Monday 27 November 2017

न्यूजवेव-एग्जिट पोलः अंजू अग्रवाल की जीत के प्रबल संकेत

मुजफ्फरनगरः नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान के बाद अब जीत हार को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। सभी दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है लेकिन न्यूजवेव-स्पेक्ट्रम मी़डिया सर्वे की एग्जिट पोल रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस की अंजू अग्रवाल मुजफ्फरनगर की पहली महिला चेयरपर्सन बनने की ओर बढ़ रही हैं। न्यूजवेव ने मतदान के बाद सभी वार्डों की समीक्षा की और रूझानों पर गौर किया तो चौंकाने वाले संकेत सामने आए।


भाजपा के सभासद पद प्रत्याशियों ने की भितरघात

न्यूजवेव ने पाया कि सभासद पद के भाजपा प्रत्याशियों ने ही भाजपा की प्रत्याशी सुधाराज शर्मा के समर्थन में वोट नहीं मांगा। कई प्रत्याशियों ने तो अपने इलाकों में मतदाताओं से साफ कि आप नीचे (सभासद) उन्हें (भाजपा) को वोट दे दें और ऊपर (अध्यक्ष पद के लिए) किसी को भी दे दें। इस तरह भाजपा टिकट बंटवारे के बाद हुई भितरघात का शिकार हो गई।

न्यूजवेव ने नई मंडी- पटेल नगर के चार वार्डों में इस भितरघात को साफ महसूस किया। एक भाजपा नेता ने बताया कि सुधाराज शर्मा के टिकट को लेकर संगठन में भारी रोष था और यह रोष प्रचार में साफ नजर आया। यही वजह रही कि कांग्रेस की अंजु अग्रवाल को वैश्य मतदाताओं में भारी सफलता मिली है। अंजु ने यही दावा किया है कि वे 15-20 हजार वोटों से जीत रही हैं। हालांकि यह अति आत्मविश्वास भी हो सकता है लेकिन संकेत यह हैं कि उनकी जीत लगभग पक्की मानी जा रही है।


मुस्लिम मत सपा नहीं कांग्रेस के खाते में गए 

न्यूजवेव-स्पेक्ट्रम मीडिया के एग्जिट पोल में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि सपा की प्रत्याशी मिथलेश पाल बुरी तरह चुनाव हार रही हैं। उन्हें मुस्लिम वोट नहीं मिले हैं। मुस्लिम इलाकों में भी कांग्रेस को वोट मिलते नजर आए और अंजु की जीत के आसार बढ़ गए। मुजफ्फरनगर में यूपी में सबसे ज्यादा 64 प्रतिशत मतदान भी हुआ है और इसी वजह से जीत-हार का अंतर बड़ा हो सकता है। बसपा की प्रत्याशी मुदस्सिर हसन की भी हार तय नजर आती है। अगर उन्हें मुस्लिम वोट मिल गए तो अंजु की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।



Thursday 23 November 2017

सर्वेः जानिए- मुजफ्फरनगर में क्यों बढ़ रही है कांग्रेस फिर से जीत की ओर

 न्यूजवेव-स्पेक्ट्रम मीडिया/ओपिनियन पोलः नगर पालिका चुनाव मुजफ्फरनगर


मुजफ्फरनगरः पिछले एक सप्ताह में किए गए एक सर्वे के अनुसार इस बार भी भाजपा को पालिका अध्यक्ष की कुर्सी से वंचित रहना पड़ सकता है। सर्वे के अनुसार, कांग्रेस की रालोद समर्थित उम्मीदवार अंजू अग्रवाल को बढत मिलती नजर आ रही है।

90 प्रतिशत वैश्य मतदाता अंजू अग्रवाल के समर्थन में ख़ड़े नजर आ रहे हैं। खासतौर से नई मंडी में उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। 

