Sunday 31 January 2016

मुजफ्फरनगर उपचुनावः गौरव के पास खोने को कुछ नहीं, कपिल का सब कुछ दांव पर


एक सभा में गौरव स्वरूप। 
- सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर, गौरव स्वरूप के साथ पिता चितरंजन स्वरूप की सहानुभूति 
- कपिल देव के आड़े आ रही हैं चेयरमैन के कार्यकाल की अड़चनें
- रालोद व कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच तीसरे स्थान के लिए जंग
गली-गली में घूमते कपिल देव। 
मुजफ्फरनगरः विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभी सुस्त ही नजर आ रहा है। फिलहाल दो प्रमुख प्रत्यशी ही मैदान में नजर आ रहे हैं। भाजपा के कपिल देव और सपा के गौरव स्वरूप। रालोद की मिथलेश पाल और कांग्रेस के सलमान सईद का कोई अता पता नहीं है। हमारी टीम ने शहर में चुनावी माहौल के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया तो कुछ मजेदार बातें उभरकर सामने आईः-

गौरव के साथ सहानुभूति भी नजर आ रही है। 
मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक स्व. चितरंजन स्वरूप के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहा है। वे बीमारी से जूझने के बाद स्वर्ग सिधार गए थे। उनके बेटे गौरव को सपा ने प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा ने लंबी जद्दोजहद के बाद तेज तर्रार और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के खास कपिल देव अग्रवाल को टिकट दिया। अभी दोनों प्रत्याशी अपने दम पर प्रचार कर रहे हैं और उनके लिए पार्टी कार्यकर्ता उतने सक्रिय नहीं नजर आ रहे हैं। दोनों ही प्रत्याशी सुबह प्रचार के लिए निकल रहे हैं और उनके साथ उनके परिचित, पारिवारिक मित्र, परिजन ही नजर आते हैं।
मुस्लिम इलाकों में गौरव को भरपूृर समर्थन मिल रहा है। 
सपा के गौरव स्वरूप का ये पहला चुनाव है। इससे पहले वे लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी भी बनाए गए थे लेकिन मुजफ्फरनगर में तीन साल पहले हुए दंगे की वजह से उन्होंने टिकट वापस कर दिया था। उन्हें लगा था कि वे किसी भी तरह चुनाव जीत नहीं पाएंगे, लेकिन पिता चितरंजन चाहते थे कि वे उनकी विरासत संभालें। कहा जा रहा था कि अगर चितरंजन जीवित भी रहते तो अगले साल होने वाले यूपी के विस चुनाव में गौरव ही टिकट के दावेदार रहते। बहरहाल बीमारी के कारण चाचा चित्तो का कुछ माह पहले निधन हो गया। ऐसे में सीएम अखिलेश यादव ने गौरव स्वरूप को ही प्रत्याशी बना दिया। समाजवादी पार्टी हाईकमान को लगता है कि चितरंजन के निधन के बाद गौरव को लोगों की सहानुभूति भी मिलेगी। और अभी ऐसा होता नजर भी आ रहा है। 

कपिल के सामने लोग अपने मोहल्लों की समस्याएं गिनाने लगते हैं। 
वैसे ‘न्यूजवेव’ की टीम ने आकलन करने की कोशिश की तो गौरव के साथ मुस्लिम इलाकों में पूरा समर्थन नजर आ रहा है। कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे सबसे युवा प्रत्याशी सलमान सईद अकेले मुस्लिम उम्मीदवार होने के बावजूद कहीं फाइट में नहीं नजर आ रहे हैं। सलमान सईद पूर्व मंत्री सईदुज्जमां के साहबजादे हैं। इससे पहले भी वे विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन बुरी तरह हारे थे। कांग्रेस के पास प्रत्याशी का अभाव था। कोई भी हार का टिकट नहीं लेना चाहता। अंत में जमां साहब के बेटे को ही टिकट दे दिया गया। वैसे कांग्रेस की रणनीति ये भी रही है कि वह सपा के मुस्लिम वोट काट दें लेकिन ऐसा होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। खालापार के जिस इलाके में जमां साहब का घर है उसके आसपास भी सपा के झंडे ही लहरा रहे हैं। प्रचार के मामले में सलमान सईद फिलहाल जीरो ही हैं। न उनके पास टीम है न कार्यकर्ता। फिलहाल सलमान शहर में पोस्टर आदि लगवाकर ही अपना प्रचार कर रहे हैं। 
महिलाओं से वोट मांगते कपिल देव। 
भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल शुरू से ही एक्टिव वर्कर के रूप में मशहूर रहे हैं। वे नगर पालिका के चेयरमैन रह चुके हैं और यहां की समस्याओं को बारीकी से जानते हैं। ये उनके लिए प्लस प्वाइंट भी है और माइनस प्वाइंट भी। जिस समय वे चेयरमैन रहे उस समय उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। इसके अलावा उन पर शहर में विकास कार्य न कराने के आरोप भी खूब लगे थे। अब भी प्रचार के समय उनके सामने ये ही दिक्कत आ रही है। वे जहां भी जाते हैं वहीं लोग उनके सामने समस्याएं गिनाने लगते हैं। इसके अलावा कपिल के खिलाफ संगठन में ही बहुत से कार्यकर्ता हैं। 
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (बाएं) कपिल के साथ खुलकर हैं और इस चुनाव में हर हाल में जीत चाहते हैं। 

केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान ने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाया हुआ है। हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर भाजपा का कब्जा हो जाने के बाद से बालियान का जोश बढ़ा है और वे चाहते हैं कि विस चुनाव में भी भाजपा का प्रत्याशी जीते। यही कारण था कि संजीव ने कपिल की पैरवी की। उनका मानना था कि कपिल आर्थिक रूप से भी मजबूत साबित होंगे और एक्टिव तो वे हैं ही। इसके अलावा कपिल के चुनाव के साथ संजीव ये भी साबित करना चाहेंगे कि वे जाटों के बड़े नेता हैं। अगर रालोद (मिथलेश पाल) को एक भी जाट वोट मिलता है तो संजीव के लिए ये निराशा की बात होगी।
गौरव स्वरूप गली मोहल्लों में प्रचार करते हुए। 
रालोद की प्रत्याशी मिथलेश पाल के लिए इस चुनाव में कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है। कांग्रेस और रालोद का पैक्ट उपचुनाव में नहीं चल सका और यह उनका सबसे बड़ा नुकसान है। मिथलेश को पाल व जाट वोट तो मिल सकते हैं लेकिन और कोई बिरादरी उनके साथ नहीं नजर आती। वे भाजपा प्रत्याशी का नुकसान तो कर सकती हैं लेकिन अपना फायदा नहीं। ऐसे में अगर ये कह दिया जाए कि मिथलेश और सलमान सईद के बीच तीसरे स्थान की जंग है तो ज्यादा गलत नहीं होगा।
व्यापारियों से वोट मांगते गौरव स्वरूप। 

एक साल बाद ही दोबारा चुनाव होने हैं और इस हालत में सपा व भाजपा प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करना चाहेंगे। गौरव जीतें या हारें अगले साल भी चुनाव उन्हें ही लड़ना है लेकिन अगर कपिल देव हारे तो उनके लिए फिर से टिकट करा पाना आसान नहीं होगा। वे एक विस चुनाव पहले ही 2002 में हार चुके हैं। यानी गौरव के पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन कपिल का सब कुछ दांव पर है।

Wednesday 27 January 2016

Aus Open: सानिया-मार्टिना फाइनल में, बोपन्ना का अभियान थमा

मेलबर्न: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज करके आज यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के फाइनल में प्रवेश किया।  हालांकि रोहन बोपन्ना की इस टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गई। उन्हें और चीनी ताइपे की उनकी जोड़ीदार युंग जान चान को मिश्रित युगल में उलटफेर का सामना करना पड़ा।
लगातार जीत का नया रिकार्ड बना रही सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने जूलिया जार्ज और कारोलिना पिल्सकोवा की 13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को राड लेवर एरेना में केवल 54 मिनट में 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त दी और इस तरह से लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बनायी।
सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी फाइनल में आंद्रिया हलावचकोवा और लूसी हार्डेका की चेक गणराज्य की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेगी। सेमीफाइनल में सानिया और मार्टिना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की पहले सेट में दो बार सर्विस तोड़ी। यह सेट 26 मिनट तक चला। इसके बाद दूसरे सेट में तो उन्होंने जर्मनी और चेक गणराज्य की जोड़ी को एक भी गेम नहीं जीतने दिया। भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी ने 2015 में विंबलडन और यूएस ओपन के अलावा सत्र की आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स भी जीता था।
इस साल भी उन्होंने अपनी शानदार फार्म जारी रखी है और आज की जीत से उन्होंने अपना अजेय अभियान 35 जीत तक पहुंचा दिया है। इन दोनों ने आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले ब्रिस्बेन और सिडनी इंटरनेशनल में लगातार दो खिताब जीते थे।



