Saturday 31 October 2015

सभासदों के खिलाफ मुजफ्फरनगर के चेयरमैन ने लिखी फेसबुक पर पोस्ट

सभासदों को बारी-बारी से औकात बताई

मित्रों, आज कुछ विपक्षी सभासदों ने नगरपालिका प्रांगण में जाकर हंगामा किया और उत्पात मचाया।| हंगामा करते हुए सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुचाते हुए नगरपालिका की दीवारो पर मेरे और मेरे पिताजी के बारे में अभद्र बाते लिखी.....मुझे कोई ताज्जुब नहीं हुआ क्यूकी इनके संस्कार ही शायद ऐसे हैं | जिसने अपने बुजुर्गों की कभी कद्र ना की हो वो किसी और के पिता की कद्र कैसे कर सकता है | 
इनमे २ सभासद ऐसे हैं जो मेरे काफी करीब रहे हैं लेकिन मेरी नजदीकी का फायदा उठाकर जब इन्होने नगरपालिका में भ्रष्टाचार करना चाहा तब मैंने इन्हे अपने ग्रुप से निकाल दिया| इनके स्वार्थ सिद्ध ना होने कि वजह से ये बेचारे मेरा विरोध करने लगे |और विरोधी झंडा इन्ही २ ने सम्भाल रखा है
"अहसान किसी का वो रखते नहीं, मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे ज़ख्मो पर ही लगा दिया"

मैं इनमे से कुछ लोगो का परिचय भी आपके सामने रखना चाहता हूँ......मेरी बात की सत्यता की आप स्वयं जांच कर सकते है.......
इनमे से:
२ लोग मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी हैं
५ लोग राष्ट्रीय गान का अपमान करने के दोषी हैं
१ का लड़का मोटरसाइकिल चोरी में जेल गया
१ उत्तराँचल में हत्या का आरोपी है
१ इसलिए विरोध कर रहा है क्यूकी वो नगरपालिका के कार्यो में अपनी घटिया टाइल्स लगवाना चाहता है
१ तो ऐसा है कि जब उसका घर गिरवी था तब मुझसे मदद ली थी पर अब अहसानफरामोश हो गया है
१ के भाई ने नगरपालिका में मच्छर मारने की दवाई सप्लाई की है जबकि कानूनन वो ऐसा नहीं कर सकती यह मामला आज ही मेरे संज्ञान में आया है
१ के सगे भाई ने स्वस्थ्य विभाग में कार्य करके ९२००० रूपये का भुगतान भी ले लिया है
१ सुबह से ही मदिरा सेवन शुरू कर देता है
और १ सारा दिन जुआ खेलता है और अपने शराब और जुए के ऐब की वजह से हाल ही में सट्टे में उसने काफी पैसा डुबाया है| मुझसे पैसा उधार मांगने आया था लेकिन मैंने नहीं दिया तो उसने दुश्मनी का ऐलान कर दिया
मेरा सबसे बड़ा दोष ये ही है कि मैंने इनके भ्रष्ट्राचार का विरोध किया और ईमानदारी कि वजह से ३ साल में इतना विकास किया है जितना पिछले १०-१५ वर्षो में भी नहीं हुआ | आप सड़कों की गुणवत्ता देख सकते है जोकि पहले कभी नहीं बनी|
उदहारण के तौर पर .......
रेलवे रोड, नदी रोड, शमशान रोड, नई मंडी में बनी विभिन्न सड़के, कच्ची सड़क, कंपनी बाग़, जानसठ रोड पुल के नीचे सड़क और टाइल्स, सदर बाजार में टाइल्स रोड, हनुमान चौक पर टाइल्स इत्यादि

सुचारू रूप से पानी की सप्लाई के लिए अनेको टुबवेल लगवाये और १९ साइलेंट DG सेट्स ख़रीदे

स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था अन्य शहरों से बहुत अच्छी है

जनम मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहले बहुत रिश्वत देने के बाद भी महीनो में बनते थे वो अब १ सप्ताह में बिना भ्रस्ट्राचार के मिल जाते हैं

