Wednesday 30 September 2015

मिलिएः 80 के दशक की हिरोइन नीलम के परिवार से

गोविंदा के साथ मशहूर जोड़ी बनाने वाली नीलम ने समीर सोनी से शादी की है जो बिग बास समेत कई फिल्में (बागबान आदि) कर चुके हैं। उनकी एक बेटी है जिसकी फोटो व दोस्तों के साथ होलीडे की फोटो नीलम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर डाली हैंः-







Exclusive Pix: Lovely Riya Sen on US tour with friends



















वेस्टइंडीज का इतना बुरा हाल? बांग्लादेश भी पूर्व विश्व विजेता से आगे निकली

बांग्लादेश ने चैंपियन्स ट्राफी में जगह बनाई, वेस्टइंडीज बाहर 


दुबई: पिछले कुछ समय से उतार चढाव से गुजर रही वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड में 2017 में होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रही क्योंकि वह 30 सितंबर 2015 तक एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष आठ टीमों में जगह नहीं बना पाई। यह 1998 में इस टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद पहला अवसर जबकि कैरेबियाई देश इसका हिस्सा नहीं होंगे। दूसरी तरफ बांग्लादेश इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने का अधिकार हासिल करने में सफल रहा। वह 2006 के बाद पहली बार चैंपियन्स ट्राफी में वापसी करेगा। इंग्लैंड में एक से 18 जून 2017 में होने वाले टूर्नामेंट के लिये आज आठ टीमों की पुष्टि कर दी गयी।
आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 में जिन आठ टीमों को जगह मिली है उनमें (रैकिंग के अनुसार) आस्ट्रेलिया, मौजूदा चैंपियन भारत, 1998 का विजेता दक्षिण अफ्रीका, 2000 का चैंपियन न्यूजीलैंड, 2002 का सह चैंपियन श्रीलंका, मेजबान इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल हैं। बांग्लादेश ने आखिरी बार भारत में आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में हिस्सा लिया था। तब इसमें क्वालीफाईंग राउंड भी हुआ करता था। वह तब श्रीलंका से 37 रन से और वेस्टइंडीज से दस विकेट से हार गया था। उसने एकमात्र जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ 101 रन से दर्ज की थी।
आईसीसी वनडे विश्व कप 2015 से ही बांग्लादेश की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका से एकदिवसीय श्रृंखलाएं जीती जिससे वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंचने में सफल रही। चैंपियन्स ट्राफी 2017 में कुल 15 मैच होंगे। इसके लिये टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा तथा प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप और आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।
अब जबकि आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 के लिये टीमों की पुष्टि कर दी गयी है तब अगला महत्वपूर्ण क्वालीफिकेशन तिथि आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग होगी। इसमें 30 सितंबर 2017 तक शीर्ष आठ पर रहने वाली आठ टीमें आर्ठसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिये सीधे क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद की चार टीमों को आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर 2018 में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसमें आईसीसी क्रिकेट लीग चैंपियनिशप और आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो से आगे बढऩे वाली टीमें भी हिस्सा लेंगी।

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग
(30 सितंबर 2015)

1. आस्ट्रेलिया 127 अंक

2. भारत 115 अंक

3. दक्षिण अफ्रीका 110 अंक

4. न्यूजीलैंड 109 अंक

5. श्रीलंका 103 अंक

6. इंग्लैंड 100 अंक

7. बांग्लादेश 96 अंक

8. पाकिस्तान 90 अंक

9. वेस्टइंडीज 88 अंक

10.आयरलैंड 49 अंक

11. जिम्बाब्वे 45 अंक

12. अफगानिस्तान 41 अंक

Tuesday 29 September 2015

Box Office: कपिल की पहली फिल्म सुपर हिट, शानदार वीकेंड


कपिल शर्मा की पहली फिल्म किस किसको प्यार करूं ने हासिल की जोरदार सफलता

सोमवार को भी 4.5 करोड का बिजनेस किया। चार दिन का कुल कारोबार 33.31 करोड़ रुपये। 

28.81 करोड़ का रहा वीकेंड। किसी भी नए कलाकार की पहली फिल्म के लिए जोरदार कारोबार। 

