Thursday 30 June 2016

Priyanka Chopra's Hot photo shoot for Maxim India












मेरठ में बोले अमित शाह, यूपी में साढ़े तीन मुख्यमंत्रियों का शासन

कहा, सपा के सत्ता में रहते नहीं हो सकात उत्तर प्रदेश का विकास
मेरठ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने और प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति काफी खराब होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रदेश ने देश को सरकार और प्रधानमंत्री दोनों दिया है और इसलिए यह भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है कि उत्तरप्रदेश देश का नंबर एक राज्य बने लेकिन प्रदेश में सपा के सत्ता में रहते यह संभव नहीं है। शाह ने पार्टी के पश्चिम क्षेत्र बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव सरकार को जड़ से उखाड़ फेेंकने और भाजपा की पूर्ण बहुमत की एक लोकप्रिय एवं विकासोन्मुखी सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश ने देश को सरकार तो दिया ही है, प्रधानमंत्री भी दिया है और इसलिए यह भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है कि उत्तरप्रदेश देश का नंबर एक राज्य बने लेकिन प्रदेश में सपा सरकार के रहते यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में एक मुख्यमंत्री होता है लेकिन उत्तर प्रदेश में साढ़े तीन मुख्यमंत्री हैं और जिस प्रदेश में साढ़े तीन मुख्यमंत्री हो, वह प्रदेश कभी विकास नहीं कर सकता।


भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में संलिप्त सरकार है। केंद्र द्वारा प्रदेश के विकास के लिए दिया गया लाखों-करोड़ों रुपया भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा लेकिन जनता तक नहीं पहुंच पायेगा। उत्तरप्रदेश में देश का भविष्य बदल सकने का दम होने को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि इस डर से कि कहीं मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई लोक-कल्याणकारी योजनाओं का यश भाजपा को न मिल जाए, प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार इन योजनाओं को नीचे तक पहुंचने ही नहीं देती। 
 

शाह ने कहा कि मथुरा कांड से उत्तरप्रदेश का नाम खराब हुआ है । कैराना से पलायन के लिए राज्य की अखिलेश सरकार जिम्मेदार है, कैराना की घटना को हम हलके में नहीं ले सकते। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता यह पूरी तरह से समझ गई है कि जब-जब समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश में सत्ता में आती है, तब-तब राज्य में गुंडागर्दी बढ जाती है और कानून और व्यवस्था की स्थिति चरमरा जाती है। उन्होंने सवाल किया कि जहां कानून-व्यवस्था ठीक नहीं रहती, वहां विकास कैसे हो सकता है, उद्योग कैसे लग सकते। शाह ने कहा कि यदि उत्तरप्रदेश में भाजपा सत्ता में आती है तो हम गन्ना किसानों के बकाये को जीरो करने का प्रयास करेंगे, हमने ऐसा करके दिखाया है। उन्होंने आह्वान किया कि इस बार उत्तरप्रदेश से सपा और बसपा-दोनों को निकालकर भाजपा को सत्ता में लाना है और प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाना है।

शाह ने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार पूरे दस वर्षो तक सपा और बसपा के समर्थन से चली और वह सरकार वस्तुत: सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर चुनाव जीतती है तो बूथ के कार्यकर्ताओं के भरोसे चुनाव जीतती है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां एक अदना सा बूथ अध्यक्ष भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस में कोई बूथ प्रमुख, राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है ? यदि वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना है तो गांधी परिवार में जन्मलेना पड़ेगा। शाह ने कहा कि भाजपा ने देश को एक निर्णायक सरकार देने का काम किया है। हमने देश को एक ऐसी सरकार दी है जिस पर इन दो वर्षो में भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं है। सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल व बागपत सांसद सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे।

Tuesday 28 June 2016

Full Report: विधायक कपिल देव स्टिंग में फंसे, कैरियर खतरे में पड़ा

भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मामले को ठंडा करने की कमान संभाली
अमित शाह ने संगठन से पूरी जानकारी मांगी, तह तक जाने की कवायद शुरू 
कपिल कुछ दिन पहले ही उपचुनाव में विधायक बने हैं। 
मुजफ्फरनगरः ‘आज तक’ चैनल के स्टिंग आपरेशन में दंगा कराने के लिए पैसा मांगते दिखने वाले सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल के लिए इस प्रकरण ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। जानकारी के मुताबिक इस स्टिंग का वीडियो व्हाट्स अप पर वायरल हो चुका है और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस पर संज्ञान लिया है। मामले के लिए पार्टी ने अपनी ओर से प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और पूरे प्रकरण में केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर संजीव बालियान से भी हाईकमान ने पूछताछ की है। संजीव बालियान ने ही कुछ महीने पहले हुए उपचुनाव में कपिल को टिकट दिलवाया था और जी जान से चुनाव लड़वाया था। 

हालांकि कपिल ने अभी इसे फर्जी बताया है और इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है लेकिन पार्टी इससे संतुष्ट नहीं है। मामले की वीडियो मंगाई जा रही है और उसकी फोरेंसिक जांच कराने की बात कही जा रही है। बहरहाल सच्चाई कुछ भी हो लेकिन अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए कपिल देव की फिर से टिकट की दावेदारी के लिए ये प्रकरण बड़ा आघात माना जा रहा है। इससे पहले कपिल देव जब नगर पालिका चेयरमैन रहे थे तो उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार की बात उठी थी। कपिल की छवि पहले भी विवादित रही है। माना जा रहा है कि अगले साल उनका टिकट कट सकता है।

