Wednesday 30 September 2015

वेस्टइंडीज का इतना बुरा हाल? बांग्लादेश भी पूर्व विश्व विजेता से आगे निकली

बांग्लादेश ने चैंपियन्स ट्राफी में जगह बनाई, वेस्टइंडीज बाहर 


दुबई: पिछले कुछ समय से उतार चढाव से गुजर रही वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड में 2017 में होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रही क्योंकि वह 30 सितंबर 2015 तक एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष आठ टीमों में जगह नहीं बना पाई। यह 1998 में इस टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद पहला अवसर जबकि कैरेबियाई देश इसका हिस्सा नहीं होंगे। दूसरी तरफ बांग्लादेश इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने का अधिकार हासिल करने में सफल रहा। वह 2006 के बाद पहली बार चैंपियन्स ट्राफी में वापसी करेगा। इंग्लैंड में एक से 18 जून 2017 में होने वाले टूर्नामेंट के लिये आज आठ टीमों की पुष्टि कर दी गयी।
आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 में जिन आठ टीमों को जगह मिली है उनमें (रैकिंग के अनुसार) आस्ट्रेलिया, मौजूदा चैंपियन भारत, 1998 का विजेता दक्षिण अफ्रीका, 2000 का चैंपियन न्यूजीलैंड, 2002 का सह चैंपियन श्रीलंका, मेजबान इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल हैं। बांग्लादेश ने आखिरी बार भारत में आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में हिस्सा लिया था। तब इसमें क्वालीफाईंग राउंड भी हुआ करता था। वह तब श्रीलंका से 37 रन से और वेस्टइंडीज से दस विकेट से हार गया था। उसने एकमात्र जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ 101 रन से दर्ज की थी।
आईसीसी वनडे विश्व कप 2015 से ही बांग्लादेश की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका से एकदिवसीय श्रृंखलाएं जीती जिससे वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंचने में सफल रही। चैंपियन्स ट्राफी 2017 में कुल 15 मैच होंगे। इसके लिये टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा तथा प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप और आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।
अब जबकि आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 के लिये टीमों की पुष्टि कर दी गयी है तब अगला महत्वपूर्ण क्वालीफिकेशन तिथि आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग होगी। इसमें 30 सितंबर 2017 तक शीर्ष आठ पर रहने वाली आठ टीमें आर्ठसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिये सीधे क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद की चार टीमों को आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर 2018 में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसमें आईसीसी क्रिकेट लीग चैंपियनिशप और आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो से आगे बढऩे वाली टीमें भी हिस्सा लेंगी।

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग
(30 सितंबर 2015)

1. आस्ट्रेलिया 127 अंक

2. भारत 115 अंक

3. दक्षिण अफ्रीका 110 अंक

4. न्यूजीलैंड 109 अंक

5. श्रीलंका 103 अंक

6. इंग्लैंड 100 अंक

7. बांग्लादेश 96 अंक

8. पाकिस्तान 90 अंक

9. वेस्टइंडीज 88 अंक

10.आयरलैंड 49 अंक

11. जिम्बाब्वे 45 अंक

12. अफगानिस्तान 41 अंक

No comments:

Post a Comment