अंजू अध्यक्ष पद के लिए अकेली वैश्य उम्मीदवार हैं। मुजफ्फरनगर में वैश्य मतों की संख्या सबसे ज्यादा है। निवर्तमान चेयरमैन पंकज अग्रवाल की चाची होने का लाभ भी अंजू को मिल रहा है। पंकज ने अपने कार्यकाल में खूब कार्य कराए थे और वैश्य मतदाताओं में उनकी पकड़ है।

भाजपा प्रत्याशी सुधाराज शर्मा को केवल ब्राह्मणों मत ही मिलते नजर आ रहे हैं। कुछ पंजाबी मत व कुछ वैश्य मत भी उन्हें मिल सकते हैं। इसके अलावा उनका कोई जनाधार नहीं नजर आता।  

85 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता भी अंजू अग्रवाल की ओर झुकाव दिखाते नजर आए। दरअसल मुस्लिम मतदाता उसे वोट करते हैं जो भाजपा को हरा सके। ऐसे में अंजू का ही पलड़ा भारी माना जा रहा है।

सपा की प्रत्याशी मिथलेश पाल का शहर में कोई जनाधार नहीं रहा है। वे पहले भी कई बार चुनाव हार चुकी हैं। ऐसे में वैश्य मतदाता और मुस्लिम मतदाता की वे पहली पसंद नहीं बन पा रही हैं।

वैश्य वोटर बड़ी संख्या में कांग्रेस प्रत्याशी की ओर जा रहा है। सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप खुद वैश्य समाज से जुड़े होने के बावजूद यह पलायन नहीं रोक पा रहे हैं। भाजपा के विधायक कपिल देव अग्रवाल पूरा प्रयास कर रहे हैं कि भाजपा की ओर वैश्य वोटर जाएं लेकिन उनकी मेहनत रंग लाती नहीं नजर आ रही है।
बसपा की मुस्लिम प्रत्याशी का कमजोर होना भी कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूत मानकर मुस्लिम वोटर उसकी ओर जाते नजर आ रहे हैं।

26 नवम्बर को यहां मतदान होना है।


Saturday 18 November 2017

[ पूरी कवरेज ] मेरे लिए मुजफ्फरनगर भी गोरखपुर जैसाः योगी

मुजफ्फरनगरः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जीआईसी के मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा कि मेरे लिए जैसा गोरखपुर है वैसा ही मुजफ्फरनगर। उन्होंने निकाय चुनाव के संदर्भ में कहा कि भाजपा शहरों का विकास करना चाहती है लेकिन इसके लिए रेहड़ी वालों को नहीं उजाड़ना चाहती। 

जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराकर जाम से निजात दिलाई जाएगी। सफाई और पेयजल के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। सरकार इसके लिए पहले ही सर्वे पहले करा चुकी है। रेहड़ी वालों को हटाने से पहले उनका पुनर्वास किया जाएगा। विकास में पश्चिमी यूपी को पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। किसानों को ट्यूबवेल का कनेक्शन मिलेगा। कोई दिक्कत हो या अधिकारी आनाकानी करें तो प्रशासन-शासन को अवगत कराएं। तुरंत कार्रवाई होगी और जनता का काम होगा। 




मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल पहले मुजफ्फरनगर ने दंगे की त्रासदी झेली। मेरे लिए जैसा गोरखपुर है, वैसा मुजफ्फरनगर। पूरा प्रदेश हमारे लिए परिवार जैसा है। भाजपा सरकार बनने के बाद हमने सबसे पहला काम कानून के राज की स्थापना करने का किया। अवैध बूचड़कखाने बंद कराए। हमारे समय में प्रदेश के अंदर एक भी दंगा नहीं हुआ। अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में आज किसी में हिम्मत नहीं है जो किसी व्यापारी या उद्योगपति से रंगदारी मांग सके। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास का ऐसा माहौल बना रही है कि यहां के नौजवानों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। किसी के  साथ भेदभाव नहीं होगा। सबको साथ लेकर सबका विकास करने में लगे हैं। 