पहले बरसात में शहर में पानी भर जाता था लेकिन हमने नालियों और नालो का बिना भ्रस्ट्राचार के निर्माण किया जिसका नतीजा यह हुआ की खालापार में जहा पहले ३ फुट पानी भर जाता था इसबार नहीं भरा | शिव चौक पर भी कुछ देर को बस ८" पानी भरा | यह भ्रस्ट्राचार खत्म/कम होने की वजह से ही हो पाया है |

मेरे खिलाफ कोई कितनी भी साज़िश रच ले| मैं इन स्वार्थी लोगो से हार मानने वाला नहीं हूँ | मैंने विकास किया है....विकास कर शहर की सेवा करता रहूँगा

- पंकज अग्रवाल, चेयरमैन
नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर 
(Promoted Post)

Full repot: अखिलेश मंत्रिमण्डल का विस्तार : 12 नये चेहरों समेत 21 मंत्रियों ने ली शपथ





लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के मंत्रिमण्डल में व्यापक फेरबदल के तहत आज 21 मंत्रियों तथा राज्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। मंत्रिमण्डल में कुल नौ मंत्रियों को प्रोन्नति दी गयी है जबकि दो कैबिनेट तथा 10 राज्यमंत्रियों समेत कुल 12 नये मंत्रियों को शामिल किया गया है।
राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में आयोजित समारोह में पांच काबीना, आठ स्वतंत्र प्रभार प्राप्त राज्यमंत्रियों तथा आठ राज्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। वर्ष 2012 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्तारूढ़ हुई सपा सरकार का यह छठा मंत्रिमण्डल विस्तार है। इसके साथ ही अखिलेश मंत्रिमण्डल में 26 काबीना, 10 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 22 राज्यमंत्री समेत कुल 58 सदस्य हो गये हैं। स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री अरविन्द सिंह गोप और राज्यमंत्री कमाल अख्तर तथा विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह को काबीना मंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गयी। इसके अलावा बलवंत सिंह रामू वालिया तथा साहब सिंह सैनी के रूप में नये मंत्रियों ने भी काबीना मंत्री की शपथ ली। रामू वालिया का चयन चौंकाने वाला है क्योंकि वह राज्य विधानमण्डल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। वह पूर्व में एच. डी. देवेगौड़ा की अगुवाई वाली केन्द्र की तत्कालीन सरकार में श्रम मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा खादी एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री रियाज अहमद, वन राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवाई, पर्यटन राज्यमंत्री मूलचन्द चौहान, प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री रामसकल गुर्जर, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल तथा उर्जा राज्यमंत्री यासिर शाह को प्रोन्नति देकर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलायी गयी।
मदन चौहान और सैयदा शादाब फातिमा को स्वतंत्र प्रभार वाले नये राज्यमंत्री के रूप में मंत्रिमण्डल में शामिल किया गया है। इन दोनों ने भी शपथ ग्रहण की। इसके अलावा राधेश्याम सिंह, शैलेन्द्र यादव ललई, ओमकार सिंह यादव, तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, सुधीर रावत, लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, हेमराज वर्मा और वंशीधर बौद्ध को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी है। इनमें से पवन पाण्डेय को छोड़कर बाकी सभी इस सरकार में पहली बार राज्यमंत्री बने हैं। पवन पूर्व में मंत्री रह चुके हैं लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया था। गौरतलब है कि गत गुरुवार को राज्य मंत्रिमण्डल से पांच कैबिनेट तथा तीन राज्यमंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया था। मंत्रिमण्डल से हटाये गये कैबिनेट मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, अंबिका चौधरी, शिव कुमार बेरिया, नारद राय तथा शिवाकांत ओझा के अलावा राज्यमंत्री आलोक कुमार शाक्य, योगेश प्रताप सिंह और भगवत शरण गंगवार शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, उद्यान खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पारस नाथ यादव, बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी, खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया, माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली, समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद, परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, होमगार्ड्स मंत्री ब्रहमा शंकर त्रिपाठी तथा सार्वजनिक उद्यम मंत्री इकबाल महमूद के विभाग वापस ले लिये गये थी। ये सभी बिना विभागों के मंत्री बने रहेंगे।

