Sunday 17 January 2016

बहुत ऊंचा है मोदी का कद उनसे टक्कर न लें राहुलः हेमा मालिनी

मथुरा की सांसद व अभिनेत्री ने राहुल गांधी को बेचारा बताया

मथुराः फिल्म अभिनेत्री से राजनेत्री बनीं भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमामालिनी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जीएसटी विधेयक के संबंध में दिये गये बयान की आलोचना की और उन्हें 'बेचारा’ बताया। हेमा ने यह टिप्पणी तब की जब आज संवाददाताओं ने राहुल गांधी द्वारा जीएसटी विधेयक के संबंध में मुंबई के एक मैनेजमेंट संस्थान में शनिवार को दिए गए बयान पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही। 

  
उन्होंने कहा, जितनी मुझे जानकारी है उसके अनुसार कह सकती हॅूं कि देश में वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए जीएसटी की व्यवस्था लागू करना बहुत ही जरूरी है। इससे व्यापार एवं व्यवसाय से जुड़े कार्यों में देश भर में एकरूपता लाई जा सकती है और देशवासियों को लाभ पहुंचेगा। हेमामालिनी ने कहा कि उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहते हैं कि विधेयक पास कराने में कराने में कांग्रेस मदद करेगी। लेकिन अफसोस है कि कांग्रेसी ऐसा नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि इससे एक अच्छा काम होगा और इससे भारतीय जनता पार्टी का नाम होगा। जब उनसे जानना चाहा कि वे उनको बेचारा क्यों कहना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, क्योंकि वे एक ऐसे व्यक्ति के साथ टक्कर ले रहे हैं, जो देश के लिए इतना अच्छा काम लगातार कर रहे हैं और उनका कद बहुत ऊॅंचा है। उन्होंने आगे कहा, राहुल को सोचना चाहिए कि वे (प्रधानमंत्री) क्या बातें करते हैं, क्या करते हैं, क्या करके दिखा रहे हैं। वे भारत को इतना आगे ले जा रहे हैं कि सबको खुश होना चाहिए। उनका साथ देना चाहिए।....लेकिन बीच बीच में रूकावट डालने के कारण मैंने ऐसा कहा। भाजपा सांसद ने अपने सहयोगी सांसद एवं फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की टिप्पणियों को निजी मामला करार दिया।


No comments:

Post a Comment