तेंदुलकर बने प्लेजर क्रुज के ब्रांड एंबेसडर

मुंबई: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को हाल ही शुरू किये गये प्लेजर क्रुज (मनोरंजन के लिये चलने वाला पानी का जहाज) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है । तेंदुलकर के अलावा आस्टे्रलिया के शेन वार्न और ब्रेट ली को भी यह सम्मान दिया गया है। सचिन तेंदुलकर लक्जरी मोनार्च कु्रज के टिकट ब्रिकी के लांच के समय यहां मौजूद थे । आरामदायक और मनोरंजन के अलावा इस कु्रज की यात्रा करने पर चोटी के पूर्व क्रिकेटर और बड़ी कारोबारी हस्तियों से मुलाकात का मौका भी मिल सकता है। मार्च में शुरू होने जा रहे इस जहाज से भारत के अलावा श्रीलंका, मलेशिया, थाइलैंड और सिंगापुर यात्रा के लिये जाया जा सकता है ।



Sunday 24 January 2016

क्या नोरा व प्रिंस की लव स्टोरी पहुंच पाएगी अंजाम तक ?

मुंबईः 'बिग बॉस 9’ के विजेता प्रिंस नरूला ने इस बात की पुष्टि की है कि वह शो की सहभागी एवं मोरक्को की सुंदरी नोरा फातेही के के साथ समय बिता रहे हैं। प्रिंस ने शो के दौरान सबसे पहले नोरा से प्यार का इजहार किया था। उन्होंने कहा कि 'बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद वह नोरा के साथ अपने संबंधों को बढ़ाना चाहते हैं।
किश्वर से प्रिंस ने भाई-बहन का रिश्ता बनाया था। 
प्रिंस ने खिताब जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, मैं नोरा के साथ हूं। हम एक दूसरे से मिल रहे हैं और एक दूसरे के बारे में ज्यादा जानने का प्रयास कर रहे हैं वह बिल्कुल मेरे जैसी है और वह शो में उस समय आयी, जब मैं खुद को हताश महसूस कर रहा था। उसने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और मेरा समर्थन किया। जब कोई आपके लिए अच्छा करता है, तो आप बहुत आसानी से आकर्षित हो जाते हैं। मैंने उससे कहा, मैं तुम्हें प्यार करता हूं। इसका मतलब मैं जिस व्यक्ति को प्यार करता हूं वह तुम हो। मैंने उससे निजी तौर पर कि अन्य रियल्टी शो के जोड़ों से अलग मैं अपने संबंधों को इस घर के बाहर भी जारी रखना चाहता हूं। इसलिए अब हम एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं और देख रहे हैं कि हम किस प्रकार से एक दूसरे के लिए बेहतर हो सकते हैं। हालांकि प्रिंस ने यह भी स्वीकार किया है कि नोरा उनकी पहली महिला-मित्र नहीं है। वैसे इससे पहले बिग बास के घर में पूजा बेदी-आकाशदीप सहगल, गौहर खान- कुशाल टंडन, अरमान कोहली- तनिशा मुखर्जी, अस्मित पटेल-वीना मलिक की प्रेम कहानियां भी शुरू हुई थी जो बाद में विफल रही।
नोरा का हॉट अंदाज। 

जीत के बाद प्रिंस के साथ नोरा। 

राष्ट्रगान गाते हुए गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है: तेंदुलकर