बता दें, चैनल के स्टिंग में कपिल देव अग्रवाल को एक विवादित फिल्म ‘शोरगुल’ की रिलीज के दौरान हंगामा करने की एवज में पांच लाख रुपये की सौदेबाजी करते दिखाया गया है। ये फिल्म मुजफ्फरनगर के दंगे से जुड़ी है और माना जा रहा है कि इसमें हिंदूवादी नेताओं की छवि को काफी खराब तरीके से दिखाया है। भाजपा के एक अन्य विधायक संगीत सोम ने तो इसकी रिलीज रोकने की मांग भी की है। माना जा रहा है कि ये सब फिल्म की पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है। स्टिंग आपरेशन ‘आपरेशन दंगाबाज’ में मुंजफ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, हरिद्वार में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज मौहम्मद इरफान तथा हिन्दू संगठन से जुडे परमिन्दर आर्या शामिल है। स्टिंग में न्यूज चैनल के एक पत्रकार ने एक फिल्म के प्रदर्शन के दौरान हंगामा करने के लिए विधायक कपिल देव अग्रवाल के साथ सौदेबाजी की है। स्टिंग में दिखाया गया कि विधायक कपिल देव अग्रवाल ने फिल्म के प्रदर्शन के दौरान हंगामा करने, परदे आदि फाडने तथा फिल्म का प्रदर्शन बंद करने की मांग उठाने के लिये 5 लाख रुपये की मांग की। विधायक ने हंगामा करने के लिये 50-60 लडकां को लाने की बात कही। नोएडा स्थित एक हिन्दू संगठन के मुखिया ने भी फिल्म के प्रदर्शन के दौरान हंगामा करने की एवज में एक लाख रुपये की सौदेबाजी की। हरिद्वार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज मौहम्मद इरफान ने फिल्म के प्रदर्शन के दौरान 50-60 लडकों द्वारा हंगामा करने की एवज में पांच से छह लाख रुपये की मांग रखी। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि स्टिंग में चैनल ने कुछ ओर लोगों से भी बात की या नहीं। न ही अभी स्टिंग का पूरा सच सामने आया है, लेकिन यह स्टिंग सामने आने के बाद आने वाले दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का राजनीतिक माहौल गरमा सकता है।
कपिल देव ने इस पूरे प्रकरण पर कहा है कि ये क्लिप मनघड़ंत तरीके से बनाई गई है और हो सकता है कि बात किसी अन्य प्रकरण पर हो रही हो और इसे यहां इस्तेमाल कर लिया गया। बहरहाल मामला तूल पकड़ रहा है। भाजपा का जिला संगठन इस मामले पर चुप है और माना जा रहा है कि मामले को ठंडा करने के लिए कमान खुद भाजपा सांसद संजीव बालियान ने संभाल ली है। 

दैनिक जागरण ने स्टिंग की न्यूज को प्रमुखता से छापा है। 


अमर उजाला 

दैनिक जागरण 

दैनिक हिंदुस्तान 



Monday 27 June 2016

सैफ अस्पताल में, करीना मिलने पहुंची

मुंबईः सैफ अली खान हाल ही में एक शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उनकी यहां के एक अस्पताल में सर्जरी भी हुई। उनका हाल चाल पूछने के लिए करीना कपूर भी पहुंची।








Jwala-Ashwini pair eyes Canada title ahead of Rio Games

Calgary (Canada): Rio-bound Indian women's
doubles pair of Jwala Gutta and Ashwini Ponnappa will look to
boost their confidence ahead of the Olympic Games when they
start their title defence at the USD 55,000 Canada Open
badminton tournament, starting here tomorrow.
2010 Commonwealth Games gold medallists, Jwala and
Ashwini didn't have the best results in the run up to the Rio
Olympics and the duo will look to put their best foot forward
when they take the court here with just a little more than a
month to go for the Games.


Jwala and Ashwini had helped India win a second bronze in
Uber Cup in May and also reached the quarterfinals of the
China Masters in April and New Zealand Open in March, beside a
semifinal finish at the Syed Modi Grand Prix Gold in January.
The World No. 16 pair have got a bye in the opening round
here and will clash straight in the quarterfinals.

Another Rio-bound pair -- Manu Attri and B Sumeeth Reddy
-- too will look to sharpen their skills ahead of the Games
when they start their campaign against local combo of Timothy
Chiu and Jason Anthony Ho-Shue in men's doubles on Wednesday.
Among other Indians in the fray, Ajay Jayaram, HS Prannoy,
Sai Praneeth and RMV Gurusaidutt look to lay claim to the
crown in men's singles. It has been a difficult season for all
of them plagued by injuries and bad form.
"It has been tough last few months with injuries. I had
injured my left foot last year and then I suffered an injury
at right foot. I played a couple of matches in public sector.
But I have no targets in this event," Prannoy told.
There will also be some young shuttlers such as Harsheel
Dani and Pratul Joshi.

In women's singles, Tanvi Lad and Ruthvika Shivani will
carry India's charge in the absence of Saina Nehwal and PV
Sindhu, taking on Denmark's Julie Finne-Ipsen and Kyleigh O'
Donoghue of Canada, respectively.
Among others, Pranaav Jerry Chopra and Akshay Dewalkar
will also count their chances in the men's doubles event,
while N Sikki Reddy, Jakkampudi Meghana and Poorvisha Ram will
also participate in the tournament.