जो गलत होंगे वो परिणाम भुगतेंगे। यह बात मोदी ने अपने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर यूपी के सांसदों से मुलाकात के दौरान कही। इस मुलाकात में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। बता दें कि बुधवार को ही यूपी एक आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा था कि यादव सरनेम वाले पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर को लेकर अधिकारियों में होड़ मची है। सूत्रों के अनुसार, मुजफ्फरनगर के सांसद व केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने इस बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिन्हें पीएम मोदी ने ध्यान से सुना और सराहा भी। (देखें फोटो) 
मोदी-अमित शाह का बैठक में स्वागत करते संजीव बालियान व यूपी के अन्य सांसद ।