मुंबई: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि 2011 विश्व कप फाइनल से पूर्व दर्शकों से खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में राष्ट्रगान गाना उनके करियर का सबसे गौरवपूर्ण लम्हा था। तेंदुलकर ने आज यहां कहा, 'लेकिन यह अलग स्तर पर चला गया था, जब आप पाकिस्तान के खिलाफ 2003 विश्व कप (सेंचुरियन में) खेल रहे थे, स्टेडियम में अंदर, दर्शकों के बीच में, 60000 लोगों के साथ 'जन गन मन' गाना।
तेंदुलकर 'द स्पोर्ट हीरोज’ एलबम के विमोचन के मौके पर तेंदुलकर यह विचार व्यक्त कर रहे थे। इस एलबम का लक्ष्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है। इस महान बल्लेबाज ने कहा, 'जब आप 'जन गन मन’ गा रहे हो तो आपका सिर हमेशा ऊंचा होता है लेकिन आज आप मैदान के बीच में खड़े होकर ऐसा करते हो तो आपका सीना चौड़ा हो जाता है।
 उन्होंने कहा, मेरे इससे जुड़े कुछ अनुभव हैं। एक पाकिस्तान के खिलाफ हैं दूसरा जब हम विश्व कप 2011 फाइनल खेल रहे थे, मैं उस अनुभव को कभी नहीं भुला सकता। पूरा स्टेडियम जन गन मन गा रहा था और यह अब भी मेरे कानों में गूंजता है। यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण अहसास था। तेंदुलकर ने कहा, हम इतनी सारी निजी उपलब्धियां हासिल करते हैं। टीम की उपलब्धियां हासिल करती है लेकिन जब हमारे राष्ट्रगान की बात आती है तो सभी चीजें पीछे चली जाती हैं। तेंदुलकर 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद खिताब जीता था।
'द स्पोर्ट हीरोज’ वीडियो का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। इसमें आठ जानी मानी खेल हस्तियों ने राष्ट्रगान गाया है जिसमें तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, महेश भूपति, महान हाकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, फुटबाल स्टार बाईचुंग भूटिया, ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार शामिल हैं। इसका लांच इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने किया जिसके संस्थापक पूर्व भारतीय और मुंबई के क्रिकेटर नीलेश कुलकर्णी हैं। इस मौके पर पिल्लै और बालीवुड अभिनेता रितेश देशमुख भी मौजूद थे।

Saturday 23 January 2016

शाहरुख व आमिर के बयानों पर काजोल ने कहा- बॉलीवुड में कोई intolerance नहीं

जयपुर: भारत में असहिष्णुता पर चल रही बहस को महत्व नहीं देते हुए अदाकारा काजोल ने आज कहा कि बॉलीवुड में ऐसी कोई विभाजन रेखा नहीं है। जयपुर साहित्य उत्सव के तीसरे दिन काजोल ने कहा, हमारा उद्योग समाज में जो चल रहा होता है उसे हमेशा दर्शाता रहेगा। बॉलीवुड में कोई विभाजन रेखा नहीं हैं, ना ही जाति, नस्ल है और न ही असहिष्णुता ।काजोल के करीबी दोस्त फिल्मकार करण जौहर ने उत्सव के उद्घाटन दिवस पर देश में अभिव्यक्ति की आजादी सबसे बड़ा मजाक है, कहकर तूफान ला दिया ।

हाल के महीनों में, अभिनेता शाहरूख खान और आमिर खान देश में बढ़ती असहिष्णुता के बारे में बोलकर विवादों में आ चुके हैं। शाहरूख और आमिर के साथ काम कर चुकी काजोल ने पीके स्टार जिस तरह की प्रतिक्रिया का सामना कर रहे हैं उस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। आमिर की टिप्पणी की कई वर्गों ने आलोचना की थी। उन्होंने कहा, इन दिनों लोग अतिसंवेदनशील होते प्रतीत होते हैं। सार्वजनिक हस्तिायों के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि उचित और सही बोलें। मैंने हमेशा अपने 'मन की बात’ कही है और इसमें अब भी कोई बदलाव नहीं आया है।
किताबें पढऩे की शौकीन काजोल साहित्य उत्सव में लेखक अश्विन सांघी की नई पुस्तक ' द सियालकोट सागा’ का विमोचन करने के लिए आई थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अजय देवगन से शादी करने की सहमति इसलिए जताई थीं क्योंकि उन्होंने उन्हें एक ऐसा पुस्तकालय बनवाकर देने का वायदा किया था जैसा हॉलीवुड फिल्म 'ब्यूटी एंड दि बीस्ट’ में है। अभिनेत्री अक्सर फिल्म के शॉट्स में किताब के साथ दिखतीं हैं और इसका श्रेय उन्होंने अपनी मां अभिनेत्री तनुजा को दिया जिन्होंने उनमें पढऩे की आदत का विकास किया। तनुजा भी दर्शकों में बैठी थीं। काजोल ने कहा, मुझे याद नहीं पड़ता कब ऐसा हुआ जब मैंने अपनी मां के पास कोई किताब नहीं देखी हो। उनके कमरे में 400 किताबों का पुस्तकालय था जो ठीक हमारे सिर के ऊपर था। मेरे कमरे में भी एक पुस्तकालय है। असल में, मेरे घर में तीन पुस्तकालय हैं।