Full Report with pics: प्रेक्टिस मैच में भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका को हराया


नई दिल्ली : मयंक अग्रवाल के 49 गेंद में 87 रन की मदद से भारत ए ने टी20 अभ्यास मैच में आज दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर उसे लंबे भारत दौरे का जीत के साथ आगाज करने से महरूम कर दिया । युवा खिलाडिय़ों से सजी भारत ए टीम ने 19 . 4 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाकर जीत दर्ज की । इससे पहले जेपी डुमिनी के 32 गेंद में 68 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाये थे ।
पालम में एयर फोर्स स्टेशन के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय पारी का आकर्षण मयंक और मनन वोहरा के बीच पहले विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी रही । मयंक ने दक्षिण अफ्रीका के नामी गेंदबाजों को बेनूर साबित करके 49 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 87 रन बनाये । वहीं लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे वोहरा ने 42 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था । धर्मशाला में दो अक्तूबर को होने वाले टी20 मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिये यह एकमात्र अभ्यास मैच था । इसमें उसका सामना भारत की ए टीम से भी नहीं था चूंकि वह बांग्लादेश ए के खिलाफ बेंगलूरू में अनधिकृत टेस्ट खेल रही है । मेजबान टीम में युवा भारतीय खिलाड़ी शामिल थे जो आईपीएल से लिस्ट ए मैचों में अ'छा प्रदर्शन करते आये हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज उन्हें काबू नहीं कर सके ।  कर्नाटक के युवा बल्लेबाज मयंक और वोहरा के अलावा संजू सैमसन ने 22 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये जबकि कप्तान मनदीप सिंह 12 रन बनाकर नाबाद रहे ।

स्कोर

दक्षिण अफ्रीका पारी :
एबी डिविलियर्स का नेगी बो कुलदीप 37
क्विंटोन डिकाक रन आउट 02
फाफ डु प्लेसिस रिटायर्ड हर्ट 42
जेपी डुमिनी नाबाद 68
डेविड मिलर बो पंड्या 10
फरहान बेहार्डियन नाबाद 17
अतिरिक्त : 13 रन
कुल योग : 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन
विकेट पतन : 1 . 3, 2 . 90, 3 . 106
गेंदबाजी :
अनुरीत 4 . 0 . 49 . 0
धवन 3 . 0 . 33 . 0
चहल 4 . 0 . 31 . 0
नेगी 3 . 0 . 26 . 0
यादव 4 . 0 . 26 . 1
पंड्या 2 . 0 . 16 . 1
भारत ए पारी :
मनन वोहरा का बेहार्डियेन बो डुमिनी 56
मयंक अग्रवाल का मिलर बो डिलांगे 87
संजू सैमसन नाबाद 31
मनदीप सिंह नाबाद 12
अतिरिक्त : सात रन
कुल योग : 19 . 4 ओवर में दो विकेट पर 193 रन
विकेट पतन : 1 . 119, 2 . 171
गेंदबाजी :
एबोट 4 . 0 . 43 . 0
रबाडा 3 . 0 . 33 . 0
मौरिस 3 . 0 . 20 . 0
डिलांगे 2.4 . 0 . 25 . 1
ताहिर 3 . 0 . 26 . 0
लेइ 2 . 0 . 23 . 0
डुमिनी 2 . 0 . 22 . 1








Monday 28 September 2015

पढिये पूरा विवरणः पंचायत चुनाव 2015-मुजफ्फरनगर के ग्राम प्रधानों का आरक्षण घोषित


मुजफ्फरनगरः जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम निखिल चंद्र शुक्ला ने हाल ही में जिले के सभी नौ ब्लॉकों के 498 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के प्रस्तावित आरक्षण की घोषणा कर दी। इसकी संपूर्ण जानकारी हम यहां दे रहे हैं-

इनमें 310 ग्राम पंचायतों को विभिन्न श्रेणी में आरक्षित किया गया है, जबकि 188 ग्राम पंचायत सामान्य श्रेणी में रहेंगी।

