Friday 2 October 2015

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा, अखिलेश यादव इस्तीफा दें

मेरठः केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि वे राज्य में गौ हत्या रोकने में विफल रहे हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। संजीव ने ये बात अखिलेश के उस आरोप के जवाब में कही जिसमें उन्होंने (यादव ने) नरेंद्र मोदी से देश से बाहर गौमांस का निर्यात रोकने की बात कही थी।
संजीव बालियान ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दादरी की घटना के लिए यूपी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। सब जानते हैं कि यूपी में हिंदू-मुस्लिम तनाव की वजह गौ हत्या है इसके मीट का अवैध कारोबार है। ये हिंदुओं की भावनाओं से जुड़ा मामला है। इसके बावजूद अखिलेश सरकार इसे रोकने में विफल रही है। जो भी दादरी में हुआ वो प्रदेश सरकार की विफलता का प्रतीक है। संजीव ने कहा कि अखिलेश यादव पीएम मोदी पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं। राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। संजीव ने कहा कि अखिलेश को राज्य में कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए न कि पीएम पर आरोप लगाकर मुंह छिपाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment