Tuesday 30 June 2015

यूपीः सात आईएएस अधिकारियों का तबादला

प्रतीक्षासूची में रहे पांच को नई नियुक्तियां
जगमोहन यादव पुलिस के नये महानिदेशक बनाये गये

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सात आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जबकि प्रतीक्षासूची में रहे पांच आईएएस अधिकारियों को नियुक्तियां प्रदान कीं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नियुक्ति की प्रतीक्षा
में रहे नितिन रमेश गोकर्ण तथा हिमान्शु कुमार को क्रमश: वाराणसी के मण्डलायुक्त तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनाती दी गयी है। नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रमोद कुमार अग्रवाल को इसी पद पर ग्रेटर नोएडा में तैनाती की गयी है, जबकि कौशांबी के जिलाधिकारी राजमणि यादव को उनके पद से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह को कौशांबी तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव सूर्य पाल गंगवाल को सीतापुर का जिलाधिकारी बना दिया गया है। सूर्य पाल की जगह पर महेन्द्र बहादुर सिंह को तैनात किया गया है, जो अब तक अलीगढ के मुख्य विकास अधिकारी थे।
प्रतीक्षासूची में रहे प्रमोद चन्द्र गुप्ता और भावना श्रीवास्तव क्रमश: सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव, जबकि पुलकित खरे को शाहजहांपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। मथुरा के विकास अधिकारी आन्द्रा वामसी तथा प्रतापगढ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष कमार वर्मा की नियुक्तियों में अदला-बदली कर दी गयी है।
दूसरी ओर, सरकार ने 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी जगमोहन यादव को आज नये पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त किया है। वह ए. के. जैन की जगह लेंगे। जैन तीन महीने के सेवा विस्तार के बाद आज सेवा निवृत्त हो गए। यादव वर्तमान में सीबीसीआईडी (क्राइम ब्रांच, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट) के पुलिस महानिदेशक हैं।
पूर्व में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर रह चुके यादव ने आज शाम निवर्तमान पुलिस महानिदेशक जैन से पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। यादव ने पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्ति के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, प्रदेश सरकार ने मुझे इस चुनौतीपूर्ण पद के लिए मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।

Karishma Tanna: tall lady with lovely legs: Part 1










एनसीआर में हवाई अड्डे का प्रस्ताव, किसने दी मंजूरी ?

नोएडा सांसद व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने की थी घोषणा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूसरे हवाई अड्डे का प्रस्ताव विवाद में घिर गया है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने परियोजना को हरी झंडी दे दी है जबकि कैबिनेट मंत्री अशोक गजपति राजू ने इसकी अनुमति नहीं दी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सवाल अब यह पूछे जा रहे हैं कि क्या इतना महत्वपूर्ण फैसला कोई कनिष्ठ मंत्री ले सकता है।
सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, इस तरह के प्रस्ताव को कैबिनेट मंत्री से हरी झंडी मिलनी चाहिए क्योंकि वह मंत्रालय का पूरा प्रभारी है। हालांकि, कैबिनेट मंत्री की अनुपस्थिति में कनिष्ठ मंत्री ने प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। इसलिए, फैसले का सवालों के घेरे में आना लाजिमी है। मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने हालांकि बताया कि उन्हें शर्मा से कोई स्पष्टीकरण मांगे जाने की जानकारी नहीं है।
शर्मा ने 25 जून को एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद घोषणा की, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जिस प्रस्ताव को हरी झंडी दी है उसे शीघ्र मंत्रिमंडल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस बैठक में नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे, एयर इंडिया के सीएमडी रोहित नंदन, पवन हंस में उनके समकक्ष बी पी शर्मा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष आर के श्रीवास्तव और उड्डयन नियामक डीजीसीए के अध्यक्ष एम सत्यवती ने हिस्सा लिया था। शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर में जेवर को नयी परियोजना के लिए आदर्श स्थान बताया था। उन्होंने कहा था कि वहां तकरीबन 2000 एकड़ खाली जमीन है लेकिन अन्य संभावनाओं की भी पड़ताल की जा रही है।

उपचुनाव नतीजेः जयललिता की बड़ी जीत दर्ज की, 5 राज्यों की 6 सीटों पर सत्तारूढ़ दलों का कब्जा

चेन्नई/ भोपाल: अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने 1.5 लाख मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, केरल और मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में उन राज्यों में सत्तारूढ़ दलों ने सारी सीटें अपनी झोली में डाल लीं। जयललिता ने चेन्नई की आर के नगर सीट पर एक लाख 50 हजार 722 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के सी महेंद्र को पराजित किया। महेंद्रन की अन्य उम्मीदवारों की तरह जमानत जब्त हो गई।
अगले साल केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ यूडीएफ सरकार को तब और बल मिला जब तिरवनंतपुर में अरूविक्कारा सीट पर कांग्रेस के के एस सबरीनंदन ने माकपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विजय कुमार को 10 हजार 128 मतों के अंतर से हराया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी कार्तिकेयन के पुत्र सबरीनंदन को 56 हजार 448 मत मिले जबकि विजयकुमार को 46 हजार 320 मत मिले और भाजपा उम्मीदवार तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री ओ राजगोपाल को 34 हजार 145 मत मिले। इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत जी कार्तिकेयन की फरवरी में मृत्यु के कारण पड़ी।
भाजपा ने मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की गरोथ विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। हालांकि, इस बार 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में जीत का अंतर कम हो गया। चंदर सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के सुभाष कुमार सोजाटिया को 12 हजार 945 मतों के अंतर से हराया। भाजपा ने इससे पहले गरोथ सीट 25 हजार 755 मतों के अंतर से जीता था। कांग्रेस ने हालांकि पिछली बार की तुलना में कम अंतर से भाजपा की जीत को सत्तारूढ़ दल की नैतिक हार बताया। माकपा ने त्रिपुरा के प्रतापगढ़ (एससी) और सूरमा (एससी) सीट पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की। रामू दास ने भाजपा की निकटतम प्रतिद्वंद्वी मौसमी दास को प्रतापगढ़ सीट पर 17 हजार 326 मतों के अंतर से हराया जबकि अंजन दास ने सूरमा सीट पर भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशीष दास को 15 हजार 309 मतों के अंतर से हराया। दोनों सीटों पर भाजपा ने दूसरे स्थान पर कांग्रेस की जगह ले ली।
मेघालय में कांग्रेस ने चोकपॉट सीट 2550 मतों के अंतर से जीत ली। कांग्रेस उम्मीदवार ब्लूबेल आर संगमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल पीपुल्स पार्टी के फिलिपोल मारक को हराया। भारी मतों के अंतर से अपनी जीत पर खुशी और मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए जयललिता ने कहा,'यह ऐतिहासिक जीत है। मैं आश्वासन देती हूं कि मैं मतदाताओं की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में पड़े कुल मतों से 88.43 फीसदी मतदाताओं ने मेरे पक्ष में मतदान किया, जो ऐतिहासिक है।
जयललिता को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करने की संवैधानिक जरूरत को पूरा करना था। जयललिता के चुनाव लडऩे के लिए अन्नाद्रमुक के पी वेट्रिवेल ने सीट खाली की थी। कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी किए जाने के बाद 23 मई को जयललिता ने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। केरल में उपचुनाव का नतीजा चार साल पुरानी यूडीएफ सरकार को बड़ी राहत देने वाला है क्योंकि विपक्ष ने सौर और बार रिश्वत घोटाला पर सरकार को घेरने के प्रत्येक अवसर का इस्तेमाल किया था।



गुजरात के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी धीरूभाई अंबानी की सफलता की कहानी

अहमदाबाद: गुजरात की भाजपा सरकार किशोरों में उद्यमिता के गुण पैदा करने के लिए स्कूली पाठ्यपुस्तकों में रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी पर एक अध्याय शुरू करने पर विचार कर रही है। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने राज्य पाठ्यपुस्तक बोर्ड के सामने यह विचार रखा।
गुजरात राज्य स्कूल पाठ्यपुस्तक बोर्ड के प्रमुख नितिन पठानी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने हाल ही एक बैठक में विचार रखा था कि हमारे बच्चों को धीरूभाई अंबानी जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के जीवन एवं संघर्ष के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए। उस बैठक में बोर्ड के पदाधिकारी शामिल हुए थे। पठानी ने कहा कि धीरूभाई अंबानी के अलावा, कई ऐसी कम ज्ञात हस्तियां हैं जिन्होंने औद्योगिक उद्यमिता के क्षेत्र में समाज को सर्वश्रेष्ठ दिया और उदाहरण के लिए देना बैंक के संस्थापक स्वरूप देवकरण नानजी हैं। पठानी ने कहा कि मंत्री के निर्देश पर हमने पाठ्यपुस्तक अधिकारियों को ऐसी मशहूर हस्तियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है जिन्हें हम कक्षा नौंवी से बारहवीं तक पाठ्यक्रम में जोड़ सकते हैं या हम उसे कक्षा छठी से आठवीं तक सामान्य ज्ञान के रूप में जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य विद्यार्थियों को गुजरात की मशहूर व्यापारिक हस्तियों के जीवन के बारे में बताना है जिन्होंने विश्वमंच पर नाम कमाया तथा बच्चों में उद्यामिता की भावना भरना है। उन्होंने कहा कि लेकिन गुजरात सरकार ने यह तय नहीं किया है कि कब तक अध्याय शुरू किया जाएगा। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घोषणा की थी कि गुजरात सरकार विद्यालयों में नियमित योग शुरू करेगी। पठानी ने कहा कि हम पहले से ही अपने विद्यालयों में योग करते आ रहे हैं लेकिन हम जीसीईआरटी (गुजरात शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मार्गदर्शन पर सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के तहत योग पर पुस्तकें तैयार करेंगे।
बता दें, कुछ साल पहले प्रसिद्ध निर्देशक मणिरत्नम ने धीरू भाई के जीवन पर गुरू नाम से फिल्म भी बनाई थी जिसमें अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय प्रमुख भूमिका में थे। वैसे इस बात की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि आने वाले समय में इस मुद्दे पर विवाद हो और भाजपा सरकार को विपक्ष के आरोप झेलने पड़ें।

सलमान,ललित मोदी और रोहित शेट्टी को लेकर क्या बोले शाहरुख खान

अब सलमान से हो चुकी है दोस्ती, ललित मोदी से नहीं मिले थे लंदन में

मुंबईः शाहरुख खान ने सलमान खान, ललित मोदी और अपने साथी निर्देशकों को लेकर साफ तौर पर अपनी राय जाहिर की है। एक कार्यक्रम में वे कई मुद्दों पर खुलकर बोले। शाहरूख ने कहा क निर्देशक रोहित शेटटी (जिनके साथ वे दिलवाले कर रहे हैं) समय के इतने पाबंद हैं कि उनके साथ काम करना बेहद मुश्किल है।
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मजाकिया लहजे में फिल्म के सेट पर रोहित के समय का पाबंद होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके साथ काम करना बेहद मुश्किल है। शाहरूख ने कहा मैं अपने हिसाब से हमेशा समय पर आता हूं। मेरे मानना है कि मैं हमेशा ही समय का पाबंद रहा हूं। पर दूसरों के मुताबिक ऐसा नहीं है।
शाहरूख ने मजाकिया अंदाज में कहा निर्देशक के तौर पर रोहित शेटटी समय के काफी पाबंद हैं। उनके साथ काम करना मुश्किल है। वो वक्त से 15 मिनट पहले ही सेट पर आ जाते हैं और आपको लगता है कि आप उनसे पहले सेट पर पहुंचे़। असल में ज्यादातर सभी निर्देशक अभिनेताओं के मुकाबले समय के पांबद होते हैं। पर रोहित इस मामले में कुछ ज्यादा ही पाबंद हैं। शाहरूख और रोहित की जोड़ी इससे पहले 2013 में एकसाथ सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस दे चुकी है। शाहरूख और काजोल की लोकप्रिय जोड़ी फिल्म दिलवाले में एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी। आखिरी बार यह जोड़ी 2010 में करन जौहर की फिल्म माइ नेम इज़ खान में साथ दिखी थी। फिल्म दिलवाले में वरूण धवन और कति सैनॉन भी हैं। 

आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान ने कहा कि उन्होंने पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी से लंदन में मुलाकात नहीं की थी। खान (49) से सवाल किया गया था कि क्या उन्होंने ललित मोदी से मुलाकात की थी जो यह जानकारी सामने आने के बाद विवादों में हैं कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें यात्रा दस्तावेज मुहैया कराने में मदद की और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लंदन की एक अदालत में ललित मोदी के आव्रजन आवेदन का कथित तौर पर समर्थन किया था। एनडीटीवी के साथ एक साक्षात्कार में जब खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने आरोपों का सामना कर रहे ललित मोदी से लंदन में मुलाकात की थी, उन्होंने कहा कि अगर वह मोदी से मिले होते तो यह बात अब तक सामने आ गयी होती।
उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, लंदन में मेरे पास छुट्टी नहीं थी, मैं बुल्गारिया में शूटिंग कर रहा था, मैंने शाम को काम खत्म किया और क्योंकि यह आखिरी रात थी, हम लोग सुबह करीब छह बजे तक जगे हुए थे, बातचीत करते हुए और अगले दिन लौटकर मुझे अपनी बेटी और बेटे को दाखिला दिलाना था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रकार, मेरे पास शायद ही समय था…नहीं, मैंने ललित मोदी से मुलाकात नहीं की…अगर मैंने की होती, तो वह सबको बता चुके होते।’’ 


शाहरुख खान और सलमान खान अगले साल बॉक्स ऑफिस पर अपनी अपनी फिल्मों ‘रईस’ और ‘सुल्तान’ के साथ टकराएंगे लेकिन शाहरुख का कहना है कि वे दोस्त हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्में एक साथ रिलीज को टकराव के तौर पर नहीं देखते। दोनों फिल्में अगले साल ईद पर रिलीज होंगी। शाहरुख ने यहां एक समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब हम दोस्त बन गए हैं, इसलिए सबकुछ हम साथ में करेंगे। आप सबके लिए यह टकराव है लेकिन हमारे लिए नहीं है। कमाई का टकराव हो सकता है लेकिन हमारे लिए बराबर बराबर मुनाफा होगा।’’ राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित ‘रईस’ एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरख के साथ नवोदित अभिनेत्री माहिरा खान दिखाई देंगी। इसमें फरहान अख्तर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी काम कर रहे हैं। सलमान की ‘सुल्तान’ को आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं। साल 2006 में शाहरख की ‘डॉन’ और सलमान की ‘जानेमन’ आसपास ही रिलीज हुई थीं। डॉन बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी जबकि ‘जानेमन’ का जादू नहीं चल पाया।