भारत ने आस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप से रोका, पांचवा मैच मनीष पांडे ने जिताया


सिडनी: रोहित शर्मा और शिखर धवन से मिली शानदार शुरूआत के बाद युवा बल्लेबाज मनीष पांडे के करियर के पहले शतक की बदौलत भारत ने आखिर में हार के क्रम पर विराम लगाकर रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां छह विकेट से जीत दर्ज करके आस्ट्रेलिया की क्लीन स्वीप की मंशा पूरी नहीं होने दी।  आस्ट्रेलिया पहले चारों मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुका था लेकिन उसकी निगाह क्लीन स्वीप पर टिकी थी जबकि भारत के सामने प्रतिष्ठा बचाने का सवाल था। आखिर में श्रृंखला का परिणाम 4-1 से आस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाजों ने श्रृंखला में पहली बार शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की। आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय चार विकेट पर 117 रन था लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (113 गेंदों पर 122 रन) ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने मिशेल मार्श (84 गेंदों पर नाबाद 102 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 118 रन की साझेदारी की। इससे आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 330 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य के सामने शिखर धवन (56 गेंदों पर 78) और रोहित (106 गेंदों पर 99) ने पहले विकेट के लिये 18.2 ओवर में 123 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरूआत दिलायी, लेकिन वह पांडे थे जिन्होंने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने विषम परिस्थितियों में 81 गेंदों पर 104 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने धोनी (42 गेंदों पर 34 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 94 रन जोड़े। भारत ने आखिर में 49.4 ओवर में चार विकेट पर 331 रन बनाकर 26 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की।








Austrian Open: सानिया ने एक ही दिन में दो मैच जीते, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची

मेलबर्न: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल और मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महिला युगल में सानिया और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने लुडमिला किचनोक और नादिया किचनोक की उक्रेनी जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम सोलह में जगह बनायी।
मिश्रित युगल में सानिया और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अजला टोमालानोविच और निक किर्गीयोस की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 7-5, 6-1 से पराजित किया। सानिया और मार्टिना का अगला मुकाबला रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और इटली की राबर्टा विन्सी से होगा। मिश्रित युगल में सानिया और डोडिग का सामना कजाखस्तान की यारोश्लावा श्वेदोवा और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी से होगा। जूनियर वर्ग में लड़कियों में दसवीं वरीयता प्राप्त प्रांजला यादलापल्ली ने जापान की मायुका आइकावा को 6-4 5-7 6-1 से जबकि करमन थांडी ने आस्ट्रेलिया की ओलिविया गादेस्की को 6-3, 6-4 से हराया।



Thursday 21 January 2016

42 साल के Farhan Akhtar ने 48 की पत्नी अधुना तलाक लिया

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना ने 15 साल पुराने वैवाहिक जीवन को समाप्त करने का निर्णय किया है। उनके दो बच्चे शाक्य और अकीरा हैं। दोनों ने साझा बयान जारी कर अलगाव की घोषणा की है।

दोनों ने कहा-हम अधुना और फरहान ने परस्पर और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग-अलग होने का निर्णय किया है। हमारे बच्चे हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेंगे और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि उन्हें अनुचित अटकलों से दूर रखा जाए। दोनों ने अपनी निजता के लिए गुजारिश भी की है। उन्होंने कहा- हम बहुत ईमानदारी से अनुरोध कर रहे हैं कि हमें सभ्य तरीके से आगे बढऩे के लिये निजता प्रदान की जाए। फरहान (42) और अधुना भबानी (48) ने वर्ष 2000 में शादी की थी। उनकी शादी फरहान की फिल्म 'दिल चाहता है’ के रिलीज होने से एक साल पहले हुई थी। फरहान के पिता जावेद अख्तर ने भी अपनी पहली पत्नी हनी ईरानी से तलाक लेकर शबाना आजमी से शादी की थी। हनी ही फरहान की मां हैं। फरहान की एक बहन जोया भी है जिन्होंने ‘दिल ध़ड़कने दो’ व ‘जिंदगी ना मिलेगा दोबारा’ जैसी फिल्में बनाई हैं।