PIX: Sonam Kapoor का ये बोेल्ड अंदाज नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा










Friday 30 October 2015

देखियेः करवाचौथ की सबसे बडी 'वीवीआईपी पार्टी' के फोटो

वैसे तो आज हर ओर करवाचौथ के पर्व की धूम मची है। सब अपने तरीके से इसे मना रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी पार्टी हो रही है मुंबई में। यहां एक ही जगह जमा हुई हैं हिंदी फिल्मों के वीवीआईपी सुहागिनें। अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर होस्ट बनी और श्रीदेवी, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, महीप कपूर (अनिल कपूर के भाई संजय कपूर की बीवी), पदमिनी कोल्हापुरे, प्रोड्यूसर कृशिका लुल्ला (रांझना), रीमा जैन (राजकपूर की बेटी) आदि शामिल हुई। इन सबने पार्टी की और ग्रुप फोटो को अलग-अलग एंगल से इंस्टाग्राम पर शेयर किया। कुछ खास तस्वीरेः-





होस्ट सुनीता कपूर के साथ श्रीदेवी व शिल्पा। 




Thursday 29 October 2015

‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आएंगी तनिशा

मुंबईः तनिशा मुखर्जी जल्द ही छोटे पर्दे पर जोरदार वापसी करने वाली हैं। जानकारी मिली है कि इस साल वे कलर्स के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लेंगी। ये शो हर साल ‘बिग बास’ खत्म होने के बाद कलर्स पर आता है और इसमें कई सेलीब्रिटी हिस्सा लेते हैं। इसे अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन व रोहित शेट्टी जैसे नामचीन लोग होस्ट करते रहे हैं। बता दें तनिशा इससे पहले बिग बास के घर में भी जा चुकी हैं। ये तनिशा के लिए बड़ा अवसर माना जा रहा है। फिलहाल तनिशा विदेश यात्रा पर हैं लेकिन उनके सूत्रों ने खबर की पुष्टि कर दी है। इस शो की शूटिंग भी विदेश में ही होती है।

अब सारे बोर्ड एक ही दिन देंगे 12वीं के परिणाम, 31 मई को आएगा रिजल्ट

नई दिल्ली: देश में नई शुरूआत होने जा रही है। पहली बार ऐसा होगा कि सारे बोर्ड 12वीं का रिजल्ट एक साथ 31 मई को घोषित किया करेंगे। इससे कंपीटिशन में बैठ रहे छात्रों को बहुत फायदा होगा। सारे बोर्डों की एक बैठक में यह तय किया गया है। इसके अलावा जल्द ही सारे स्कूलों में एक ही यूनिफार्म पर भी विचार किया जा रहा है। 36 शिक्षा बोर्डों के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक का आयोजन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किया था।  बैठक में यह मसला भी उठा कि 12 वीं के छात्रों को कुछ बोर्ड इतनी उदारता से अंक देते हैं कि उनका आंकड़ा 100 प्रतिशत तक चला जाता है। इससे देश के नामी स्कूलों में ग्रेजुएशन करने वालेे मेधावी छात्रों को इसलिए प्रवेश नहीं मिल पाता कि उनके राज्य के बोर्ड में कठिन मूल्यांकन होने से वे मेरिट लिस्ट में पिछड़ जाते हैं। बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम एक दिन तय तारीख पर प्रसारित करने का फैसला इसलिए भी लिया गया है कि अलग -अलग बोर्डों के परिणाम अलग निकलने से आईआईटी व एनआईआईटी में प्रवेश प्रकिया में बिलंब हो रहा था। इससे कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही थी। सूत्रों का कहना है कि राज्य शिक्षा बोर्डो के अधिकारी अगले माह दो महीने के भीतर दोबारा बैठक करके आगे की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे।



Bihar चुनाव में ड्रीमगर्ल Hema Malini के ये तेवर देखे आपने?




















