Friday 3 November 2017

UP: मंत्री ने महंगी कार के लिए Yogi सरकार की इज्जत दांव पर लगाई

लखनऊः यूपी की भाजपा सरकार में कई मंत्रियों को लेकर शक संदेह की स्थिति बनी हुई है। एक गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में सीएम योगी को मिली जानकारी के अनुसार कई मंत्रियों ने निजी लाभ के लिए सरकार की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाने का काम किया है। 

सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद जागरूक है और हर हाल में चाहती है कि जनता के बीच संदेश जाए कि योगी सरकार किसान हितैषी है लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं होने देना चाहते। योगी सरकार ने कार्यभार संभालते ही किसानों का गन्ना भुगतान कराने के लिए चीनी मालिकों पर दबाव बनाना शुरू किया था। कई मिलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया भी शुरू की थी लेकिन बताया जाता है कि यूपी सरकार के एक मंत्री ने सब गुड़ गोबर कर दिया। शुगर मिल लॉबी ने इस मंत्री को इस तरह से पटाया कि योगी सरकार की इमेज धरी की धरी रह गई। बताया जाता है कि एक बड़े शुगर मिल ग्रुप ने इस मंत्री को तीन करोड़ रुपये की जगुआर गाड़ी भी भेंट की। इस मंत्री ने इस गाड़ी को कई दिन चलाया भी लेकिन जब बात योगी जी तक पहुंची तो इस गाड़ी को वापस लौटा दिया। कट्टर हिंदूवादी छवि के लिए मशहूर इस मंत्री को महंगी गाड़ियों का शौकीन भी बताया जाता है। जानकारी मिली है कि इस मंत्री के खिलाफ पार्टी स्तर पर भी गोपनीय जांच कराई जा रही है और बहुत संभव है कि उन्हें जल्द ही मंत्री पद भी खोना पड़ जाए। गौरतलब है कि मोदी सरकार की तरह योगी सरकार भी दागियों को सजा देने की नीति पर चल पड़ी है। मोदी सरकार ने भी हाल ही में अपेक्षाओं पर खरा न उतरने वाले मंत्रियों राजीव प्रताप रुड़ी, उमा भारती व संजीव बालियान आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। देखना है योगी सरकार कैसे अपने छवि को बचा पाती है?

No comments:

Post a Comment