Wednesday 20 January 2016

अब किताब लिखना चाहती हैं Kangna Ranaut

मुंबईः 'क्वीन’, 'तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि वह बालीवुड में अब तक के अपने सफर को कलमबद्ध करना चाहती हैं और निश्चित तौर पर अपने संघर्षों पर एक किताब लिखना चाहेंगी। लिवॉन की ब्रांड एम्बेसडर कंगना ने कहा कि एक सामान्य पृष्ठभूमि से बालीवुड में इस मुकाम तक पहुंचना काफी कठिन और संघर्षो से भरा रहा है । इस दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । बालीवुड अभिनेत्री ने कहा कि 10 वर्षो के संघर्ष और परिश्रम के बाद सफलता मिली । यह सफर आसान नहीं था। 'मैं इसे लिपिबद्ध करना चाहूंगी।‘ लिवॉन के उत्पादों को पेश करते हुए उन्होंने कहा कि कलाकारों के लिए लुक और व्यक्तित्व का काफी महत्व होता है । फिल्म उद्योग से जुड़े होने के कारण हमारे लिये अपने लुक पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है।

Ranbeer-Katrina के ब्रेकअप पर ऋषि कपूर क्या बोले?

मुंबईः टि्वटर के जरिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एक्टर ऋषि कपूर ने बेटे रनबीर व कैटरीना के ब्रेकअप की खबर पर चुप्पी तोड़ दी है। पिछले कई दिनों से रनबीर-कैटरीना के ब्रेकअप की खबरें चल रही हैं, हालांकि इन खबरों के बाद इन दोनों में से किसी ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन हाल ही में ऋषि कपूर अपना एक बयान देकर सभी को हौरान कर दिया। 

कई दिनों पहले ऋषि कपूर ने कैटरीना कैफ की खुलकर तारीफ की थी, यहां तक की ऋषि ने कैटरीना के लिए यह भी कहा कि वे कैटरीना के प्रति बहुत उदार हैं लेकिन जब उनसे कैटरीना और रनबीर के ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में बात करने का सही मौका नहीं है। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वो काफी बिजी हैं। ऐसे में अभी तक कैटरीना और रनबीर के ब्रेकअप की सही वजह सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि रनबीर और कैटरीना पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उनकी लव स्टोरी फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी’ (2009) के सेट पर शुरू हुई थी। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा और न ही ब्रेकअप की खबर पर उनका कोई बयान आया है। सूत्रों के मुताबिक कैटरीना और रनबीर के ब्रेकअप की वजह अलग-अलग बताई जा रही हैं। खबर के मुताबिक, कोई 'तमाशा’ के दौरान रनबीर-दीपिका की नजदीकियों के चलते कैटरीना द्वारा ब्रेकअप लेने की वजह बता रहा है तो कोई रनबीर के पेरेंट्स को कैटरीना पसंद न होने की वजह की बात कर रहा है। हालांकि दीपिका के साथ काम करने के लिए कैटरीना को पहले ही कोई आपत्ति नहीं थी। ये बयान उन्होंने खुद ही मीडिया वालों के समक्ष दिया था।

आमिर खान को भा गई सनी लियोनी की सादगी, कहा- उनके साथ काम करने में कोई ऐतराज नहीं

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बुधवार को अभिनेत्री सनी लियोनी के समर्थन में खुलकर सामने आ गए। आमिर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें सनी के साथ काम करने में कोई ऐतराज नहीं और न ही उनके अतीत से इसका कोई लेना देना।