आईपीएल मनी लांड्रिंगः ललित मोदी के खिलाफ जांच आगे बढ़ी

प्रवर्तन निदेशालय ने सिंगापुर, मॉरीशस से मांगी मदद

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट में कथित आर्थिक अनियमितताओं और इसके पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने सिंगापुर और मॉरिशस से
कानूनी मदद मांगी है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने अदालत से दो अनुरोध पत्र (एलआर) प्राप्त करने के लिए कानूनी प्रक्रियाएं आरंभ कर दी हैं ताकि इन्हें 2009 में हुए आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के मीडिया अधिकार देने में कथित धन शोधन की जांच के तहत दोनों देशों को भेजा जा सके।
ईडी ने मुंबई जोनल कार्यालय से अपने एक दल को भी सिंगापुर भेजा है लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया कि वे धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अन्य मामले की जांच का हिस्सा हैं। हालांकि ऐसा समझा जाता है कि यह दल इस मामले के संबंध में भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र कर सकता है जहां ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन कानूनों के तहत हाल में मोदी और बीसीसीआई - इंडियन प्रीमियर लीग के अन्य अधिकारियों और अन्य निजी संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इस मामले में दो आरोपी कंपनियां इन देशों में स्थित हैं और इसलिए अनुरोध पत्र भेजे जाने से ईडी को आईपीएल के संबंध में उन कंपनियों के लेन देन और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय करारों की अधिक जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।
पूर्व बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन ने 2010 में चेन्नई पुलिस में इस समझौते के संबंध में मोदी और अन्य के खिलाफ प्रसारण अधिकार देने में धन का गबन करने और बीसीसीआई को धोखा देने का आरोप लगाया था। ईडी ने इस वर्ष शुरूआत में पीएमएलए के तहत अपना अलग आपराधिक मामला दर्ज किया था और इस करार की जांच के लिए बाद में गुडगांव और दिल्ली में छापे मारे थे।
एजेंसी के सूत्रों ने शुरूआत में संकेत दिए थे कि आईपीएल-बीसीसीआई और मोदी के खिलाफ एकमात्र आपराधिक मामला होने के कारण ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ईडी के अधिकारी इस जांच की सकारात्मक प्रगति के आधार पर आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की दिशा में काम कर सकते हैं ताकि ललित मोदी को ब्रिटेन में उनके मौजूदा पते से प्रत्यर्पित करके यहां जांच के लिए लाया जा सके।
ललित मोदी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के जरिए यात्रा संबंधी लाभ प्राप्त करने और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी इसी प्रकार की मदद लेने के मामले में इस समय विवादों में घिरे हुए हैं। ईडी ने इस मामले में इस वर्ष विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत फरवरी में जारी कारण बताओ नोटिस में ललित मोदी पर फर्जी ईमेल भेजने और 125 करोड़ रुपए के अवैध फंडों के एक संदिग्ध लाभार्थी होने का आरोप लगाया है। ईडी ने 2009 में आयोजित टी-20 टूर्नामेंट के मीडिया अधिकार देने में 425 करोड़ रपए के विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच के संबंध में ये आरोप लगाए हैं।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में छह वर्ष पुरानी फेमा जांच पूरी करने के बाद 14 लोगों और कंपनियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस करार को लागू करने में फेमा के प्रावधानों के प्रथम दृष्टया उल्लंघन के लिए ललित मोदी, श्रीनिवासन, आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन, आईएमजी के उपाध्यक्ष और बीसीसीआई आईपीएल के कानूनी सलाहकार पॉल मैनिंग, वल्र्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (मॉरीशस) के अधिकारी, मल्टी स्क्रीन मीडिया सैटेलाइट (सिंगापुर) और अन्य कंपनियों के खिलाफ यह नोटिस जारी किया गया था।
यह मामला हवाला और धनशोधन के उन दो दर्जन महत्वपूर्ण मामलों में से एक है जिनकी आईपीएल के विभिन्न संस्करणों के आयोजन के संबंध में ईडी जांच कर रहा है। यह करार 2008 में किया गया था जब बीसीसीआई ने डब्ल्यूएसजी को 91 करोड़ 80 लाख डॉलर के भुगतान पर 10 वर्ष के लिए मीडिया अधिकार दिए थे। इसी वर्ष डब्ल्यूएसजी ने सोनी को आधिकारिक प्रसारणकर्ता बनाने के लिए एमएसएम के साथ भी करार किया था। इस करार को एक वर्ष बाद नौ वर्षों के एक करार में बदल दिया गया था जिसके लिए मल्टी स्क्रीन ने एक अरब 63 करोड़ डॉलर दिए थे।
इसके बाद ईडी ने 2009 में इन आरोपों की जांच शुरू की थी कि एमएसएम सिंगापुर ने डब्ल्यूएसजी मॉरीशस को 425 करोड़ का भुगतान कथित रूप से अनधिकृत तरीके से किया था जिससे विदेशी जमीन पर कथित अवैध पूंजी सृजित हुई जो कि इस संबंध में आरबीआई द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन है।





बांग्लादेशः हमारी बिल्ली हम से ही म्याऊं ?

बांग्लादेशी मीडिया ने बनाया भारतीय टीम का मजाक, बीसीसीआई चुप

भारत की वजह से ही टेस्ट टीम का दर्जा मिला था बांग्लादेश को

नई दिल्लीः बांग्लादेश मीडिया की बुरी तरह से आलोचना हो रही है। भारतीय टीम को वन डे सीरीज में हराने के बाद जिस तरह से वहां के अखबारों ने रिएक्ट किया उसे किसी भी लिहाज से हैल्दी नहीं कहा जा सकता। कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने इसकी आलोचना भी की है। हालांकि इस बारे में बीसीसीआई से अपना बात रखने के लिए भी कहा जा सकता है लेकिन किसी भी अधिकारी ने अभी इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश ने विश्व कप में भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद जिस तरह से आरोप लगाए थे कि भारत ने मैच फिक्स कराया है, उसी की प्रतिक्रया में वहां की मीडिया ने भारतीय टीम का आपत्तिजनक फोटो प्रकाशित किया है। 

बता दें, क्रिकेट इतिहास में पहली बार वनडे सीरीज में भारत पर जीत दर्ज करने के बाद से ही बांग्लादेश में क्रिकेट फैन्स और मीडिया बेकाबू हैं। वहां की एक मैगजीन ने सारी हदों को पार करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के आंधे मुंडे हुए सिर का पोस्टर जारी किया है। ढाका के एक अंग्रेजी न्यूजपेपर ग्रुप की वीकली हास्य मैगजीन ‘प्रथम आलो रोश आलो’ ने अपने कवर पेज पर एक शर्मनाक पोस्टर छापा है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी आधे गंजे नजर आ रहे हैं।
इस पोस्टर में वनडे सीरीज में बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को हाथों में कटर लिए दिखाया गया है। उनके सामने धोनी, विराट, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अश्विन, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा को दिखाया गया है, जिनके सिर आधे मुंडे हुए हैं। साथ ही इस पोस्टर पर लिखा है, ‘टाइगर स्टेशनरी, मुस्तफिजुर कटर इज अवैलेबल इन स्टेडियम मार्केट, मीरपुर, ढाका। इसे हम प्रयोग कर चुके हैं, आप भी कर सकते हैं।’ इस पोस्टर के जरिए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मुस्तफिजुर के प्रदर्शन को जताने की कोशिश की गई है। गौरतलब है कि पहले दो मैचों में 11 विकेट लेकर मुस्तफिजुर ने बांग्लादेश के मैच और सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। मुस्तफिजुर वही बॉलर हैं, जिनका धोनी के साथ भी विवाद हुआ था।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश में क्रिकेट फैन्स और मीडिया का रवैया असंवेदनशील नजर आ रहा है। मीडिया के एक हिस्से ने फैन्स को और बढ़ावा दिया है। कुछ दिनों पहले ‘द डेली स्टार’ ने अपने एक आर्टिकल में टीम इंडिया की हार और बांग्लादेश की जीत को वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल की हार का बदला बताया था। बांग्लादेशी मीडिया ने वर्ल्ड कप की उस हार के बाद बीसीसीआई और आईसीसी पर कई आरोप लगाए थे।
यहां ये बात भी जान लेना जरूरी है कि बांग्लादेश के विश्व कप क्रिकेट में खेलने के लिए मान्यता दिलाने में कभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड का बहुत बड़ा हाथ था। वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया जब आईसीसी के चेयरमैन बने थे तो बांग्लादेश को टेस्ट टीम का दर्जा मिला था। आज हालत यह है कि बांग्लादेश अपने आपको पाकिस्तान से भी बड़ा प्रतिद्वंद्वी भारत को मानने लगा है। इस मामले में बीसीसीआई पर दबाव बन रहा है कि वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अपना विरोध दर्ज कराए।

