Monday 31 August 2015

Sunny Leone at her hottest best in CB photos




अमिताभ बच्चन सिखाएंगे 'अच्छी हिन्दी’ बोलना

नई दिल्ली: आम तौर से फिल्मी हस्तियों से परहेज करने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन में इस बार मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को ना सिर्फ बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है बल्कि उन्हें 'आओ अच्छी हिन्दी बोलें’ विषय पर व्याख्यान देना है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ये जानकारी संवाददाताओं को दी । दस से बारह सितंबर तक भोपाल में आयोजित दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा, फिल्मों में जो हिन्दी बोली जाती है, उनमें अमिताभ बच्चन सबसे शुद्ध हिन्दी बोलते हैं । सुषमा ने बताया कि इस सम्मेलन का समापन सत्र अमिताभ का 'आओ अच्छी हिन्दी बोलें’ नामक सत्र रहेगा । वह इस विषय पर व्याख्यान देंगे । उनसे सवाल किया गया था कि विश्व हिन्दी सम्मेलन में अमिताभ की क्या भूमिका है और उन्हें इसके लिए क्या कोई भुगतान किया जाएगा ।
इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि अमिताभ को अलग से कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है । केवल यात्रा, आवास और वाहन की सुविधा दी जा रही है । विश्व हिन्दी सम्मेलनों में आम तौर से फिल्मी हस्तियों को बुलाने की परंपरा नहीं रही है और फिल्म से जुडे लोगों की ये शिकायत भी रही है कि हिन्दी के प्रचार प्रसार में हिन्दी फिल्मों का बहुत बडा योगदान है लेकिन ऐसे सम्मेलनों में उनकी अनदेखी की जाती है । पिछला विश्व हिन्दी सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित किया गया था और उसमें भी किसी फिल्मी हस्ती को नहीं बुलाने को लेकर किये गये सवाल पर सरकार ने कहा था कि फिल्मी हस्तियों के आने से सारा आकर्षण वे ही ले जाएंगे और हिन्दी भाषा साहित्य पर गंभीर चर्चा फीकी पड सकती है ।
सुषमा ने कहा कि इस बार विश्व हिंदी सम्मेलन के महाकुंभ के दसवें पड़ाव को व्यापकता प्रदान करते हुए और इसकी परिधि का विस्तार करते हुए मुख्य विषय हिंदी जगत : विस्तार एवं संभावनाऐें के साथ बारह विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा जिसके भविष्य में दूरगामी एवं सार्थक परिणाम निकलकर सामने आएंगे। सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर 28 सत्र होंगे और चार सत्र समानान्तर चलेंगे । सम्मेलन में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी में हिंदी, विधि एवं न्याय क्षेत्र में हिंदी और भारतीय भाषाएं बाल साहित्य में हिंदी, हिंदी पत्रकारिता और संचार माध्यमों में भाषा की शुद्धता, गिरमिटिया (जहां अधिकांश आबादी हिन्दी बोलती है) देशों में हिंदी, विदेशों में हिंदी शिक्षण - समस्याएं और समाधान, विदेशियों के लिए भारत में हिंदी अध्ययन की सुविधा, देश और विदेश में प्रकाशन: समस्याएं एवं समाधान जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन स्थल पर दो विशेष प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी । प्रदर्शनी में भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा का महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, आगरा का केन्द्रीय हिंदी संस्थान, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, इंदौर का वेबदुनिया, भारतकोश, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, गूगल और सीडैक जैसी संस्थाएं हिस्सा ले रही हैं । इस प्रदर्शनी में हिंदी के विस्तार और विकास यात्रा एवं भविष्य की संभावनाओं को डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा । विदेश मंत्री ने बताया कि सम्मेलन के दौरान डाक तार विभाग द्वारा जारी विशेष डाक टिकट का लोकार्पण भी किया जाएगा। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा 12 सितंबर को एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
अमिताभ बच्चन ने अभद्र एसएमएस को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई 
मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने उन अभद्र, अश्लील एसएमएस के बारे में अब पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है जो उन्हें पिछले एक वर्ष से भेजे जा रहे हैं। इससे पहले बच्चन ने आज घोषणा की थी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।  72 वर्षीय अभिनेता ने जुहू पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को संबोधित अपने पत्र में पुलिस से मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है, कुछ समय से मुझे मेरे निजी फोन पर अभद्र, गंदे और अश्लील एसएमएस मिल रहे हैं। मैं इसके साथ अपने मोबाइल फोन स्क्रीन की कुछ फोटोकॉपी संलग्न कर रहा हूं जिसके बारे में मैं बात कर रहा हूं। बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ''ठीक है, मामला पेचीदा हो गया है। पिछले एक वर्ष से वास्तव में कई गंदे एसएमएस मिल रहे हैं उन सभी को पुलिस को सौंप दिया है। इससे पहले बच्चन ने घोषणा की थी कि उनका ट्विटर अकाउंड हैक हो गया है। ट्विटर पर उनके 44 हजार से अधिक फालोवर्स हैं। 'पीकू’ फिल्म में अभिनय कर चुके अभिनेता बच्चन ने आरोप लगाया कि किसी हैकर ने उनके सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर उन्हें फॉलो करने वालों की सू़ची में कुछ अश्लील साइटों को भी डाल दिया है। परेशान अमिताभ ने इस पर ट्वीट किया, मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कुछ लोगों ने मुझे फॉलो करने वाले लोगों की सू़ची में कुछ अश्लील साइटें भी डाल दी हैं। जिसने भी यह किया है, मैं उसे बता देना चाहता हूं कि मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है। सोशल मीडिया प्रेमी 'बिग बी’ अपने प्रशंसकों से जुडऩे के लिए ट्विटर, फेसबुक और ब्लॉग का इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिये अपने से जुड़ी हर जानकारी उन्हें मुहैया करवाते हैं।

श्रीलंका का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, भारत ने कसा शिकंजा

कोलंबो: पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से श्रीलंका के सामने बड़ा लक्ष्य रखने वाले भारत ने आज यहां शुरू में ही तीन विकेट निकालकर तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच पर शिकंजा कसने के साथ श्रीलंकाई सरजमीं पर 22 साल बाद पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाये और इस तरह से श्रीलंका के सामने जीत के लिये 386 रन का लक्ष्य रखा जिसने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 67 रन बनाये थे। श्रीलंका अब भी लक्ष्य से 319 रन पीछे है जबकि भारत को श्रृंखला जीतने के लिये कल आखिरी दिन सात विकेट निकालने होंगे। भारत ने श्रीलंकाई धरती पर आखिरी बार 1993 में टेस्ट श्रृंखला जीती थी। वर्तमान श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर चल रही है।
भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का श्रेय निचले मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों को जाता है। बाद में तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया। भारत ने अपने चोटी के चार बल्लेबाज 64 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ( 50), स्टुअर्ट बिन्नी (49), नमन ओझा (35), अमित मिश्रा (39) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने श्रीलंका को निराश किया। धम्मिका प्रसाद और नुवान प्रदीप दोनों ने चार . चार विकेट लिये।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने फिर से श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा। उन्होंने आफ स्टंप के बाहर की लाइन पर गेंदबाजी की जिसका उन्हें फायदा मिला। उपुल थरंगा (0), दिमुथ करूणारत्ने (0) और दिनेश चांदीमल (18) पवेलियन में हैं। स्टंप उखडऩे के समय सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा 24 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 22 रन पर खेल रहे थे। इशांत शर्मा ने अब तक 14 रन देकर दो जबकि उमेश यादव ने 32 रन देकर एक विकेट लिया है।
इशांत ने अपने पहले ओवर में ही थरंगा को पवेलियन की राह दिखा दी थी। इस ओवर की आखिरी गेंद बायें हाथ के बल्लेबाज के बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर ओझा के दस्तानों में समा गयी। इससे पहली वाली गेंद भी बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गयी थी। नये बल्लेबाज करूणारत्ने ने यादव की आफ स्टंप के करीब से गुजरती गेंद पर ओझा को कैच का अभ्यास कराया। इससे स्कोर दो विकेट पर दो रन हो गया।
श्रीलंका का चांदीमल को उपरी क्रम में भेजने का फैसला फिर से गलत साबित हुआ जिन्होंने गाले में पहले टेस्ट मैच में छठे नंबर पर खेलते हुए नाबाद 162 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। इशांत अपने पूरे जोश में थे। उनकी आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलना मुश्किल था। चांदीमल उनकी ऐसी ही गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे। तीसरी स्लिप में खड़े के एल राहुल के हाथ से गेंद छिटक गयी लेकिन दूसरी स्लिप में मुस्तैद विराट कोहली ने उसे कैच कर दिया। इशांत ने इसके बाद जोशीला जश्न मनाया।
स्कोर जब तीन विकेट पर 21 रन था तब मैथ्यूज और सिल्वा ने संभलकर बल्लेबाजी की और टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। भारतीय तेज गेंदबाज सुबह की परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे लेकिन उन्हें मौसम साफ रहने के लिये भी दुआ करनी होगी क्योंकि कल बारिश की भविष्यवाणी की गयी है। भारत ने सुबह तीन विकेट पर 21 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और इसके बाद कुछ उपयोगी साझेदारियों से उसने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनायी। रोहित और कोहली ने सुबह सहजता से बल्लेबाजी की। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 57 रन जोड़े। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कोहली को लगातार आफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करके ललचाने की कोशिश की। भारतीय कप्तान आखिर में उनके झांसे में आ गये और नुवान प्रदीप की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे।
नये बल्लेबाज बिन्नी ने तेजी से रन बनाने को तरजीह दी। रोहित ने उनके साथ भी 50 रन की साझेदारी की। इन दोनों ने गेंद को नियमित रूप से सीमा रेखा के पार भेजा। रोहित ने हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद लंच से ठीक पहले अपना विकेट इनाम में दिया। प्रसाद की गेंद पर उनका पुल मिडविकेट पर कैच कर लिया गया।
लंच के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 132 रन था। बिन्नी और ओझा ने इसके बाद छठे विकेट के लिये 42 रन जबकि मिश्रा और अश्विन ने आठवें विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी करके श्रीलंका की परेशान बढ़ा दी। बिन्नी जब 25 रन पर थे तब कुशाल परेरा ने रंगना हेराथ की गेंद पर उन्हें स्टंप आउट करने का आसान मौका गंवाया। वह तेजी से अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन केवल एक रन से अपना दूसरा पचासा पूरा नहीं कर पाये। प्रसाद की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में थरंगा के हाथों में चली गयी।
प्रसाद को अगले ओवर में मिश्रा का विकेट भी मिल जाता लेकिन सब्सिट्यूट क्षेत्ररक्षक मुबारक ने उनका कैच छोड़ दिया। ओझा ने इसके बाद हेराथ की गेंद पर बड़ा शाट खेलने के प्रयास में कैच थमाया। अश्विन और मिश्रा ने शुरू में थोड़ा सतर्कता बरती लेकिन बाद में उन्होंने भी खुलकर बल्लेबाजी की। मिश्रा चाय के विश्राम से ठीक पहले तेजी से रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। भारत ने चाय के विश्राम के बाद भी पारी समाप्त घोषित नहीं की। अश्विन ने तेजी से रन बनाकर अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। वह प्रसाद की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