गीता बसरा की फिरकी पर बोल्ड हुए हरभजन सिंह

शादी में शरीक होने पहुंचे सचिन व अंजलि तेंदुलकर, नीता अंबानी भी
जालंधर: दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले मशहूर आफ स्पिनर हरभजन सिंह आज यहां सिने तारिका गीता बसरा की गुगली पर बोल्ड हो गये। सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियों की मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के 'टर्बनेटर’ गीता के सिख रीति रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंधे।
हरभजन और गीता बसरा ने आज दिन में जालंधर फगवाडा रोड पर स्थित गुरू नानक मिशन नेत्रहीन एवं वृद्धाश्रम के गुरूद्वारे में फेरे लिए। इस मौके पर तेंदुलकर तथा इस आफ स्पिनर की आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स की मालकिन नीता अंबानी सहित अन्य हस्तियां भी उपस्थित थी। 

क्रीम रंग की शेरवानी और लाल रंग के पगडी पहने हरभजन ने गीता के साथ गुरूग्रंथ साहिब में सिख रीति रिवाज के साथ फेरे लिये और अन्य वैवाहिक रस्म अदा की। गीता ने पारंपरिक लाल और सुनहरा लहंगा पहना था। इससे पहले भज्जी ने घुडचढी की रस्म अदा की। जालंधर शहर में स्थित घर पर बैंड बाजे के साथ परिवार के सदस्य और अन्य लोग नाच गा रहे थे। इससे पहले हरभजन के घर पर मेहंदी और संगीत समारोह का आयोजन किया गया था।
वैवाहिक रस्म समाप्त होने के बाद भज्जी ने गीता के साथ सबसे पहले अपनी मां अवतौर कौर से और फिर गीता के माता पिता से आशीर्वाद लिया। मौके पर मौजूद विभिन्न गणमान्य हस्तियों से इस अवसर वर और वधू को शुभकामनायें दी। इसमें खास बात रही कि विवाह के लिए गीता बसरा ने जो लहंगा पहना था, उसे झारखंड में तैयार किया गया था और इसे भज्जी ने स्वयं चुना था।
हरभजन ने परिणय सूत्र में बंधने से पहले घर से निकलते समय गुरूद्वारा में माथा टेका तथा आरदास की। इससे पहले जालंधर फगवाडा रोड पर स्थित एक होटल में रूके गीता और उनके परिजन भी वहां से विवाह स्थल के लिए रवाना हुए। जिस गुरूद्वारे में विवाह की रस्म अदा होनी थी वहां सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध था। इसके अलावा मौके पर कई मार्शलों को भी तैनात किया गया था। बिना प्रवेश पत्र के अंदर जाने की किसी को भी अनुमति नहीं थी।
विवाह के बाद फोटो खिंचवाने के दौरान भज्जी ने बालीवुड के नायक शाहरूख खान के फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर और दोनों हाथ फैला कर गीता को अपना बनाने और जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। भज्जी के परिवारिक सूत्रों से यह भी पता चला है कि वह विवाह के बाद 'हनीमून’ पर नहीं जायेंगे। विवाह के फौरन बाद हरभजन रणजी ट्राफी खेलने में व्यस्त हो जायेंगे। वह अभी पंजाब रणजी टीम के कप्तान हैं। इस अवसर पर तेंदुलकर और नीता अंबानी के अलावा आईएस बिंद्रा तथा भज्जी के टीम इंडिया के कई साथी मौजूद थे जो इस वक्त टीम में नहीं है। इनका रिसेप्शन एक नवंबर को दिल्ली में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की उम्मीद है। उनके अलावा युवराज सिंह, विराट कोहली, बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और प्रियंका चोपड़ा को भी न्यौता दिया गया है। भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के भी रिसेप्सन में आने की संभावना है।

Full Album of Harbhajan Singh and Geeta Basra marriage