Saturday 8 August 2015

जेल में खाना-पीना छोड़कर क्यों रो रहे हैं संजय दत्त ?

पुणे: पुणे की येरवाडा जेल में बंद बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया है। खबरों के अनुसार, संजय अपनी बुआ के निधन के बाद से अपसेट हैं। सूत्र बताते हैं, 'पिछले दिनों सुनील दत्त की इकलौती बहन राजरानी बाली का निधन हो गया है। संजय दत्त अपनी बुआ के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली। बुआ को खोने के दुख में संजय ने खाना छोड़ दिया। उनके निधन का समाचार मिलने के बाद वे कई घंटे अपनी सेल में बने छोटे से मंदिर के सामने बैठे रहे और रोते रहे। इस दौरान उन्होंने बमुश्किल ही किसी से बात की। हालांकि संजय दत्त कई बार जेल से बाहर आ चुके हैं। अपना बर्थ डे भी मना चुके हैं लेकिन ऐसे समय पर बाहर नहीं आ पाए।
गौरतलब है कि 56 साल के हो चुके संजय को 1993 के सीरियल ब्लास्ट के तहत गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा मिली है, जिसमें से 18 महीने वे पहले ही काट चुके थे। बाकी अवधि (42 महीने) के लिए उन्हें मई 2013 में फिर से यरवदा जेल (पुणे) भेजा गया था। खबरों की मानें तो इस साल के अंत तक संजय जेल से बाहर आ जाएंगे। राजरानी बाली टीवी एक्टर निमाई बाली की मां थीं। बता दें कि निमाई को ऑडियंस नीरजा गुलेरी के शो 'चंद्रकांता' के सूर्या के रूप में जानती है। उन्होंने संजय खान के शो 'जय हनुमान' में पवन देव और बाली का किरदार भी निभाया था। इसके अलावा 'जय जय जय बजरंगबली' में वे रावण के रोल में भी नजर आ चुके हैं। निमाई की पत्नी साहिला 'आंटी नंबर 1', 'मां', 'धरम संकट', 'भाभी' और 'वीराना' जैसी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। निमाई की एक बेटी भी है, जिसका नाम उन्होंने प्रिंसेस रखा है।


No comments:

Post a Comment