स्कोर

भारत पहली पारी 312
श्रीलंका पहली पारी 201
भारत दूसरी पारी:
चेतेश्वर पुजारा बो प्रसाद 00
लोकेश राहुल बो प्रदीप 02
अंजिक्य रहाणे पगबाधा बो प्रदीप 04 
विराट कोहली का थरंगा बो प्रदीप 21
रोहित शर्मा का प्रदीप बो प्रसाद 50
स्टुअर्ट बिन्नी का थरंगा बो प्रसाद 49
नमन ओझा का करूणारत्ने बो हेराथ 35
अमित मिश्रा रन आउट 39
रविचंद्रन अश्विन का परेरा बो प्रसाद 58
उमेश यादव का हेराथ बो प्रदीप 04
इशांत शर्मा नाबाद 02
अतिरिक्त 10
कुल : 76 ओवर में, सभी आउट 274
विकेट पतन : 1-0, 2-2, 3-7, 4-64, 5-118, 6-160, 7-179, 8-234, 9-269
गेंदबाजी
धम्मिका प्रसाद 19-3-69-4
नुवान प्रदीप 17-2-62-4
रंगना हेराथ 22-0-89-1
एंजेलो मैथ्यूज 6-3-11-0
तारिंदु कौशल 12-2-41-0
श्रीलंका दूसरी पारी: उपुल थरंगा का ओझा बो इशांत 00
कौशल सिल्वा खेल रहे हैं 24
दिमुथ करूणारत्ने का ओझा बो यादव 00
दिनेश चांदीमल को कोहली बो इशांत 18
एंजेलो मैथ्यूज खेल रहे हैं 22
अतिरिक्त 03
कुल : 18 . 1 ओवर में, तीन विकेट पर : 67
विकेट पतन : 1-1, 2-2, 3-21
गेंदबाजी
इशांत 7-2-14-2
यादव 5-1-32-1
बिन्नी 4-1-13-0
मिश्रा 2-0-2-0
अश्विन 0.1-0-4-0






Jalwa, Fashion ka Jalwa: Lakme Fashion Week, Mumbai 2015













Sunday 30 August 2015

शीना मर्डर केसः फिर उन्हीं जंगलों में ले गई पुलिस इंद्राणी, संजीव व श्याम राय को

मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड में सबूत जुटाने के लिए अपराध की कडिय़ां जोडऩे के इरादे से मुंबई पुलिस इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना और उसके चालक श्याम राय को आज रायगढ़ के जंगलों में ले गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी संजीव खन्ना को खार पुलिस थाने लाया गया और बाद में उन्हें चालक के साथ पेन तहसील में जंगल में ले जाया गया। कल यहां लगातार पूछताछ के दौरान, इंद्राणी और संजीव ने अपराध के लिए एक दूसरे पर दोष मढ़ा था। इंद्राणी के बेटे और शीना के भाई मिखाइल बोरा से कल बांद्रा के एक होटल में पूछताछ की गई थी। पुलिस मिखाइल के इस दावे की भी जांच कर रही है कि इंद्राणी और संजीव की 24 अप्रैल, 2012 को शीना से मुलाकात करने और उसे अपने साथ ले जाने से कुछ घंटे पहले इंद्राणी ने मिखाइल को भी कथित तौर पर नशीला पदार्थ दिया था। मिखाइल का कहना है कि जब तक वह लोग वापस आते, वह वहां से भाग निकला। शीना की इसी दिन कथित हत्या की गई थी।

एक दूसरे पर आरोप लगा रहे खन्ना और इंद्राणी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंद्राणी, उनके चालक श्याम राय और खन्ना से कल खार पुलिस थाने में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने एक दूसरे पर आरोप मढ़ा। पुलिस ने कहा कि खन्ना और इंद्राणी ने पूछताछ के दौरान स्पष्ट जवाब नहीं दिये। कत्ल में इंद्राणी का साथ देने वाले संजीव खन्ना (दूसरा पति) ने पूछताछ के दौरान इंद्राणी की कई बातों से नाइत्तफाकी जताई जबकि इंद्राणी का कहना है कि वह खुद को बचाने के लिए ऐसा कह रहा है नहीं तो वह उसके साथ था। बता दें, संजीव की बेटी विधि को ही इंद्राणी व पीटर मुखर्जी ने अपनी बेटी बनाया था। जबकि शीना व मिखाइल को रास्ते से हटाकर वह विधि को अपनी वारिस बनाना चाहती थी और इसलिए संजीव उसका साथ दे रहा था।  इंद्राणी और मिखाइल बोरा के बालों और खून के नमूनों को भी एकत्र कर फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया है। समझा जाता है कि इसकी रिपोर्ट तीन या चार दिन में आ जाएगी। पुलिस इससे ये जानने की कोशिश कर रही है कि मिखाइल सचमुच इंद्राणी का ही बेटा है या नहीं? 

