Saturday 22 October 2016

‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज तय समय पर ही

मुंबई : फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की निर्विघ्न रिलीज का मार्ग शुक्रवार को प्रशस्त हो गया क्योंकि उसके निदेशक करन जौहर ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट के साथ जाकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से भेंट की और उन्‍हें आश्वासन दिया कि उरी हमले के बाद देश में जनभावना को दखते हुए फिल्मकार पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। इस भेंट के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे भी थे जिनकी पार्टी इस फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान हैं।
बताया जा रहा है कि राज ठाकरे तीन शर्तों के माने जाने के बाद इस फिल्‍म की रिलीज को लेकर विरोध वापस लिया है। मुंबई में सीएम आवास पर हुई बैठक में मनसे ने 'ऐ दिल है मुश्किल' का विरोध न करने का फैसला किया। वहीं, करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज का विरोध न करने के फैसले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बॉलीवुड को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि वे लिखकर दें कि अब पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों में नहीं दिखेंगे। ठाकरे ने शनिवार को मुंबई में कहा कि सभी प्रोड्यूसर्स को ऐसा लिखकर देना होगा। इतना ही नहीं, वे सभी प्रोड्यूसर्स सैन्य राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए जमा कराएंगे, जिन्होंने अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को लिया है। जो शर्तें मानी गई हैं, उसके अनुसार, फिल्‍म की शुरुआत में उरी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। शहीदों के लिए वेलफेयर फंड में डोनेशन दिया जाएगा। साथ ही, प्रोड्यूसर्स आगे से अब पाक कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।












No comments:

Post a Comment