Monday 29 June 2015

जिंबाब्वे दौराः अजिंक्य रहाणे को कप्तानी, धोनी व कोहली को रेस्ट

मुंबईः  जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया। इस टूर के लिए बीसीसीआई ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और आर. अश्विन को आराम दिया है। अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलने हैं। चयन समिति ने इंडिया-ए टीम का चयन भी किया। इंडिया-ए को 19 जुलाई से चेन्नई और वायनाड में ऑस्ट्रेलिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। चयन समिति की मीटिंग में मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। दौरे के लिए महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, शिखर धवन, उमेश यादव, आर. अश्विन रवींद्र जडेजा को जिम्बाब्वे टूर से आराम दिया गया है।
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की बॉलिंग ज्यादा अच्छी नहीं थी। तीन वनडे में उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा ने कुल 43.4 ओवर फेंककर सिर्फ 8 विकेट झटके थे। जबकि 289 रन लुटा दिए थे। जिम्बाब्वे टूर के लिए उमेश यादव को तो आराम दिया गया है। लेकिन धवल, मोहित और भुवनेश्वर कुमार टीम में शामिल हैं। इन पर परफॉर्मेंस सुधारने का दबाव रहेगा। पहले खबर थी कि धोनी, विराट और आर. अश्विन को ही आराम दिया जाएगा। ऐसे में सुरेश रैना और रोहित शर्मा में से किसी एक को कप्तान बनाए जाने की बात चल रही थी। लेकिन जब रैना और रोहित को भी आराम दिया गया तो अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी गई। दरअसल, रहाणे आईपीएल में भारत की ओर से सबसे बेहतर बल्लेबाज थे। इसका उन्हें जिम्बाब्वे टूर पर फायदा मिला। अजिंक्य रहाणे का बतौर ओपनर अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने टॉप ऑर्डर पर खेलते हुए 2 सेन्चुरी और 6 हाफ सेन्चुरी लगाई हैं लेकिन वर्ल्ड कप 2015 में उन्हें चौथे और पांचवें नंबर पर ही भेजा गया। वे एक ही हॉफ सेन्चुरी लगा पाए। अगर जिम्बाब्वे टूर पर वे ओपनिंग करते हैं तो अंबाती रायडू, मनोत तिवारी, केधार जाधव और मनीष पांडे पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी।
हैमिल्टन मसाकाद्जा की अगुआई वाली जिम्बाब्वे की टीम ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने हाल में पाकिस्तान को तीन वनडे और दो टी-20 की सीरीज के दौरान कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन दोनों ही सीरीज में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, कर्ण शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।
इंडिया-ए टीम : लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), करूण नायर, श्रेयष अय्यर, नमन ओझा, अमित मिश्रा, विजय शंकर, प्रज्ञान ओझा, शार्दुल ठाकुर, वरूण एरॉन, मिथुन मन्हास, उमेश, गोपाल, बाबा अपराजित।
जिम्बाब्वे दौराः
वनडे सीरीज
10 जुलाई : पहला वनडे
12 जुलाई : दूसरा वनडे
14 जुलाई : तीसरा वनडे
टी-20
17 जुलाई : पहला टी-20
19 जुलाई : दूसरा टी-20



ज्वाला-अश्विनीः कनाडा ओपन जीत बाद अब वर्ल्ड चैंपियनशिप टारगेट



भारतीय जोड़ी ने ग्रां प्री टूर्नामेंट में जीत हासिल की

कैलगेरीः आखिर दोनों ने वो कर दिखाया। तेज तर्रार ज्वाला गुट्टा व जुझारू अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने कनाडा ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला युगल का खिताब जीत लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त ज्वाला व अश्विनी ने फाइनल में डच जोड़ी इफ्जे मुस्केन्स व सेलेना पीक को 35 मिनट में 21-19, 21-16 से हराया। पहले गेम में दोनों जोड़ी 19-19 से बराबरी पर थी। इसी समय एकमात्र प्वाइंट को भुनाते हुए ज्वाला व अश्विनी ने पहले गेम पर कब्जा कर लिया। बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में शानदार प्रदर्शन किया और जल्द ही 15-6 की बढ़त बना ली। इसके बाद मुस्केन्स व सेलेना की जोड़ी ने जबर्दस्त वापसी करते हुए नौ अंक अर्जित करते हुए स्कोर 15-15 से बराबर कर दिया लेकिन भारतीय जोड़ी ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम करते हुए अगले सात में से छह अंक जुटाकर खिताब पर कब्जा कर लिया। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद फिर से ज्वाला व अश्विनी ने साथ खेलना शुरू किया था और उसके बाद से यह इस जोड़ी का पहला खिताब है।पिछले कुछ समय से इस जोड़ी को आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ रहा था। खासतौर से जिस तरह इन खिलाड़ियों को अपेतक्षित तवज्जो नहीं दी गई थी बैडमिंटन खिलाड़ियों के तौर पर।


 इस जीत के साथ ही इन दोनों ने सब आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। ज्वाला ने जीत के बाद कहा कि उनके लिए ये जीत एक कमबैक की तरह से ही है। इससे उनका अपने खेल पर विश्वास लौटा है। अश्विनी पोनप्पा भी बेहद उत्साहित हैं। अश्विनी ने कहा कि अगस्त में होने वाली विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से पहले ये खिताबी जीत मनोबल बढ़ाने वाली साबित होगी। अश्विनी ने कहा, 'ये शानदार जीत है। हम अच्छा खेल रहे हैं और हमारे प्रदर्शन में निरंतरता भी है। विश्व चैंपियनशिप से पहले खिताब जीतना हौसला बढ़ाने वाला है। जाहिर तौर पर अगस्त में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप हमारा अगला लक्ष्य है। मैंने और ज्वाला ने पिछले साल भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हमनें एबीसी, उबर कप और एशियन गेम्स में कांस्य पदकों के साथ ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक भी जीता था। इसके अलावा हम सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के सेमीफाइनल में भी पहुंचे थे और पिछले हफ्ते यूएस ओपन में भी। हमारे प्रदर्शन में निरंतरता रही है लेकिन हमने खिताब लंबे समय के बाद जीता है। इस सूखे को खत्म करना शानदार है।'

Saturday 27 June 2015

कनाडा ओपनः ज्वाला गुट्टा- अश्विनी की जोड़ी फाइनल में

कालगेरीः कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडल विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 50,000 डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्री में अपनी विजय यात्रा जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की जोड़ी को 21-17, 21-16  से हराया। ज्वाला ने इस जीत का श्रेय अपनी पार्टनर पोनप्पा के साथ उनके शानदार टीम वर्क को दिया।  

भारतीय समय के अनुसार, रविवार की सुबह खेले गए इस मैच में भारतीय जोड़ी शुरू से ही हावी रही। जैसा कि इस जोड़ी का खासियत रही है कि ये आक्रामक खेल खेलती हैं। भारतीय दर्शको की सपोर्ट के बीच इस जोड़ी ने शुरू में ही अपना दबाव जापानी जोड़ी पर बना लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने जापान की शिंहो तनाका और कोहारु योनेमोटो को कभी भी हावी नहीं होने दिया। सबसे खास बात ये रही कि जापानी जोड़ी कभी भी जीतने की स्थिति में नजर नहीं आई। पिछले ही हफ्ते अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड के अंतिम चार में इस जोड़ी ने जगह बनाई थी। 

समलैंगिक विवाह का कड़ा विरोध किया बॉबी जिंदल ने

अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे हैं भारतीय अमेरिकी

न्यूयार्कः अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे भारतीय मूल के बॉबी जिंदल ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की आलोचना की है। भारतीय होने के नाते बॉबी ने कहा है कि महिला व पुरुष के बीच वैवाहिक संस्था ईश्वर की स्थापित की हुई है और इसके खिलाफ आप कुछ भी कदम उठाते हैं तो ये सही नहीं होगा। जिंदल का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट अपने हिसाब से ही कानून बना रहा है और मनमानी कर रहा है।
लुसियाना के भारतीय अमेरिकी गर्वनर बॉबी जिंदल ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने और स्वास्थ्य सेवा कानून बरकरार रखने से जुड़े दो ऐतिहासिक फैसलों के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करते हुए सर्वोच्च न्यायिक संस्था से ‘निजात’ पाने का आह्वान किया। 2016 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के 13वें दावेदार जिंदल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पूरी तरह बेकाबू हो गया है, खुद ही कानून बना रहा है और न्यायिक संस्था की बजाए एक जनमत सर्वेक्षण बन गया है। उन्होंने कहा कि अगर हम कुछ पैसे बचाना चाहते हैं तो हमें इस कोर्ट से निजात पा लेनी चाहिए। जिंदल ने कहा कि समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने विवाह नाम की संस्था को मूलभूत रूप से नई परिभाषा दी है। उन्होंने कहा कि एक पुरूष और महिला के बीच विवाह ईश्वर ने स्थापित किया है और दुनिया की कोई भी अदालत इसे बदल नहीं सकती। जिंदल ने दलील दी कि समलैंगिक शादी का बचाव करने से धार्मिक लोगों के खिलाफ भेदभाव का रास्ता खुलेगा जो इसका विरोध करते हैं।
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देते हुए कहा था कि समलैंगिक लोग देश के सभी 50 प्रांतों में विवाह कर सकते हैं। ये बात इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि भारत में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक संबंधों को अपराध करार देने वाला फैसला दिया था। इसे लेकर भारत की आलोचना हुई थी और इसे दकियानूसी विचारधारा करार दिया गया था।



ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी फार्म में आई, कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची

कालगेरीः कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडल विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 50,000 डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्री के डबल्स सेमिफाइनल में जगह बना लिया। साल 2011 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता जोड़ी ने विमिन डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग की चान काका और यूवेन सिन यिंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-19, 21-13 से हरा दिया। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला जापान की शिंहो तनाका और कोहारु योनेमोटो की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने पिछले हफ्ते अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड के अंतिम चार में जगह बनाई थी।अन्य भारतीयों में मेन सिंग्लस के क्वॉर्टर फाइनल में बी साई प्रणीत और अजय जयराम के साथ ही प्रदन्य गद्रे और एन सिक्की रेड्डी की विमिन डबल्स जोड़ी भी अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो गई। 10वीं वरीयता प्राप्त 22 वर्षीय प्रणीत को पूर्व विश्व नंबर एक ली चांग वेई के हाथों 13-21 21-18 11-21 से हार का मुंह देखना पड़ा। नौंवी वरीय जयराम को शीर्ष वरीय जर्मनी के मार्क जविबलेर ने 21-16, 21-15 से हराया।
महिला डबल्स में प्रदन्य और सिक्की ने एक हद तक चुनौती दी लेकिन इस जोड़ी को हॉन्ग कॉन्ग की पुन लाक यान और से यिंग सुवेट के हाथों 18-21 25-23 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Friday 26 June 2015

मुंडे विवाद पर फडणवीस बोले, विपक्ष सबूत दे तो जांच के लिए तैयार

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि अगर विपक्ष नियम उल्लंघन संबंधी सबूत दे तो सरकार उन आरोपों की जांच कराने के लिए तैयार हैं जिनमें कहा गया है कि पंकजा मुंडे के अंतर्गत महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने बिना निविदा आमंत्रित किये 206 करोड़ रूपये का ठेका दे दिया।
फडणवीस ने कहा, अगर विपक्ष (कांग्रेस और राकांपा) नियमों के उल्लंघन को लेकर सबूतों के साथ बात करता है तो हम खरीद को लेकर जांच कराने के लिए तैयार हैं। हालांकि, विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब वे लोग सत्ता में थे इसी दर अनुबंध प्रणाली के जरिए खरीद हुयी थी और उन्हें भी इसपर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि निविदा नहीं मंगायी गयी और नियमों को तोड़ा गया तो उन्हें याद करना चाहिए कि हमारा सरकारी प्रस्ताव अप्रैल में जारी हुआ जबकि खरीदारी को पहले ही मंजूरी दी गयी थी। जब वो सत्ता में थे तो इसी तरह के दर प्रणाली तंत्र का इस्तेमाल करते थे। उन्हें भी अपनी खरीदारी पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। तब उनके दोहरे रवैये का पता चल जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 17 अप्रैल 2015 को ई-टेंडर के जरिए एक करोड़ रूपये से ज्यादा की सामग्री खरीदने का फैसला किया था लेकिन एकीकृत बाल विकास सेवाओं के तहत 2014-15 के लिए खरीदारी हुयी थी। फडणवीस ने कहा कि आईसीडीएस ने पंजीकृत ठेकेदारों से ही खरीद आदेशों को मंजूरी दी थी।
उन्होंने कहा, अगर आईसीडीएस ने फैसला नहीं लिया होता तो 31 मार्च 2015 के पहले मंजूर राशि का इस्तेमाल किया जाना मुमकिन नहीं होता और इसकी निर्धारित मियाद खत्म हो जाती और इस तरह लाभार्थियों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता।
उन्होंने आगे कहा कि आईसीडीएस के तहत खरीदारी के जरिए आंगनवाडिय़ों को पोषण वाला अनाज मुहैया कराना था। आईसीडीएस के द्वारा खरीदारी आपूर्ति और निपटान महानिदेशक द्वारा अंतिम तौर पर तय दर अनुबंध पर आधारित है।
कांग्रेस ने फडणवीस सरकार पर 'घोटाले’ का आरोप लगाया है। पार्टी ने भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा पर 24 सरकारी प्रस्तावों के जरिए 13 फरवरी को 206 करोड़ रूपये की खरीद को मंजूरी देने का आरोप लगाया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवाओं के तहत बच्चों के लिए बिस्कुट-नमकीन, चटाई, खाना, वाटर फिल्टर, दवाइयां और किताबों जैसी सामग्री की खरीदारी होती है।





जिंबाब्वे दौरा पक्का नहीं लेकिन भारतीय टीम का चयन सोमवार को

मुंबई: भारतीय टीम के अगले महीने होने वाले जिंबाब्वे दौरे की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बीसीसीआई ने 29 जून को दिल्ली में टीम चुनने के लिए कहा है। पता चला है कि अब तक सीनियर खिलाडिय़ों की उपलब्धता को लेकर चयनकर्ताओं के पास कोई सूचना नहीं है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार कई अहम खिलाडिय़ों के इस दौरे पर नहीं आने की अटकलें हैं।
मीडिया के आई खबरों की पुष्टि करने के लिए कहने पर चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल ने कहा, अब तक किसी ने मुझे किसी खिलाड़ी के अनुपलब्ध रहने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पाटिल ने हालांकि पुष्टि की कि चयन समिति टीम के चयन के लिए सोमवार को दिल्ली में बैठक करेगी। खबरों में संकेत दिए गए हैं कि पिछले लगभग एक साल में कई अहम खिलाडिय़ों के लगातार क्रिकेट खेलने के कारण दूसरे दर्जे की टीम भेजकर उन्हें आराम दिया जा सकता है।
सामान्यत: अगर कोई व्यक्तिगत खिलाड़ी ब्रेक लेना चाहता है तो वह चयन समिति की बैठक बुलाने वाले बीसीसीआई सचिव (इस मामले में अनुराग ठाकुर) को सूचना देता है जो इसके बाद विचार के लिए पांच सदस्यीय समिति को खिलाडिय़ों की फिटनेस और उपलब्धता के बारे में सूचित करते हैं। अब तक यह पता नहीं चला है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वार्षिक कांफ्रेंस के लिए वेस्टइंडीज के बारबडोस में मौजूद ठाकुर से कुछ शीर्ष खिलाडिय़ों ने दौरे पर नहीं आने का आग्रह किया है या नहीं।
प्रसारण मुद्दों के कारण यह दौरा पहले ही अनिश्चितता में घिरा हुआ है क्योंकि बीसीसीआई जी नेटवर्क के स्वामित्व वाले प्रसारक टेन स्पोट्र्स के पक्ष में नहीं है। जिंबाब्वे क्रिकेट की मेजबानी में होने वाले सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रसारण अधिकार जी नेटवर्क के पास हैं। इस तरह की भी खबरें आई हैं कि इस दौरे को अगले साल के लिए स्थगित किया जा सकता है। मेजबान बोर्ड या बीसीसीआई ने हालांकि इस संदर्भ में कुछ नहीं कहा है।
मेजबान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भारत और जिंबाब्वे के बीच मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है:
10 जुलाई: हरारे में पहला वनडे
12 जुलाई: हरारे में दूसरा वनडे
14 जुलाई: हरारे में तीसरा वनडे
17 जुलाई: हरारे में पहला टी20
19 जुलाई: हरारे में दूसरा टी20



शिल्पा और शमिताः शेट्टी सिस्टर्स से जुड़ी खास खबरें

आन लाइन शापिंग है शिल्पा की पसंद, सैल्फी से लगता है डर

शमिता अब डांस शो के जरिये वापसी करने की तैयारी में

मुंबईः शेट्टी सिस्टर्स भी किसी से कम नहीं हैं। शिल्पा जहां शानदार करियर के बाद अब बिजनेस वुमेन बन
चुकी हैं और अपने पति राज कुंद्रा के साथ काम में हाथ बंटा रही हैं वहीं छोटी बहन शमिता शेट्टी 10 साल से ज्यादा लंबे करियर के बाद भी बड़ा नाम हासिल करने के लिए कोशिशें कम नहीं कर रही हैं। शिल्पा का कहना है कि वे इतनी बड़ी स्टार हैं कि जहां भी जाती हैं लोग उनके साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगते हैं। जबकि छोटी बहन शमिता लोगों तक अपनी पहुंच बनान के लिए फिर से टीवी का सहारा लेने जा रही हैं। बिग बास में जा चुकी शमिता अब रियलिटी डांस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं।
बेस्ट डील नामक टीवी चैनल की मालिक बन चुकी शिल्पा शेट्टी को ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है। उन्हें भारत के बाजारों में जाना और खरीददारी करना कतई नहीं सुहाता, क्योंकि वहां प्रशंसक उन्हें घेर लेते हैं और सेल्फी की डिमांड करते हैं। शिल्पा ने बताया, मैं घरेलू सामान से लेकर जूते-चप्पल, कुशन और यहां तक कि दीवाली के दीयों की भी ऑनलाइन शॉपिंग करती हूं।
शिल्पा (40) ने कहा, किसके पास इन उत्पादों को खरीदने के लिए बाहर जाने का समय है? मैं बाहर जाकर कैसे खरीददारी कर सकती हूं। पहली बात, मुझे भारत में खरीददारी करने के लिए निकलना नापसंद है, क्योंकि यहां सेल्फी लेने का कल्चर मेरे खरीददारी के अनुभव का कबाड़ा कर देता है। लोग भूल जाते हैं कि हम भी इंसान हैं। रही सही कसर मेरा खरीददारी का चस्का पूरी कर देता है..ऑनलाइन खरीददारी का अनुभव कमाल का है।
दूसरी ओर, 2011 में इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर बनाने उतरीं उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी जल्द ही 'झलक दिखला जा 8' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। उनकी इस वापसी से उत्साहित बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी ने उन्हें दिल खोलकर डांस करने की सलाह दी है। शमिता ने आदित्य चोपड़ा की ‘मोहब्बतें’ से 2001 में करियर शुरू किया था लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो पाई। जबकि शिल्पा एक दो फिल्म के बाद ही स्टार बन गई थी।
साल 2007 में ब्रिटिश रिऐलिटी शो 'सिलेब्रिटी बिग बदर 5' की विजेता रहीं शिल्पा को लगता है कि छोटा पर्दा उनकी बहन के लिए भी सौभाग्यशाली साबित होगा। शिल्पा ने कहा, 'मैं उसके लिए बहुत उत्साहित हूं। मेरे लिए टेलिविजन सच में बहुत सौभाग्यशाली रहा है और मैं आशा करती हूं कि यह उसके लिए भी भाग्यशाली साबित हो।'
शिल्पा डांस 'नच बलिए' की जज रह चुकी हैं। उनका मानना है कि यह शो उतना आसान नहीं हैं, जितना दिखता है। उन्होंने कहा, 'मैंने शमिता से दिल खोलकर डांस करने को कहा है। यह एक बहुत मुश्किल शो है। मैं तीन रिऐलिटी शो की निर्णायक रही हूं और बैठकर दूसरों लोगों पर निर्णय देना बहुत आसान है, लेकिन प्रस्तोता एक डांस में जितनी मेहनत और दम लगाते हैं, वह ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।' शो 'झलक दिखला जा 8' के जुलाई से कलर्स पर प्रसारित होने की संभावना है।



Thursday 25 June 2015

42 साल के लिएंडर पेस ने 25 साल में बनाई 100वीं जोड़ी

नाटिंघम: भारत के टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने अपने टेनिस करियर की कई उपलब्धियों में आज एक और मील का पत्थर जोड़ लिया जब वह एटीपी सर्किट में अपने 100वें युगल साझीदार के साथ मैदान में उतरे ।
ओलम्पिक पदक विजेता पेस आज स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स के साथ जब यहां चल रहे एगन ओपन टेनिस प्रतियोगिता के लिये मैदान में आये तो यह स्पेन का खिलाड़ी उनका 100वां जोडीदार था । पेस और मार्सेल की जोड़ी ने ट्रीट हुये और स्काट लिपस्की को 3-6, 6-2, 11-9 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन बाद में यह जोड़ी आस्टे्रलिया और ब्राजील की जोड़ी गुसिवन और आद्रे से 4-6 6-3 7-10 से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी ।
पेस के सबसे सफल जोड़ीदार अपने की देश के महेश भूपति रहे है । इन दोनों ने मिलकर तीन ग्रैंडस्लैंम खिताब जीते । पेस ने कुल मिलाकर आठ ग्रैंडस्लैंम खिताब जीते हैं । उन्होंने रादेक स्टेपानेक और लुकास डलूही के साथ दो दो और मार्टिन डेम के साथ एक खिताब जीता है।
युगल साथियों के साथ शतक बनाने वाले पेस 47वें खिलाड़ी है इन सौ खिलाडिय़ों में 71 एटीपी टूर के स्तर पर और 29 खिलाड़ी चैलेंजर टूर्नामेंटों में खेले हैं ।  पेस ने कहा, इसका मतलब यह है कि मेरा टेनिस करियर काफी लंबा है यह काफी दिलचस्प है कि टेनिस जैसे व्यक्तिगत खेल में मै इतने ज्यादा जोड़ीदारों के साथ खेला हूं । मै हमेशा कुछ नया सीखने का प्रयास करता हूं मैं हमेशा अपने खेल में नयापन लाने का प्रयास करता हूं । अपनी टेनिस यात्रा के लिये मैं अपने को बहुत धन्य मानता हूं कि 25 साल के करियर में मैंने 100 जोड़ीदार बनाये।
पेस ने कहा, युगल मुकाबलों के लिये मै अपना जोड़ीदार चुनने से पहले काफी होमवर्क करता हूं । मै इस बात का ध्यान रखता हूं कि मेरी कमजोरियों के अभाव को मेरा जोडीदार पूरा कर दे । मै किसी भी खिलाड़ी की कमजोरियों और मजबूती का बहुत ध्यान रखता हूं । विश्व के पूर्व नंबर एक 42 साल के पेस ने सात मिश्रित ग्रैंड स्लैम युगल खिताब भी जीते हैं जिसमें तीन कारा ब्लैक के साथ दो मार्टिना नवरातिलोवा और एक एक लीसा रेमंड और मार्टिना हिंगिस के साथ जीता है ।







जिया खान केसः सीबीआई ने सूरज पंचोली से पूछताछ की

मुंबई: सीबीआई ने वर्ष 2013 में अभिनेत्री जिया खान की रहस्यमयी मौत के संबंध में फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि सूरज को पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सूरज के पिता आदित्य पंचोली से 13 मई को पूछताछ की गई थी जब एजेंसी ने उनके आवास पर छापेमारी की थी।
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी जिया की मौत में आपराधिक साजिश के कोण की भी जांच कर रही है।जिया की मां का आरोप है कि सूरज के जिया के साथ रिश्ते थे और उनकी बेटी की मौत की जांच होनी चाहिए। उनका आरोप है कि यह खुदकुशी का मामला नहीं है। बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह मामला पिछले साल सीबीआई के पास आया था। बता दें, सूरज जल्द ही सुनील शेट्टी की बेटी आथिया के साथ अपना करियर शुरू कर रहे हैं। दोनों की फिल्म हीरो सितंबर में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म को बनाने में सलमान खान की बड़ी भूमिका है। सूरज को जिया की मौत के बाद लाकअप में भी बंद रहना पड़ा था।

अमित शाह बोले, वंशवाद वाले दलों के शासन में आपातकाल संभव

नई दिल्ली: कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि जब तक वंशवाद से संचालित पार्टियों के देश में शासन की गुंजाइश रहती है तब तक आपातकाल की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि तानाशाही मानसिकता से चलाई जाने वाली पार्टियां ही आपातकाल के बारे में सोच सकती हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि उन्हें इस तरह के परिदृश्य को फिर से टालना है तो उन्हें किसी व्यक्ति के बजाय विचारधारा को वोट देना चाहिए।
आपातकाल लगाये जाने के 40 वर्ष होने पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘लोकतंत्र का काला दिन’ के अवसर पर शाह ने कहा, यदि आप किसी व्यक्ति को वोट देते हैं तो आपातकाल फिर आ सकता है। यदि आप किसी विचारधारा और किसी पार्टी को वोट देते हैं तो आपातकाल कभी नहीं आयेगा। उन्होंने लोगों से कहा, जब आप इस बात के बारे में तय कर रहे होते हैं कि किस पार्टी को वोट देना है तो यह पता लगा लीजिये कि क्या उस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र जीवित है या नहीं। जो दल वंशवाद के आधार पर चलाये जाते हैं, जो आने वाले दिनों में देश पर शासन कर सकते हैं तो आपातकाल की आशंका कभी खत्म नहीं होगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपातकाल न तो अध्यादेश के जरिये आता है और न ही यह परिस्थितियों की मजबूरी के कारण होता है बल्कि आपातकाल तानाशाही मानसिकता के जरिये आता है। शाह ने कहा, जिन्होंने अपनी पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र समाप्त कर दिया है, एक परिवार के सदस्यों ने, मैं केवल एक पार्टी की बात नहीं कर रहा। देश में 1650 पार्टियों के जंगल में केवल दो या तीन दलों में आंतरिक लोकतंत्र अभी तक जीवित है तथा भाजपा उनमें से एक है। उन्होंने कहा कि केवल वही पार्टी आपातकाल की मानसिकता एवं तानाशाही से संघर्ष कर सकती है जिसके भीतर आतंरिक लोकतंत्र हो।
शाह ने कहा कि चूंकि देश ने बहुदलीय लोकतांत्रिक प्रणाली को स्वीकार किया है, यह आवश्यक हो जाता है कि केवल उन्हीं पार्टियों को काम करना चाहिए जिनमें आतंरिक लोकतंत्र अभी तक जीवित है, जहां अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता है तथा जहां महत्वपूर्ण निर्णय उन कार्यकर्ताओं द्वारा किये जाते हैं जो पार्टी के सबसे निचले स्तर से आते हैं।



दिल्ली का दबाव कम करने को एनसीआर में एक और हवाईअड्डे की योजना को मंजूरी

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दूसरे हवाई अड्डे की स्थापना के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी जिससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बोझ कम होगा जहां पिछले साल 4 करोड़ से अधिक यात्रियों की आवाजाही हुई। नए हवाई अड्डे के लिए नोएडा में जेवर सहित विभिन्न स्थानों पर विचार किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि इस परियोजना के विकास के लिए जीएमआर समूह को प्राथमिकता दी जा सकती है जो इस समय इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का परिचालन करती है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय अब इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए जल्द भेजेगा। यह निर्णय मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय बैठक में किया गया जिसमें नागर विमानन सचिव राजीव नयन चौबे, एयर इंडिया के सीएमडी रोहित नंदन, पवन हंस के प्रमुख बी.पी. शर्मा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन आर.के. श्रीवास्तव, नागर विमानन महानिदेशक एम. सत्यवती और मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
शर्मा ने कहा कि हमने एनसीआर में दूसरा हवाईअड्डा विकसित करने का फैसला किया है। हम दिल्ली हवाईअड्डे पर प्रदूषण और भीड़भाड़ कम करना चाहते हैं। नए हवाईअड्डे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं संचालित करने की योजना है। प्रस्तावित हवाईअड्डों के लिए जगह के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि जेवर इसके लिए सबसे उपयुक्त जगह लगती है जहां इस काम के लिए करीब 2,000 एकड़ जमीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार से बात कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि मंत्रालय अन्य विकल्पों की भी संभावना तलाश रहा है। उन्होंने कहा कि नई परियोजना के लिए जीएमआर समूह को 'पहले इनकार का अधिकार’ दिया जाएगा। समूह की कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि (डायल) में बहुलांश की हिस्सेदार है।
इस नई परियोजना के लिए सरकार को मौजूदा नियम बदलने होंगे। क्योंकि इनमें 150 किमी के दायरे में दूसरा हवाईअड्डा नहीं बनाया जा सकता जब तक कि पहले का परिचालन उसकी क्षमता से ऊपर न पहुंच गया हो। शर्मा दिल्ली में यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए एनसीआर में दूसरे हवाईअड्डे की जरूरत पर कई बार बल दे चुके है। वर्ष 2014-15 में 4 करोड़ विमान यात्रियों ने दिल्ली हवाईअड्डे से आना जाना किया। इसमें आगे और वृद्धि की संभावना है।


