Tuesday 12 January 2016

पर्थ वन डेः रोहित की मेहनत पर पानी फेरा स्मिथ और बैली के शतकों ने, आस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीता

पर्थ: कप्तान स्टीवन स्मिथ और जार्ज बैली के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के बड़े शतक को नाकाम करते हुए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने रोहित (नाबाद 171) और विराट कोहली (91) के बीच दूसरे विकेट की रिकार्ड 207 रन की साझेदारी की मदद से तीन विकेट पर 309 रन का स्कोर खड़ा किया। रोहित और कोहली की यह साझेदारी दूसरे विकेट के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सर्वोच्च साझेदारी है। इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की इंदौर में 2001 में बनी 199 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा। आस्ट्रेलिया ने हालांकि इसके जवाब में स्मिथ (149) की करियर की सर्वोच्च पारी और पहली गेंद पर भाग्यशाली रहे बैली (112) के बीच तीसरे विकेट की रिकार्ड 242 रन की साझेदारी की मदद से 49 . 2 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन बनाकर जीत दर्ज की। स्मिथ और बैली की यह साझेदारी आस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे विकेट की सर्वोच्च साझेदारी है। इन दोनों ने रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन की 234 रन की अटूट साझेदारी को पीछे छोड़ा जो उन्होंने 2003 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ जोहानिसबर्ग में बनाई थी। जीत से सिर्फ दो रन पहले पवेलियन लौटे स्मिथ ने 135 गेंद की पारी के दौरान 11 चौके और दो छक्के जड़े जबकि बैली की 120 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। भारत की ओर से पदार्पण कर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए।






















No comments:

Post a Comment