योगी ने कहा कि 15 साल तक प्रदेश में पुलिस अपराधियों से पिटती नजर आती थी। भाजपा सरकार में पुलिस के हौसले बढ़े हैं और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अपराधी अब या तो जेल में नजर आ रहे हैं या यमराज के पास जा रहे हैं। निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन की अपील करते हुए जनता से सीएम ने विकास का वादा किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडे, पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर के विधायक कपिल देव अग्रवाल, पुरकाजी विधायक प्रमोद उंटवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, मीरापुर विधायक अवतार सिंह भड़ाना, खतौली विधायक विक्रम सैनी के अलावा निकाय चुनाव में भाजपा के सिंबल पर लड़ रहे अध्यक्ष पद प्रत्याशी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में मंच के सामने स्कूली बच्चों द्वारा फूलों से तैयार किया गया बड़ा सा कमल का फूल सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा और यहां लोग सैल्फी क्लिक करते देखे गए। मुख्यमंत्री ने भी बच्चों की सराहना की। 

Wednesday 15 November 2017

श्रीदेवी की बेटी की फिल्म जुलाई में, जानिए किसी स्टार का भाई होगा उनका हीरो

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जहानवी कपूर की लांच का प्लेटफार्म तय हो गया है। करण जौहर के बैनर तले बनने जा रही फिल्म धड़क में जहानवी नजर आएंगी और उनके हीरो होंगे शाहिद कपूर के भाई (पंकज कपूर व सुप्रिया पाठक के पुत्र) इशान खट्टर। फिल्म जुलाई 2018 में रिलीज होगी। शशांक खेतान इसे निर्देशित करेंगे। सोशल मीडिया पर इसका पहला लुक जारी कर दिया गया है। जहानवी लंबे समय से तैयारी कर रही थी और कई बड़े बैनर उन्हें लांच करने को बेताब थे।

Tuesday 14 November 2017

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का पहला चरण अगले महीने पूरा हो जाएगा

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का पहला चरण अगले महीने पूरा हो जाएगा। यह देश का पहला ऐसा राष्ट्रीय राजमार्ग होगा जो 14 लेन का होगा और इसके साथ ढाई मीटर चौड़ा साइकिल पथ भी होगा। 

गडकरी ने कहा कि इसे रिकॉर्ड 14 महीनों में पूरा किया जाएगा जबकि इसकी निर्धारित अवधि 30 महीने थी। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण होने से दिल्ली-मेरठ के बीच लगने वाला तीन-चार घंटे का वक्त सिर्फ 45 मिनट पर आ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2015 को इस परियोजना का शिलान्यास किया था। इस पर 7566 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। गडकरी ने कहा कि पहले चरण में निजामुद्दीन पुल से उत्तर प्रदेश की सीमा तक का 75त्न काम पूरा हो चुका है। इस राजमार्ग में बीच में छह लेन का एक्सप्रेस वे और दोनों तरफ चार-चार लेन का राजमार्ग होगा। यह अन्य राज्यों से आने वाले यातायात को स्थानांतरित करके दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को कम करने में मदद करेगा।

एसडी पब्लिक स्कूल के बच्चे मिले राष्ट्रपति से

मुजफ्फरनगरः शहर के नंबर वन स्कूल एस डी पब्लिक स्कूल के पांच प्रतिभाशाली बच्चों ने आज बाल दिवस के मौके पर प्रधानाचार्य चंचल सक्सेना के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कीः- 


Friday 10 November 2017

ओपिनियन पोलः मुजफ्फरनगर में कौन बनेगी पहली महिला पालिका अध्यक्ष ?