देश के श्रम मंत्री ने कहा- पत्रकारों के लिए मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरे देश में लागू कराएंगे

रांची: देश के श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां घोषणा की है कि पत्रकारों एवं अन्य मीडिया कर्मियों के लिए मजीठिया वेतन आयोग की रिपोर्ट को पूरे देश में लागू कराया जायेगा। केन्द्रीय श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्वी राज्यों के श्रम मंत्रियों, श्रम सचिवों एवं अधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मजीठिया वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के संबन्ध में उच्चतम न्यायालय का भी आदेश आ चुका है एवं अब तो उसे न लागू करने वाले संस्थानों के खिलाफ न्यायालय में अवमानना का वाद भी लंबित है। उन्होंने कहा कि अवमानना के इस वाद में सभी राज्य सरकारों एवं केन्द्र सरकार को न्यायालय के समक्ष वेतन आयोग की रिपोर्ट के लागू होने के संबन्ध में हलफनामा दाखिल करना है। आज के सम्मेलन में राज्यों को इसकी जांच कर अपने यहां रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मजीठिया वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू कराने के लिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों को उन्होंने चिट्ठी लिखी है। इतना ही नहीं नियोक्ता मीडिया संस्थानों, कर्मचारी यूनियनों तथा सरकार की एक त्रिपक्षीय बैठक बुलाने की भी तैयारी केन्द्र सरकार कर रही है जिससे वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह लागू कराने के लिए शीघ्र आम सहमति बनायी जा सके।

मोदी ने कहा- विकास के लिए एफडीआई जरूरी, बिल्डर नहीं करेंगे शहरी विकास


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शहरों में सभी के लिए घर और 100 स्मार्ट शहरों समेत 600 शहरों के विकास के लिए तीन महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों की शुरूआत करते हुए शहरी बुनियादी संरचना में अधिक से अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की और इसमें निजी क्षेत्र की सहभागिता की वकालत की। मोदी ने कहा कि सरकार मकान खरीदने वालों के हितों का संरक्षण एक विधेयक के माध्यम से करेगी जो संसद में है। उन्होंने कहा कि निजी प्रोपर्टी डेवलपर्स को यह फैसला करने का हक नहीं होना चाहिए कि शहर का विकास कैसे हो। यह फैसला स्थानीय निवासियों और शहर प्रशासन के अधिकारियों को लेने का हक होना चाहिए।

वह राजधानी में स्मार्ट शहर मिशन, कायाकल्प और शहरी बदलाव के लिए अटल मिशन (अमृत) और सभी के लिए आवास (शहरी) योजनाओं की शुरूआत के मौके पर संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा कि ये पहल आदर्श बदलाव के लिए है और विश्वस्तरीय शहरी क्षेत्र बनाने के लिए जनकेंद्रित दृष्टिकोण प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को उनके हाल पर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि तेजी से हो रहे शहरीकरण को अवसर के तौर पर देखना चाहिए और शहरी केंद्रों को विकास के इंजन के रूप में देखना चाहिए।

समारोह में कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कुछ नगर निगमों तथा नगर पालिकाओं के मेयर व चेयरमैन समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज पीपीपी मॉडल करीब करीब स्वीकृत हो चुका है। हम उसे कैसे बल दें। हम ज्यादा से ज्यादा शहरी बुनियादी संरचना के लिए कैसे अधिकतम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाएं। हम विश्व में जहां से भी आर्थिक संसाधनों को प्राप्त कर सकते हैं, कैसे करें, लेकिन निर्धारित अवधि में स्थिति को कैसे बदलें। प्रधानमंत्री ने कहा कि 100 स्मार्ट शहरों का निर्माण भारत सरकार नहीं करेगी। इनका निर्माण शहर के निवासी और नगरपालिकाओं के अधिकारियों की मांग के आधार पर एक प्रतिस्पर्धी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पर्धा के माध्यम से चयन किया जाएगा। केवल मानकों को पूरा करने वालों को स्पर्धा में जगह मिलेगी। दूसरी परीक्षा के बाद अंतिम चयन होगा। मोदी के मुताबिक जब किसी शहर का चयन होगा तो केंद्र और राज्य मिलकर उसे स्मार्ट शहर बनाने की दिशा में काम करेंगे। व्यापक परामर्श के बाद परिकल्पित इस कार्यक्रम में दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ तरीकों को शामिल किया जाएगा।

एक प्रस्तावित स्मार्ट शहर की झलक देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें प्रौद्योगिकी, ऊर्जा क्षमता, सक्षम परिवहन, चलते हुए काम करने और साइकिल के चलन आदि प्रावधान होंगे। अमृत कार्यक्रम के तहत 500 शहरों का पांच साल में कायाकल्प किया जाएगा वहीं सभी के लिए घर योजना में साल 2022 तक, जब देश आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा, शहरी गरीबों के लिए दो करोड़ किफायती घरों का निर्माण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत योजना के तहत सरकार का उद्देश्य शहरों को खुद उनके भविष्य के विकास की योजना तैयार करने का अवसर देना है। उन्होंने कहा कि शहरों में रहने वाली या अपनी आजीविका के लिए शहरों पर निर्भर रहने वाली भारत की 40 फीसदी आबादी के लिए जीवन में बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करना यहां समारोह में एकत्रित लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

देशभर के सर्वश्रेष्ठ तौर तरीकों को अपनाने पर जोर देते हुए मोदी ने ठोस कचरा प्रबंधन में कांग्रेस शासित कर्नाटक के प्रयासों का उदाहरण दिया और कहा कि राज्य ने इस दिशा में अच्छा काम किया है तथा अन्य राज्य भी ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने इस संबंध में हैदराबाद की कर संग्रह प्रणाली का भी उल्लेख किया जिसने बिना किसी बढ़ोतरी के मिसाल कायम की है। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में खुले में शौच के चलन को समाप्त करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों का भी उन्होंने जिक्र किया। मोदी ने कहा कि जन प्रतिनिधि और नेता अपने कार्यकाल में जो अच्छे काम करते हैं, उनके लिए उन्हें याद किया जाता है। उन्होंने शहरी नेताओं से जनता की भलाई के लिए कुछ काम करने को कहा।

उन्होंने कहा कि आप कितनी बार चुनाव जीते, आप कितनी बार गठबंधन में सत्ता में आए या आपने कितने लोगों को हराया? ये सफलता के मानदंड नहीं हैं। सफलता के मानदंड जनता के लिए किये गये आपके अच्छे काम हैं जिसने आपको चुना है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान में रचि दिखाने और काम करने के लिए लोगों और मीडिया की प्रशंसा की। उन्होंने इस बारे में जागरुकता पैदा करने में मीडिया की सकारात्मक भूमिका को भी सराहा।

Photo Gallery: वेस्ट यूपी के बड़ौत से दिल्ली के बीच डीएमयू ट्रेन का शुभारंभ

बागपतः वेस्ट यूपी के जिले के बड़ौत उपनगर से दिल्ली से बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन का शुभारंभ 25 जून को दोपहर खुद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया। इस अवसर पर बागपत के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे।