Tuesday 15 September 2015

डेविस कपः भारत और चेक टीम ने पसीना बहाया, मुकाबला 18 से

नई दिल्लीः 18 सितंबर से होने वाली डेविस कप टाई के लिए मंगलवार को भारत व चेक गणराज्य की टीमों ने पसीना बहाया। चेक गणराज्य के स्टार खिलाड़ी रादेक स्टेपानेक ने यहां कड़ी गर्मी में अभ्यास करने के बाद कहा कि उनकी टीम में स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं जो भारत के खिलाफ डेविस कप टेनिस मुकाबला जीत सकते हैं। यह मुकाबला डीएएलटीए में 18 से 20 सितंबर तक खेला जाएगा।
डेविस कप की शीर्ष टीम चेक गणराज्य दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी टॉमस बर्डिक के बिना यहां आई है, लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम में सिंगल्स के शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी जिरी वेस्ले (48) और लुकास रोसोल (87) हैं, जबकि ग्रैंडस्लैम विजेता स्टेपानेक और एडम पावलासेक भी टीम का हिस्सा हैं। सोमवार तड़के यहां पहुंचने के बाद टीम ने अभ्यास भी किया। 2012 और 2013 में चेक गणराज्य को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टेपानेक ने कहा, "मैं अमेरिका से आया हूं और मौसम यूएस ओपन और फ्लोरिडा की तरह ही है, जहां मैं रहता हूं। सिर्फ जेट लैग (यात्रा की थकान) से उबरना चाहता हूं। हमारे पास तैयार होने के लिए चार दिन हैं।" तीन बार की चैंपियन टीम बर्डिंच के बिना आई है, लेकिन स्टेपानेक ने कहा कि यह उनके लिए चिंता की बात नहीं है। भारत की ओर से रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी व सोमदेव देव वर्मन मैदान में उतरेंगे। अशोक अमृतराज कप्तान हैं। 

युकी भांबरी 

सोमदेव 



भारतीय टीम 

चेक टीम 


No comments:

Post a Comment