Thursday 29 October 2015

अब सारे बोर्ड एक ही दिन देंगे 12वीं के परिणाम, 31 मई को आएगा रिजल्ट

नई दिल्ली: देश में नई शुरूआत होने जा रही है। पहली बार ऐसा होगा कि सारे बोर्ड 12वीं का रिजल्ट एक साथ 31 मई को घोषित किया करेंगे। इससे कंपीटिशन में बैठ रहे छात्रों को बहुत फायदा होगा। सारे बोर्डों की एक बैठक में यह तय किया गया है। इसके अलावा जल्द ही सारे स्कूलों में एक ही यूनिफार्म पर भी विचार किया जा रहा है। 36 शिक्षा बोर्डों के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक का आयोजन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किया था।  बैठक में यह मसला भी उठा कि 12 वीं के छात्रों को कुछ बोर्ड इतनी उदारता से अंक देते हैं कि उनका आंकड़ा 100 प्रतिशत तक चला जाता है। इससे देश के नामी स्कूलों में ग्रेजुएशन करने वालेे मेधावी छात्रों को इसलिए प्रवेश नहीं मिल पाता कि उनके राज्य के बोर्ड में कठिन मूल्यांकन होने से वे मेरिट लिस्ट में पिछड़ जाते हैं। बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम एक दिन तय तारीख पर प्रसारित करने का फैसला इसलिए भी लिया गया है कि अलग -अलग बोर्डों के परिणाम अलग निकलने से आईआईटी व एनआईआईटी में प्रवेश प्रकिया में बिलंब हो रहा था। इससे कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही थी। सूत्रों का कहना है कि राज्य शिक्षा बोर्डो के अधिकारी अगले माह दो महीने के भीतर दोबारा बैठक करके आगे की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे।



No comments:

Post a Comment