बता दें हाल ही में सनी को एक टीवी साक्षात्कार के दौरान अपने करियर को लेकर कई कड़े प्रश्नों का सामना करना पड़ा था। सनी से सवाल किया गया कि वह आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन आमिर उनके साथ काम करना नहीं चाहते तो उन्हें कैसा लगता है? इसके अलावा सनी से पूछा गया कि विवाहित महिलाएं सनी लियोनी को अपने पति के लिए खतरा मानती हैं, क्या वह इसकी परवाह करती हैं? सनी ने साक्षात्कार में पूछे गए सवालों का जवाब बहुत ही साहस के साथ दिया। इस बात को लेकर उनकी तारीफ हो रही है और विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह, राधिका आप्टे आदि ने सनी के समर्थन में ट्वीट किए और उन्हें बधाई देते हुए साहसिक जवाबों के लिए बधाई दी। इसके अलावा इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
आमिर को इस बारे में पता चला तो आमिर ने अपने फेसबुक पेज पर सनी की तारीफ करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि सनी बेहद शालीनता और गरिमा से पेश आईं। काश कि मैं साक्षात्कार लेने वाले के बारे में भी ऐसा कह पाता।‘ आमिर ने आगे लिखा, 'सनी मुझे तुम्हारे साथ काम करके खुशी होगी। मुझे तुम्हारे अतीत को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं है, जैसा कि साक्षात्कार लेने वाले ने कहा था। खुश रहो।‘ आमिर ने ट्विटर पर भी यह पोस्ट शेयर की। सनी ने आमिर के समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए जवाब में लिखा, 'यह देखकर मेरा दिल खुश हो गया। आपके समर्थन के लिए आपका बेहद आभार। यह मेरे लिए बेहद मायने रखता है। यह कहकर आपने मेरा पूरा साल बना दिया। आपका बेहद सम्मान करती हूं।‘
'जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पैंटहाउस की टॉप पोर्न स्टार सनी अपनी नई फिल्म 'मस्तीजादे’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो कि एक सेक्स कॉमेडी है। 'मस्तीजादे’ के प्रचार के लिए ही वह इंटरव्यू दे रही थीं, जिसमें उनसे ये सवाल पूछे गए थे। इस इंटरव्यू के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सनी लियोनी की स्वीकार्यता बढ़ गई है।

Australian Open 2016: Exclusive HQ pics day3













जोरदार कोशिश के बाद भी भारत चौथा मैच हारा, कोहली व धवन के शतक

कैनबरा: आस्ट्रेलिया ने चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को 25 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढत बना ली ।  जीत के लिये 349 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 49 . 2 ओवर में 323 रन पर आउट हो गई । भारत की ओर से शिखर धवन व कोहली ने शतक भी लगाए लेकिन टीम मैच न जीत सकी। मैच की खास झलकियांः-

स्कोरः-
आस्ट्रेलिया पारी :
डेविड वार्नर बो ईशांत   93
आरोन फिंच का ईशांत बो यादव  107
मिशेल मार्श का कोहली बो यादव  33
स्टीव स्मिथ का गुरकीरत बो ईशांत   51
ग्लेन मैक्सवेल का मनीष बो ईशांत  41
जार्ज बेली का रोहित बो ईशांत  10
जेम्स फाकनेर बो यादव  0
मैथ्यू वेड रन आउट  0
जान हेस्टिंग्स  नाबाद  0
अतिरिक्त : 13 रन
कुल योग : 50 ओवर में आठ विकेट पर 348 रन
विकेट पतन : 1 . 187, 2 . 221, 3 . 288, 4 . 298, 5 . 319, 6 . 319, 7 . 321, 8 . 348
गेंदबाजी :
यादव    10 .1 . 67 . 3
भुवनेश्वर   8 . 0 . 69 . 0
ईशांत    10 . 0 . 77 . 4
गुरकीरत   3 . 0 . 24 . 0
धवन    9 . 0 . 53 . 0
जडेजा    10 . 0 . 51 . 0


भारत पारी :
रोहित शर्मा  का वेड बो रिचर्डसन  41
शिखर धवन  का बेली बो हेस्टिंग्स  126
विराट कोहली का स्मिथ बो रिचर्डसन  106
एम एस धोनी का वेड बो हेस्टिंग्स  0
गुरकीरत सिंह का मार्श बो लियोन  5
रविंद्र जडेजा नाबाद   24
अजिंक्य रहाणे का स्मिथ बो रिचर्डसन  2
रिषि धवन का वार्नर बो रिचर्डसन  9
भुवनेश्वर कुमार का स्मिथ बो रिचर्डसन  2
उमेश यादव का बेली बो मार्श  2
ईशांत शर्मा का वेड बो मार्श   0
अतिरिक्त : छह रन
कुल योग : 49 . 2 ओवर में 323 रन
विकेट पतन : 1 . 65, 2 . 277, 3 . 277, 4 . 278, 5 . 286, 6 . 294, 7 . 308, 8 . 311, 9 . 315
गेंदबाजी :
लियोन   10 . 0 . 76 . 1
रिचर्डसन  10 . 1 . 68 . 5
हेस्टिंग्स   10 . 0 . 50 . 2
फाकनेर   7 . 0 . 48 . 0
मार्श    9.2 . 0 . 55 . 2
मैक्सवेल   1 . 0 . 10 . 0
स्मिथ    2 . 0 . 16 . 0