Tuesday 18 October 2016

ओपनियन पोल-1: विधायक कपिल देव की हालत खराब

न्यूजवेव-स्पेक्ट्रम मीडिया प्री पोल सर्वेः मुजफ्फरनगर-1
लोग भाजपा को वोट देने के लिए तैयार पर प्रत्याशी अच्छा चाहिए 


नई दिल्ली/मुजफ्फरनगरः विधानसभा चुनाव 2017 प्री पोल न्यूजवेव-स्पेक्ट्रम मीडिया सर्वे-1 के नतीजे आ चुके हैं। इसके दौरान हमारी टीम ने जनता से कुछ सवाल किए और उनके जो जवाब हमें मिले उन पर एक नजरः-


1. क्या आप मुजफ्फरनगर सदर सीट के वर्तमान विधायक कपिल देव अग्रवाल के कार्य से संतुष्ट हैं ?
हां- 10 प्रतिशत

नहीं- 85 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 5 प्रतिशत

2. क्या भाजपा को कपिल देव अग्रवाल को फिर से 2017 में भी अपना प्रत्याशी बनाना चाहिए ?
हां- 25 प्रतिशत

नहीं- 70 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 5 प्रतिशत

3. क्या आगामी विधानसभा चुनाव में आप भाजपा को ही वोट देंगे ?
हां- 45 प्रतिशत

नहीं- 5 प्रतिशत
प्रत्याशी पर निर्भर करता है- 50 प्रतिशत

4. सपा और बसपा में से आपको मुजफ्फरनगर सीट पर किसकी स्थिति मजबूत नजर आती है?
बसपा- 20 प्रतिशत

सपा- 15 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 65 प्रतिशत

(कह नहीं सकते श्रेणी में ज्यादातर लोगों का मानना था कि अभी सपा ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है और बसपा में बार-बार प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं हैं। अतः जब तक नाम नहीं फाइनल हो जाते तब तक कुछ नहीं सक सकते।)


5.सपा ने फिर से गौरव स्वरूप को टिकट दिया तो उनके जीतन के क्या चांस हैं ?
जीत सकते हैं- 10 प्रतिशत
हारेंगे- 45 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 5 प्रतिशत

भाजपा प्रत्याशी पर निर्भर करेगा- 40 प्रतिशत



6. उप चुनाव की तरह एक बार फिर कपिल देव व गौरव स्वरूप (स्व. चितरंजन स्वरूप के बेटे) में मुकाबला हुआ तो-
कपिल की जीत होगी- 30 प्रतिशत

गौरव की जीत होगी- 20 प्रतिशत

बसपा प्रत्याशी पर निर्भर- 30 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 20 प्रतिशत


7. क्या नगर पालिका के चेयरमैन पंकज अग्रवाल को विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए?
हां- 60 प्रतिशत

नहीं- 35 प्रतिशत

कह नहीं सकते- 5 प्रतिशत


8. क्या आप मोदी के नाम पर भाजपा को वोट देंगे?
हां- 40 प्रतिशत

नहीं- 20 प्रतिशत

प्रत्याशी पर निर्भर- 40 प्रतिशत



( इस सर्वे के कुछ और दिलचस्प नतीजे हम आगे जारी करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हर माह इस तरह का सर्वे कराने की हमारी योजना है। यदि आपके कुछ सुझाव हों तो हमें ई-मेल कर सकते हैं- newswave.in@gmail.com )

नोट- यह सर्वे 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच में किया गया और इसमें लगभग 5000 लोगों से सैंपल के रूप में राय ली गई। 








No comments:

Post a Comment