Monday 19 October 2015

मुजफ्फरनगर उप चुनावः अब चुनाव हुए तो भाजपा को मिलेगी भारी जीत!

न्यूजवेव-स्पेक्ट्रम मीडिया के सर्वे के नतीजे घोषित

अभी मुजफ्फरनगर उपचुनाव के लिए किसी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक हलकों में इसकी ही चर्चा हो रही है। न्यूजवेव व स्पेक्ट्रम मीडिया के इस बारे में किए गए संयुक्त सर्वे के बाद जो ताजा नतीजे सामने आए हैं उसके अनुसार इस बार विधानसभा सीट भाजपा के हिस्से में जा रही है। 4500 से अधिक लोगों की राय इस बारे में ली गई जिसके नतीजे इस प्रकार हैं-

1. अगर अभी मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट पर चुनाव करा दिया जाए तो आप किसे वोट देंगे?

72 प्रतिशत लोगों का मानना था कि वे भाजपा को वोट देंगे।
25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सपा को वोट देंगे।
3 प्रतिशत लोग इस बारे में सुनिश्चित नहीं थे।

2. अगर सपा स्व. चितरंजन स्वरूप के बेटे गौरव स्वरूप को टिकट देती है तो क्या आप उन्हें वोट देंगे?
केवल 20 प्रतिशत लोगों ने ये कहा कि वे इस बारे में विचार कर सकते हैं।
3. पिछले चुनाव में सपा के स्व. चितरंजन स्वरूप जीते थे फिर इस बार ज्यादातर लोग भाजपा को क्यों वोट देना चाह रहे हैं?
सर्वे के दौरान 88 प्रतिशत लोगों को मानना था कि इसकी वजह सपा सरकार की प्रदेश में इमेज मुख्य वजह है। कानून व्यवस्था बेहद खराब है और चितरंजन स्वरूप एक समुदाय विशेष के लोगों की ही बात सुनते थे बाकी किसी की नहीं।

4. अगर बसपा भी अपना प्रत्याशी उतारती है तो क्या उसे वोट करेंगे ?
केवल 1 प्रतिशत लोगों ने ही ये कहा कि वे बसपा को वोट देने पर विचार कर सकते हैं। इन लोगों की भी ये राय इसलिए थी क्योंकि उनका मानना है कि बसपा के कार्यकाल में पुलिस प्रशासन पर अंकुश लग जाता है।

5. समाजवादी पार्टी के प्रति लोगों में नाराजगी की सबसे प्रमुख वजह क्या मानते हैं आप?
इस सवाल के मामले में लोगों का कहना था कि बिजली व कानून-व्यवस्था बेहद खराब होना। अब बिजली का न जाने का कोई समय है न आने का। विकास कार्य बिल्कुल नहीं हुए हैं। अखिलेश यादव सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। विकास की बात हो रही है लेकिन लखनऊ, नोएडा जैसे बड़े शहरों में।

(इस प्रकार का अगला सर्वे हम नवंबर माह में फिर से करेंगे।) mail your feedback at- newswave.in@gmail.com 

No comments:

Post a Comment