मुजफ्फरनगर में पहली बार महिला चेयरपर्सन बनने जा रही है। इसके लिए नामांकन हो चुके हैं। सभी प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस के बीच टक्कर है। इस मौके पर न्यूजवेव ने भी स्पेक्ट्रम मीडिया के साथ मिलकर एक सर्वे कराने का फैसला किया है। देखेंगे कौन जीत सकता है यह बाजी। हमारी टीम मैदान में उतर चुकी है और आपको जल्द ही इसके नतीजे बताए जाएंगे। 
पढ़ते रहें- न्यूजवेव


इस महिला नेता को पैर पकड़ कर मनाया संजीव बालियान ने

मुजफ्फरनगरः भाजपा में नाराजगी का दौर जारी है। नगर पालिका चुनाव के लिए अध्यक्ष व सभासदों के पद के लिए टिकटों को बांटने में गड़बड़ हुई है यह तो सब मान रहे हैं लेकिन अब डैमेज कंट्रोल कैसे हो इसे लेकर प्रयास भी तेज हो रहे हैं। भाजपा ने मुजफ्फरनगर में सुधा राज शर्मा (पत्नी अरविंद राज शर्मा ) को टिकट दिया तो बवाल हो गया। टिकट की इंतजार में खड़ी दर्जनों महिला नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए शिव चौक पर दिन रात धरना शुरू कर दिया। सांसद संजीव बालियान व विधायक कपिल देव पर आरोप लगे कि दोनों ने पैसे लेकर टिकट बेच दिया है। पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल व भाजपा की पुरानी नेता सरिता अरोरा ने तो बागी तेवर दिखाते हुए पर्चा ही दाखिल कर दिया।
सुशीला के पैर पकड़ते संजीव बालियान। 
निकाय चुनाव की तैयारी के लिए भावना पैलेस बैंकेट हाल में पार्टी की मीटिंग हुई तो वहां कुछ पुराने कार्यकर्ताओं ने सिर पर जूता तक मारा और लानत दी कि पार्टी की 40 साल की वफादारी का ये सिला मिला उन्हें? ऐसे में दबाव संजीव बालियान पर सबसे ज्यादा बढ़ गया है। डेढ़ साल बाद उन्हें भी लोकसभा चुनाव फेस करना है और वे नहीं चाहते कि कोई बवाल हो। इसी के मद्देनजर उन्होंने रूठों को मनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
सरिता अरोरा को मिठाई खिलाते अरविंद राज शर्मा
इसी क्रम में वे सुशीला अग्रवाल के घर पहुंचे और उन्हें नाम वापस लेने के लिए मना लिया। संजीव बालियान ने सहृदयता दिखाते हुए सुशीला के पैर पकड़ लिए और कहा कि जब तक आप नहीं मानेंगी तब तक वे नहीं जाएंगे। बताया जाता है कि संजीव की इस हठ के सामने सुशीला को झुकने को मजबूर होना पड़ा।
दूसरी ओर अरविंद राज शर्मा ने सरिता अरोरा को मिठाई खिलाकर मना लिया। बहरहाल अभी सभासद के टिकटों की नाराजगी दूर होनी बाकी है। इसका लाभ कांग्रेस की प्रत्याशी अंजू अग्रवाल को मिल सकता है। वैश्य प्रत्याशी अकेली मैदान में है। उनके भतीजे पंकज अग्रवाल निवर्तमान चेयरमैन भी हैं और उन्होंने शहर में बढ़िया काम कराया था।
सभासद का टिकट मांग रहे वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामलाल गुप्ता ने खुद को मारने के लिए जूता निकाल लिया। क्या संजीव बालियान इनके भी पैर पकड़ने जाएंगे? ऐसा लोगों की नाराजगी भाजपा का महंगी पड़ सकती है। 

Wednesday 8 November 2017

TOP 10 Pics : सूरत के कपड़ा व्यापारियों का हाल जाना राहुल गांधी ने

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों गुजरात चुनाव के सिलसिले में वहां पर हैं। वे लोगों से मिल रहे हैं। सूरत के कपड़ा व्यापारियों का हाल जानने के लिए वे उनके बीच भी गए। देखिये उनकी गुजरात यात्रा की कुछ झलकियांः-