पुरकाजीः

एससी महिला के लिए आरक्षित : भैंसानी, अब्दुलपुर, खेड़ी, रंडावली।

एससी के लिए आरक्षित : महरायपुर, मांडला, हरैटी सलेमपुर, लखनौती, चमरावाला, झबरपुर, ताजपुर।

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित : धमात, भदौला, खोजानंगला, रजकल्लापुर।

ओबीसी के लिए आरक्षित : खुड्डा, तेजलहेड़ा, छपरा, कम्हेडा, सिमर्थी, भैंसरहेडी, खिंदड़िया, सुवाहेड़ी।

महिला के लिए आरक्षित : छपार, बरला, खाईखेड़ी, बसेड़ा, फलौदा, कुतुबपुर, कैल्लनपुर।

सदरः

एससी महिला के लिए आरक्षित : बीबीपुर, सिलाजुड्डी, मंधेड़ा।

एससी के लिए आरक्षित: रामपुर, मेदपुर, परेई, सहावली, बहादरपुर, पचेंडा खुर्द।

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित : सिखरेड़ा, बझेड़ी, सिसौना, मीरापुर, गढ़ी दुर्गनपुर।

ओबीसी के लिए आरक्षित : बागोवाली, नैराना, भंडूरा, तिगरी, रथेड़ी, बिहारी, मोलाहेड़ी, लछेड़ा, जटमुझेड़ा।

महिला के लिए आरक्षित : सुजडू, सरवट, शाहबुद्दीनपुर, कूकड़ा, शेरपुर, नरा, जड़ौदा, वहलना, अलमासपुर, रई।

बघरा

एससी महिला के लिए आरक्षित : करवाड़ा, अलीपुर कलां।

एससी के लिए आरक्षित : अमीरनगर, निरमाना, लड़वा, धौलरी।

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित : तावली, खतौला, अटाली, धौलरा, कबीरपुर।

ओबीसी के लिए आरक्षित : बघरा, हरसौली, बरवाला, सांझक, कुटबी, तितावी, नूनाखेड़ा, धनसैनी।

महिला के लिए आरक्षित : छतैला, नंगला पिथौरा, लखान, बुढ़ीना खुर्द, पिपलहेड़ा, जसोई, निरमानी, पीनना, नसीरपुर।

चरथावलः

एससी महिला के लिए आरक्षित : कसियारा, अकबरगढ़, रुकनपुर, रसूलपुर।

एससी के लिए आरक्षित : देहचंद, बाढ़, महमूदपुर उर्फ लकड़संधा, बाननगर, घिस्सुखेड़ा, सलेमपुर, कल्लरपुर, जटनंगला।

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित : दधेडू खुर्द, सिकंदरपुर, लुहारी खुर्द, बधाई खुर्द, गुनियाजुड्डी।

ओबीसी के लिए आरक्षित : रोहाना खुर्द, खांजापुर, सैदपुर कलां, नंगला राई, हैबतपुर, मथुरा, महाबलीपुर, सेदनंगला, बधाई कलां, टांडा।

बुढ़ानाः
महिला के लिए आरक्षित : कुटेसरा, कुल्हेड़ी, रोनी हरजीपुर, निरधना, बहेड़ी, बिरालसी, चरथावल देहात, दूधली, दीदाहेड़ी, दधेडू कलां, पावटी खुर्द।

एससी महिला के लिए आरक्षित : मिंडकाली, गढ़मलपुर।

एससी के लिए आरक्षित : खिजरपुर, चंधेड़ी, जैतपुर।

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित : शिकारपुर, बवाना, लुहसाना, सरनावली, खेड़ी गनी, शाहडब्बर।

ओबीसी के लिए आरक्षित : परासौली, डूंगर, बिटावदा, गढ़ी नौआबाद, वैल्ली, हबीबपुर सीकरी, करौंदा महाजन, खानपुर, टांडा माजरा, कुरावा।

महिला के लिए आरक्षित : जौला, रियावली नंगला, हुसैनाबाद भनवाड़ा, शफीपुर पट्टी, रसूलपुर दभेड़ी, जोगिया खेड़ा, विज्ञाना, बिराल, मंदवाड़ा, बडौदा, कुरालसी, कुरथल।


