Tuesday 5 January 2016

पठानकोट हमलाः बिग बी ने फेसबुक व ट्विटर पर भारतीय ध्वज की तस्वीर लगाई




कोलकाता: बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पठानकोट आतंकवादी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने सोशल मीडिया एकाउंट (ट्विटर व फेसबुक) पर प्रोफाइल की तस्वीर बदलकर उसकी जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की तस्वीर लगाई है। 73 वर्षीय बच्चन ने कहा कि जब पेरिस पर हमला हुआ था तब फ्रांसीसी लोगों ने अपनी तस्वीर की जगह अपने राष्ट्रीय झंडे की तस्वीर लगाई थी और उन्होंने भी ऐसा ही किया। एक प्रशंसक की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए बिग बी ने लिखा, एक फेसबुक फॉलोअर ने सबसे मुनासिब बात लिखी कि 'जब पेरिस हमला हुआ था तो फ्रांसीसियों ने अपने डीपी में बदलकर अपना राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया था। आज मैंने भी हमारे देश में हमले के बाद ऐसा ही किया है। कोलकाता में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे बच्चन ने कहा कि दुनिया के बिगड़ते हालात से वह बहुत आहत हैं। उन्होंने कहा, हमारे बहादुर जवानों की शहादत से, हमारे देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आये भूकंप से हुए विनाश से दुख हुआ।

पठानकोट हमले को लेकर फेसबुक यूजर्स ने उठाए सवाल

पठानकोट हमले को लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिक्रियाओं को दौर चल रहा है। फेसबुक का उपयोग करने वालों के बीच से कुछ आवाजें भारत में हुए इस आतंकी हमले को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट के संचालकों के खिलाफ भी उठी हैं। दरअसल जब पेरिस पर आतंकी हमला हुआ था तो फेसबुक ने एक स्पेशल फीचर दिया था जिसमें आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को कुछ समय के लिए फ्रांस के झंडे के रंग से रंग सकते थे। इसका आशय इस हमले के विरोध में एकजुट होने का संदेश देना था। ये टेंपरेरी रूप में था और कुछ दिन के बाद सभी प्रोफाइल पिक्चर अपने वास्तविक रूप में आ जाती थी। पठानकोट में हुए हमले को लेकर भी इस तरह के फीचर की जरूरत भारतीय यूजर्स ने महसूस की है। इस बहस को और बल उस समय मिल गया जब मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार की देर रात ट्विटर व फेसबुक पर अपने प्रोफाइल पिक्चर्स की जगह तिरंगा झंडा लगा दिया। उन्होंने भी लिखा कि फेसबुक ने पेरिस हमले के समय ऐसा किया था तो भारत में हुए हमले पर क्यों नहीं किया। बाद में अमिताभ बच्चन के शुरूआत करने के बाद उनके प्रशंसकों में अपनी प्रोफाइल पिक बदलने का दौर चल निकला।



No comments:

Post a Comment