Tuesday 4 October 2016

Shamli में राहुल का फ्लॉप शो, पंकज मलिक नहीं जमा सके रंग





शामली (उत्तर प्रदेश): वेस्ट यूपी में घूम रहे राहुल गांधी की शायद सबसे कमजोर किसान सभा शामली जिले में हुई। मंगलवार को वे शामली के किसान डिग्री कालेज के मैदान में पहुंचे तो वहां बिछी खाट खाली पड़ी थी। जैसे ही राहुल पहुंचे तो कुछ भीड़ वहां आई लेकिन उनकी पिछली सभाओं की तरह से रंग नहीं जम सका। इतना तो तब है जब शामली में विधायक कांग्रेस के पंकज मलिक ही हैं। पंकज मलिक व उनके पिता दिग्गज नेता हरेंद्र मलिक मंच पर राहुल के साथ रहे और ये लोग ही इस आयोजन की तैयारी में लगे हुए थे। पंकज मलिक लगातार दो बार से कांग्रेस के टिकट पर विधायक हैं और हमेशा ही अच्छे आयोजक माने जाते रहे हैं लेकिन ये प्रोग्राम फीका साबित हुआ। वैसे इस बार पंकज मलिक की स्थिति विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी खराब मानी जा रही है। यहां भाजपा व बसपा, दोनों ही पार्टियां जाट प्रत्याशी को उतारने की कोशिश में हैं। ऐसे में पंकज के जाट मतों में विभाजन तय है और उन पर हार का संकट मंडरा रहा है।







शामली के बाद राहुल सहारनपुर भी पहुंचे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के सता में आने पर किसानों के कर्ज माफ व बिजली का बिल हाफ किया जायेगा। राहुल ने देर शाम रामपुर मनिहारान के बस स्टैंड चौक पर किसान यात्रा के स्वागत समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश की जनता से जितने वायदे किये थे उनमे से एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यदि किसानों के कर्जे माफ करने का काम किया है तो वह सिर्फ कांग्रेस ने ही किया है। किसानों को एक लाख दस हजार करोड रूपया देना था, वह पैसा मोदी सरकार ने 15 उद्योगपतियों को देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता मे आने पर कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ व बिजली का बिल हाफ मात्र दस दिन के अन्दर करने का काम करेगी। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सहारनपुर के दिग्गज नेता इमरान मसूद व पूर्व सांसद सईदुज्जमां भी मौजूद रहे।







No comments:

Post a Comment