शाहपुरः

एससी महिला के लिए आरक्षित : दिनकरपुर, ढिंढावली।

एससी के लिए आरक्षित : निजामपुर, चांदपुर, शाहजुड्डी।

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित : कसेरवा, सावटू, आदमपुर, खेड़ी सूंडियान।

ओबीसी के लिए आरक्षित : काकड़ा, दुल्हैरा, हड़ौली, भौराखुर्द, मुंडभर, रसूलपुर जाटान, अलावलपुर।

महिला के लिए आरक्षित : सौरम, बसधाड़ा, पुरबालियान, पलटी, बसीकलां, सोहजनी तगान, भौराकलां, मुबारिकपुर।

खतौलीः

एससी महिला के लिए आरक्षित : भलवा, मुबारिकपुर, रायपुर नंगली, इस्लामाबाद, बाहपुर, जंधेड़ी जाटान।

एससी के लिए आरक्षित : मढकरीमपुर, फुलत, गालिबपुर, मोहीद्दीनपुर, खेड़ी कुरैश, याहियापुर, पलड़ी, रसूलपुर कैलोरा, बसायच, गदनपुरा, नौना।

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित : अंतवाड़ा, समौली, ताजपुर, तुलसीपुर, छछरपुर, आदमपुर मौचड़ी, ककराला, टिटौड़ा।

ओबीसी के लिए आरक्षित : भैंसी, सराय रसूलपुर, युसुफपुर पिपलहेड़ा, दूधाहेड़ी, बडसू, कढ़ली, जोहरा, चांदसमंद, बुआड़ा कलां, पाल, वाजिदपुर खुर्द, मुनव्वरपुर कलां, खानपुर, शाहपुर, फहीमपुर कलां।

महिला के लिए आरक्षित : नावला, खतौली ग्रामीण, रतनपुरी, गंगधाड़ी, चंदसीना, खानूपुर, खोकनी, बोपाड़ा, शेखपुरा, मुजाहिदपुर, खेड़ा चौगांवा, मंसूरपुर, फहीमपुर खुर्द, भूपखेड़ी।

जानसठः

एससी महिला के लिए आरक्षित : जलालपुर नीला, हंसावाला, कासमपुर भुम्मा, नंगला मुबारिकपुर।

एससी के लिए आरक्षित: सिखेड़ा, बेहड़ा स्सा, सिखरेड़ा, घटायन दक्षिणी, तालड़ा, वाजिदपुर कवाली।

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित : नंगला खेपड़, राजपुर कलां, तिलौरा, कटिया, मंदौड़, सैदीपुर राजू।

ओबीसी के लिए आरक्षित : चितौड़ा, टंढेड़ा, खुजेडा, अहरोड़ा, तिसंग, भलेडी, सिकंदरपुर, ढांसरी, मंतौड़ी, राठौर, जंधेड़ी।

महिला के लिए आरक्षित : मुझेड़ा सादात, कैथोड़ा, संभलहेड़ा, काटका, खेड़ी सराय, दाहखेड़ी, चूड़ियाला, जटवाड़ा, कवाल, कुतुबपुर, हुसैनपुर।

मोरनाः

एससी महिला के लिए आरक्षित : नन्हेड़ी, निरगाजनी, शुक्रतारी।

एससी के लिए आरक्षित : मलपुरा, गढ़वाड़ा, अथाई, रहमतपुर, वजीराबाद।

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित : तेवड़ा, खेड़ी फिरोजाबाद, किशनपुर, रुड़कली, खरपौड़।

ओबीसी के लिए आरक्षित : ककरौली, कम्हेड़ा, दौलतपुर, करहेड़ा, बेहड़ा थ्रू, खोकनी, नन्हेड़ा, धीराहेड़ी, कादीपुर।

महिला के लिए आरक्षित : जौली, मोरना, सीकरी, मजलिसपुर तौैफीर, रहकड़ा, नंगला बुजुर्ग, भोपा, बेहड़ा सादात, भुवापुर।


Gallery: मोदी मिले ओबामा से, गूगल के दफ्तर भी गए