कंकाल बन चुका था शीना का शव

रायगढ़ जिले के एक ग्रामीण अधिकारी ने आज कहा कि उसने जब 2012 में शीना बोरा का शव देखा था, उस समय वह केवल कंकाल था और उसमें कोई मांस नहीं था। इसी अधिकारी ने मुम्बई पुलिस दल को उस स्थान को खोजने में मदद की थी जहां कथित तौर पर शीना बोरा को कथित तौर पर दफनाया गया था। हेतेवने गांव के 'पुलिस पाटिल’ गणेश धेने ने कहा कि वह पूरा कंकाल था। कोई मांस नहीं था। स्थानीय सरकारी चिकित्सक उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गए जिसके बाद उसे दफना दिया गया। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कंकाल अवशेष को कैसे देखा, धेने ने कहा कि मैं आम एकत्रित करने के लिए गया था। अवशेष किसी सूटकेस में नहीं था। आसपास का इलाका जला हुआ था। यह पूछे जाने पर कि क्या क्षेत्र इसलिए जला था क्योंकि शव पर पेट्रोल छिड़का गया था, धेने ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह पेट्रोल से जलाया गया था या किसी और चीज से। पुुलिस, फोरेंसिक विशेषज्ञों और ग्रामीणों ने गत शुक्रवार को कंकाल के अवशेष को तब खोदकर निकाला जब धेने ने उस स्थान की पहचान की जहां शीना के अवशेष को तीन वर्ष पहले कथित तौर पर जंगल में डाला गया था। इससे पहले मुम्बई से पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक विशेषज्ञों का एक दल रायगढ़ जिले के पेेन तहसील स्थित गागोडे बुदरूक गांव पहुंचा और खुदाई शुक्रवार की सुबह छह बजे शुरू हुई। करीब दोपहर में जमीन में जब खुदाई कुछ फुट नीचे पहुंची तो दल को कंकाल का एक हिस्सा बाहर निकला दिखा। बंबई ग्रामीण पुलिस कानून के तहत पुलिस पाटिल सीधे-सीधे पुलिस विभाग और तालुका मजिस्ट्रेट के अधीन होता है। गांव के क्षेत्र में अपराध होने पर वह इसकी तत्काल सूचना पुलिस थाने को देता है और अपराधी की पहचान करने में पुलिस अधिकारी की मदद करता है।

बचपन से ही शीना से नफरत करती थी इंद्राणी

शीना की बिंदास हरकतों ने दी उसकी मौत को दावत

मुंबई: जहां एक ओर शीना की हत्या की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझने की ओर बढ़ रही है वहीं मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के अतीत की कहानी और भी उलझती जा रही है। एक सिरे पकडऩे पर दूसरा सिरा कहीं और पहुंच जा रहा है। पर इतना तो तय हो गया है कि मृतका शीना बोरा अपनी मां की हेट लिस्ट में शामिल थी। शीना उसे और मिखाइल को अपना काला अतीत मानती थी जबकि संजीव खन्ना से पैदा हुई उसकी दूसरी बेटी विधि उसकी आंख का तारा थी। यही वजह है कि जब उसे लगा कि राहुल मुखर्जी और शीना (24) का रिश्ता उसके अरमानों व विधि के हक पर पानी फेर सकता है तो उसने उसे रास्ते से हटा दिया।
इंद्राणी ने शीना और मिखाइल को किन हालात में पैदा किया ये अभी सामने आना बाकी है लेकिन पुलिस की पूछताछ में ये तय हो गया है कि दोनों बहन-भाई इंद्राणी के उस अतीत का हिस्सा थे जो उसे बार-बार उसकी सपनों की दुनिया से बाहर खींच ले जाता था। मिखाइल को उसने मानसिक रूप से विक्षिप्त साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वह उससे बात भी बहुत कम करती थी। उसे मजबूरी में वह पैसा भी इसलिए दे रही थी क्योंकि वह उसके बूढ़े मां-बाप का ख्याल रख रहा था। इसी वजह से मिखाइल नशे का भी आदि हो गया था। काम उसके पास था नहीं और बैठे-बैठे ही पैसा मिलता रहता था। इसी वजह से इंद्राणी उससे ज्यादा बात भी नहीं करती थी। 
शीना से इंद्राणी को ज्यादा मोह नहीं था लेकिन वह एक तेज तर्रार लड़की थी और इंद्राणी को लगता था कि अगर उसने उसकी मर्जी के खिलाफ कुछ भी किया तो वह उसका सारा खेल बिगाड़ देगी। ये यकीन दिलाने के लिए कि वह उसकी मां है और उससे प्यार करती है उसने शीना को मुंबई बुला लिया था। उसकी पढ़ाई का भी ख्याल रखा और तुरंत ही उसकी नौकरी भी लगवा दी। इंद्राणी ने ख्वाब में सोचा भी नहीं था कि शीना को मुंबई बुलाना उसके लिए इतना घातक साबित होगा।
शीना मुंबई आ गई तो उसे मजबूरी में पीटर मुखर्जी व उनके परिवार से भी परिचित कराना इंद्राणी की मजबूरी बन गया। उसने शीना को पूरी तरह से तैयार कर लिया था कि वह खुद को उसकी छोटी बहन बताएगी। शीना ने ऐसा ही किया भी। गड़बड़ वहां से शुरू हुई जब शीना मुखर्जी परिवार के करीब आने लगी और पीटर के बेटे राहुल मुखर्जी को दिल दे बैठी। हैंडसम राहुल को देखते ही शीना फिदा हो गई। वह भूल गई कि उसका व इंद्राणी का क्या रिश्ता है और सामाजिक लिहाज से उसका व राहुल का रिश्ता स्वीकार्य नहीं होगा। इस सबसे बेखबर शीना प्यार के अंधे रास्ते पर दौड़ती चली गई और उस हद तक पहुंच गई जहां से लौट पाना संभव नहीं था। शीना जब देहरादून राहुल के परिजनों से मिलने के लिए गई तो अपने साथ अपने जरूरी कागजात व पासपोर्ट आदि भी ले गई थी। शायद दोनों का इरादा शादी करके देश से बाहर कहीं जाने का था। ये बात ऐसे साबित हुई कि पुलिस को शीना का पासपोर्ट दून से ही मिला। पुलिस को आशंका है कि शीना गर्भवती हो गई और जब उसने ये बात इंद्राणी को बताई तो उसके सामने शीना को मिटा देने के अलावा कोई चारा नहीं था। जब शीना ने पीटर के सामने अपने रिश्ते का सच जाहिर किया और पीटर ने इसकी पुष्टि करने के लिए इंद्राणी से जिक्र किया तो इंद्राणी के सामने उसे खत्म करने के अलावा कोई और चारा शेष नहीं बचा था।

भारत को 132 रन की बढ़त, गेंदबाजों ने श्रीलंका की वापसी कराई

रोमांचक दौर में पहुंचा तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच
कोलंबो: इशांत शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहली पारी में 111 रन की महत्वपूर्ण बढ़त जरूर हासिल की लेकिन बाद में गेंदबाजों ने श्रीलंका को वापसी दिलाते हुए तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में मेहमान टीम का स्कोर 21 रन पर तीन विकेट कर दिया।
लगातार तीसरे दिन बारिश के खलल के कारण जब दिन का खेल जल्दी समाप्त घोषित किया गया तब रोहित शर्मा 14 जबकि कप्तान विराट कोहली एक रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की कुल बढ़त 132 रन की हो गई है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं जिससे कल मैच का चौथा दिन काफी रोमांचक बनने की संभावना है जिसमें दोनों टीमें मैच पर शिकंजा कसने के इरादे से उतरेंगी।

सिंहलीज क्लब मैदान पर तीसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा जिसमें 65 . 1 ओवर के खेल में सिर्फ 242 रन बने जबकि 15 विकेट गिरे। भारत ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 145) के नाबाद शतक की मदद से 312 रन बनाने के बाद इशांत शर्मा (54 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 201 रन पर समेटकर 111 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। स्टुअर्ट बिन्नी (24 रन पर दो विकेट) और अमित मिश्रा (25 रन पर दो विकेट) ने भी इशांत का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में भारत की शुरूआत भी बेहद खराब रही। टीम ने दूसरी गेंद पर ही पुजारा को विकेट गंवा दिया जो पहली पारी में सलामी बल्लेबाजी के रूप में उतरकर पारी के अंत पर नाबाद लौटने वाले दुनिया के 45वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बने थे। उन्हें धम्मिका प्रसाद ने बोल्ड किया। नुवान प्रदीप ने चौथे ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को भी बोल्ड कर दिया जिन्होंने पहली पारी की तरह इस बार भी मूव होती गेंद को खाली छोड़कर अपना विकेट गंवाया। प्रदीप ने अपने अगले ओवर में अजिंक्य रहाणे को भी पगबाधा आउट करके भारत का स्कोर सात रन पर तीन विकेट किया। कोहली और रोहित ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जल्द ही बारिश आ गई जिससे दिन का खेल समाप्त घोषित करना पड़ा।

इससे पहले भारतीय टीम आज सुबह पहली पारी में आठ विकेट पर 292 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 20 रन जोड़कर अपने बाकी दो विकेट भी गंवा दिए। रंगना हेराथ (84 रन पर तीन विकेट) ने इशांत शर्मा और उमेश यादव को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया। पुजारा इस तरह पारी की शुरूआत करते हुए नाबाद वापस लौटे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर (पाकिस्तान के खिलाफ 1983 में फैसलाबाद में), वीरेंद्र सहवाग (श्रीलंका के खिलाफ 2008 में गाले में) और राहुल द्रविड़ (इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में द ओवल में) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। पुजारा ने 289 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके जड़े। श्रीलंका की ओर से धम्मिका प्रसाद ने 100 रन देकर चार विकेट चटकाए।
तेज गेंदबाजों को पिच काफी रास आ रही है और इशांत की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को शुरूआत में ही संकट में डालकर उसका स्कोर छह विकेट पर 47 रन कर दिया था लेकिन पदार्पण कर रहे विकेटकीपर कुशाल परेरा (55) और हेराथ (49) ने सातवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को संकट से उबार दिया। इशांत और उमेश यादव ने नई गेंद से मेजबान टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। इशांत को पहले ओवर में ही विकेट मिल जाता जब उपुल थरंगा के बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप की ओर गई लेकिन लोकेश राहुल ने पहली स्लिप के सामने कूदते हुए कैच टपका दिया। थरंगा ने इस समय खाता भी नहीं खोला था।

इशांत ने हालांकि पांचवें ओवर में थरंगा को पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इशांत की गेंद बल्ले का किनारा लेकर एक बार फिर स्लिप की ओर उछली लेकिन इस बार राहुल ने कोई गलती नहीं की। गेंद के नोबाल होने को लेकर थोड़ा संदेह था लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया। अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा यादव की उछाल लेती गेंद को विकेटों पर खेल बैठे। दिनेश चांदीमल (23) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने कुछ आक्रामक शाट खेले। उन्होंने 27 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके लगाए लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। इशांत ने 17वें ओवर में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच कराया जबकि बिन्नी के अगले ओवर में दिमुथ करूणारत्ने दूसरी स्लिप में राहुल को कैच दे बैठे जिससे श्रीलंका का स्कोर लंच के समय पांच विकेट पर 47 रन हो गया।
लंच के बाद दूसरी ही गेंद पर इशांत ने लाहिरू थिरिमाने को आउट करके श्रीलंका को छठा झटका दिया जबकि इसी ओवर में धम्मिका प्रसाद बाउंसर पर चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। परेरा ने इसके बाद हेराथ के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों पर अच्छा पलटवार किया और श्रीलंका को नाजुक स्थिति से उबारा। परेरा नौ रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब यादव की गेंद पर लोकेश राहुल ने स्लिप में उनका कैच टपका दिया जिसका इस बल्लेबाज ने पूरा फायदा उठाया। विराट कोहली ने 24वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन के रूप में स्पिन गेंदबाजी को आजमाया और परेरा ने उनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने हेराथ के साथ सिर्फ 15.1 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की जबकि टीम के 100 रन 29वें ओवर में पूरे हुए। बायें हाथ के बल्लेबाज परेरा ने सिर्फ 49 गेंद में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।

इशांत ने 34वें ओवर में परेरा को मिड आफ पर कोहली के हाथों कैच कराके इस साझेदारी का अंत किया। मिश्रा ने इसके बाद कौशल को पगबाधा आउट किया जिसके बाद प्रसाद दोबारा बल्लेबाजी को उतरे। परेरा ने 56 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे। चाय के बाद इशांत ने हेराथ को ओझा के हाथों कैच कराके टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। हेराथ ने 84 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। प्रसाद (27) ने इशांत पर चौके के साथ श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में मिश्रा ने उन्हें स्टंप कराकर श्रीलंका की पारी का अंत किया।

स्कोर बोर्ड
भारत पहली पारी:
लोकेश राहुल बो प्रसाद 02
चेतेश्वर पुजारा नाबाद 145
अजिंक्य रहाणे पगबाधा बो प्रदीप 08
विराट कोहली का परेरा बो मैथ्यूज 18
रोहित शर्मा का थरंगा बो प्रसाद 26
स्टुअर्ट बिन्नी पगबाधा बो प्रसाद 00
नमन ओझा का थरंगा बो कौशल 21
रविचंद्रन अश्विन का परेरा बो प्रसाद 05
अमित मिश्रा स्टं परेरा बो हेराथ 59
इशांत शर्मा बो हेराथ 06
उमेश यादव बो हेराथ 04
अतिरिक्त: 18
कुल: 100 . 1 ओवर में सभी विकेट खोकर: 312 रन
विकेट पतन: 1-2, 2-14, 3-64, 4-119, 5-119, 6-173, 7-180, 8-284, 9-298
गेंदबाजी:
प्रसाद 26-4-100-4
प्रदीप 22-6-52-1
मैथ्यूज 13-6-24-1
हेराथ 27.1-3-84-3
कौशल 12-2-45-1
श्रीलंका पहली पारी:
उपुथ थरंगा का राहुल बो इशांत 04
कौशल सिल्वा बो यादव 03
दिमुथ करूणारत्ने का राहुल बो बिन्नी 11
दिनेश चांदीमल पगबाधा बो बिन्नी 23
एंजेलो मैथ्यूज का ओझा बो इशांत 01
लाहिरू थिरिमाने का राहुल बो इशांत 00
कुशाल परेरा का कोहली बो इशांत 55
धम्मिका प्रसाद स्टं ओझा बो मिश्रा 27
रंगना हेराथ का ओझा बो इशांत 49
थारिंडु कौशल पगबाधा को मिश्रा 16
नुवान प्रदीप नाबाद 02
अतिरिक्त: 10
कुल : 52 . 2 ओवर में सभी विकेट खोकर: 201 रन
विकेट पतन: 1-11, 2-11, 3-40, 4-45, 5-47, 6-47, 7- 127, 8-156, 9-183
गेंदबाजी:
इशांत 15-2-54-5
यादव 13-2-64-1
बिन्नी 9-3-24-2
अश्विन 8-1-33-0
मिश्रा 7.2-1-25-2
भारत दूसरी पारी 
चेतेश्वर पुजारा बो प्रसाद 00
के एल राहुल बो प्रदीप 02
अजिंक्य रहाणे पगबाधा बो प्रदीप 04
विराट कोहली खेल रहे हैं 01
रोहित शर्मा खेल रहे हैं 14
अतिरिक्त 00
कुल : 8.1 ओवर में, तीन विकेट पर : 21
विकेट पतन : 1-0, 2-2, 3-7
गेंदबाजी
प्रसाद 4.1-2-8-1
प्रदीप 3-1-6-2
हेराथ 1-0-7-0

Saturday 29 August 2015

Exclusive Pics: खास लोगों ने कैसे मनाया रक्षाबंधन का त्योहार !!!!




रणबीर कपूर 


एकता कपूर 





राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय मंत्री 

सिमोना 

अभिषेक-श्वेता

राजनाथ सिंह 

किरण बेदी 


मनीष मल्होत्रा, फैशन डिजाइनर 


क्रिकेटर आर पी सिंह ने फोटो ट्वीट की 


भाग्यश्री 




अनुष्का शर्मा ने ये फोटो ट्वीट की 

रघु 

ज्वाला गुट्टा 

ऋषि व रणधीर कपूर 

सुषमा स्वराज