Wednesday 23 September 2015

फोर लेन हाईवे के लिए धार्मिक स्थल हटाये जाने का विरोध करेगा दारूल उलूम

सहारनपुर: जिले के देवबंद की विश्वविख्यात इस्लामिक शि़क्षण संस्था दारूम उलूम ने स्पष्ट किया है कि फोरलेन एवं फ्लाईओवर प्रोजेक्ट को लेकर यदि किसी भी धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया जाता है तो दारूम उलूम इसका विरोध करेगा। दारूम उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दूल खालिक मद्रासी का ने कल कहा कि उतर प्रदेश स्टेट हाइवे अर्थारिटी एवं निर्माण कम्पनी एपको कम्पनी सहित प्रशासनिक अधिकारी दारूम उलूम का नाम लेकर गलत  प्रचार कर रहे है। इन लोगों ने दारूम उलूम आकर फोरलेन और फ्लाईओवर आदि की बातचीत जरूर की थी और इसमें दारूम उलूम ने अपने सहयोग का आश्वासन भी दिया था क्योकि यह एक जनहित का मामला था लेकिन उस वार्ता में किसी धार्मिक स्थल को हटाये जाने के सम्बध में कोई बात नहीं हुई थी। मद्रासी ने कहा कि यदि फोरलेन या फ्लाईओवर के निर्माण में किसी भी धार्मिक स्थल से छेडछाड की गई तो दारूम उलूम इसका सख्ती से संज्ञान लेगा। आवश्यकता पडऩे पर अदालत का दरवाजा खटखटाया जायेगा और प्रधानमंत्री से भी इस संबंध में संपर्क किया जायेगा। गौरतलब है कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर फोरलेन हाइवे के अन्तर्गत देवबंद में फ्लाई ओवर बनना प्रस्तावित है। इस फ्लाई ओवर के रास्ते में लगभग आधा दर्जन धार्मिक स्थल रास्ते में आ रहे है। स्टेट हाइवे अथारिटी और निर्माण कम्पनी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां के रास्ते में पडने वाले मन्दिरों, मस्जिदो को शिफ्ट करने की योजना बताई थी और उसमे दारूल उलूम के सकारात्मक सहयोग की बात कही थी। इसका खण्डन दारूम उलूम ने किया है।

No comments:

Post a Comment