Tuesday 25 October 2016

जिंदा करने को लड़की को जमीन में दबाया !

जनपद शामली के कस्बा कांधला में यह नजारा सबको चौकाने वाला था, यह लड़की करंट के चपेट में आ गई। इस लड़की को अच्छे डाक्टर के इलाज के बजाय इसको अंधविश्वास के चलते गहरा गड्ढ़ा खोदकर आधा दबा दिया। अंधविश्वासी लोगों का मानना था कि इससे इस झुलसी हुई लड़की को आराम मिल जाएगा। मगर उसकी हालत ओर खराब हो गई। फिर कुछ स्थानीय समझदार लोगों ने इस लड़की को गड्ढ़े से बाहर निकलवाकर अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया। दुनिया चांद और मंगल पर प्लॉट लेने की सोच रही है, मगर आज भी हमारे यहां के लोग अंधविश्वास में जी रहे है..!
- साभारः प्रताप राठौर, सीनियर फोटो जर्नलिस्ट (शामली, उप्र) 


Saturday 22 October 2016

‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज तय समय पर ही

मुंबई : फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की निर्विघ्न रिलीज का मार्ग शुक्रवार को प्रशस्त हो गया क्योंकि उसके निदेशक करन जौहर ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट के साथ जाकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से भेंट की और उन्‍हें आश्वासन दिया कि उरी हमले के बाद देश में जनभावना को दखते हुए फिल्मकार पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। इस भेंट के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे भी थे जिनकी पार्टी इस फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान हैं।
बताया जा रहा है कि राज ठाकरे तीन शर्तों के माने जाने के बाद इस फिल्‍म की रिलीज को लेकर विरोध वापस लिया है। मुंबई में सीएम आवास पर हुई बैठक में मनसे ने 'ऐ दिल है मुश्किल' का विरोध न करने का फैसला किया। वहीं, करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज का विरोध न करने के फैसले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बॉलीवुड को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि वे लिखकर दें कि अब पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों में नहीं दिखेंगे। ठाकरे ने शनिवार को मुंबई में कहा कि सभी प्रोड्यूसर्स को ऐसा लिखकर देना होगा। इतना ही नहीं, वे सभी प्रोड्यूसर्स सैन्य राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए जमा कराएंगे, जिन्होंने अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को लिया है। जो शर्तें मानी गई हैं, उसके अनुसार, फिल्‍म की शुरुआत में उरी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। शहीदों के लिए वेलफेयर फंड में डोनेशन दिया जाएगा। साथ ही, प्रोड्यूसर्स आगे से अब पाक कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।












Exclusive: यूपी में 7 फेज में होंगे विधानसभा चुनाव

पहला चरण फरवरी के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद 


नई दिल्लीः चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, यूपी समेत पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर फाइनल एक्सरसाइज शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि यूपी में सात फेज में चुनाव होंगे। पहला फेज फरवरी के पहले सप्ताह में भी हो सकता है। इसके बाद बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही चुनाव के सारे फेज पूरे कराए जाने की उम्मीद है। बता दें, यूपी के अलावा 2017 में पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि यूपी के अलावा बाकी स्टेट में 28-30 जनवरी के बीच एक ही फेज में चुनाव होने की उम्मीद है। फिलहाल चुनाव आयोग सभी राज्यों में होने वाली परीक्षाओं व त्योहार आदि के कैलेंडर पर विचार विमर्श कर रहा है। होम मिनिस्टरी ने 80,000 केंद्रीय फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दे दिया है। इसके अलावा चुनाव आयोग सभी राज्यों में पुलिसबल की संख्या का भी आकलन कर रहा है। यूपी में 1,28,112 बूथों पर मतदान होगा। बता दें, इससे पहले 2012 में यूपी में चुनाव फरवरी-मार्च में ही हुए थे और असेंबली की पहली मीटिंग 28 मई को हुई थी।

Tuesday 18 October 2016

ओपनियन पोल-1: विधायक कपिल देव की हालत खराब

न्यूजवेव-स्पेक्ट्रम मीडिया प्री पोल सर्वेः मुजफ्फरनगर-1
लोग भाजपा को वोट देने के लिए तैयार पर प्रत्याशी अच्छा चाहिए 


नई दिल्ली/मुजफ्फरनगरः विधानसभा चुनाव 2017 प्री पोल न्यूजवेव-स्पेक्ट्रम मीडिया सर्वे-1 के नतीजे आ चुके हैं। इसके दौरान हमारी टीम ने जनता से कुछ सवाल किए और उनके जो जवाब हमें मिले उन पर एक नजरः-


1. क्या आप मुजफ्फरनगर सदर सीट के वर्तमान विधायक कपिल देव अग्रवाल के कार्य से संतुष्ट हैं ?
हां- 10 प्रतिशत

नहीं- 85 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 5 प्रतिशत

2. क्या भाजपा को कपिल देव अग्रवाल को फिर से 2017 में भी अपना प्रत्याशी बनाना चाहिए ?
हां- 25 प्रतिशत

नहीं- 70 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 5 प्रतिशत

3. क्या आगामी विधानसभा चुनाव में आप भाजपा को ही वोट देंगे ?
हां- 45 प्रतिशत

नहीं- 5 प्रतिशत
प्रत्याशी पर निर्भर करता है- 50 प्रतिशत

4. सपा और बसपा में से आपको मुजफ्फरनगर सीट पर किसकी स्थिति मजबूत नजर आती है?
बसपा- 20 प्रतिशत

सपा- 15 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 65 प्रतिशत

(कह नहीं सकते श्रेणी में ज्यादातर लोगों का मानना था कि अभी सपा ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है और बसपा में बार-बार प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं हैं। अतः जब तक नाम नहीं फाइनल हो जाते तब तक कुछ नहीं सक सकते।)


5.सपा ने फिर से गौरव स्वरूप को टिकट दिया तो उनके जीतन के क्या चांस हैं ?
जीत सकते हैं- 10 प्रतिशत
हारेंगे- 45 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 5 प्रतिशत

भाजपा प्रत्याशी पर निर्भर करेगा- 40 प्रतिशत



6. उप चुनाव की तरह एक बार फिर कपिल देव व गौरव स्वरूप (स्व. चितरंजन स्वरूप के बेटे) में मुकाबला हुआ तो-
कपिल की जीत होगी- 30 प्रतिशत

गौरव की जीत होगी- 20 प्रतिशत

बसपा प्रत्याशी पर निर्भर- 30 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 20 प्रतिशत


7. क्या नगर पालिका के चेयरमैन पंकज अग्रवाल को विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए?
हां- 60 प्रतिशत

नहीं- 35 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 5 प्रतिशत


8. क्या आप मोदी के नाम पर भाजपा को वोट देंगे?
हां- 40 प्रतिशत

नहीं- 20 प्रतिशत

प्रत्याशी पर निर्भर- 40 प्रतिशत



( इस सर्वे के कुछ और दिलचस्प नतीजे हम आगे जारी करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हर माह इस तरह का सर्वे कराने की हमारी योजना है। यदि आपके कुछ सुझाव हों तो हमें ई-मेल कर सकते हैं- newswave.in@gmail.com )

नोट- यह सर्वे 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच में किया गया और इसमें लगभग 5000 लोगों से सैंपल के रूप में राय ली गई।