Friday 9 October 2015

खुद मीट कंपनी में डायरेक्टर थे भाजपा विधायक संगीत सोम!

नई दिल्ली: चर्चित भाजपा विधायक संगीत सोम खुद मांस का कारोबार करने वाली कंपनी के डायरेक्टर रह चुके हैं। खबरों के अनुसार, संगीत सोम मांस का कारोबार करने वाली एक कंपनी के डायरेक्टर थे। अल दुआ फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के नामक इस कंपनी ने 2005 में बूचडख़ाने के लिए जमीन भी खरीदी थी। इस जमीन के दस्तावेज में संगीत सोम का नाम कंपनी के तीन डायरेक्टरों में शामिल है। बाकी दो डायरेक्टर्स के नाम योगेश रावत और मोइनुद्दीन कुरैशी हैं। हालांकि संगीत सोम अब इस कंपनी में डायरेक्टर नहीं हैं। संगीत सोम ने ये तो माना कि कुछ समय पहले उन्होंने जमीन खरीदी थी लेकिन संगीत सोम का दावा है कि उन्हें ये नहीं पता था कि उन्हें कंपनी का डायरेक्टर बना दिया गया है। संगीत सोम का ये भी कहना है कि उन्होंने जमीन खरीदने के बाद बेच दी थी। अल दुआ फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक ये हलाल मीट प्रोडक्शन की प्रमुख यूनिट है, जो भैंसे, बकरे और भेड़ का बेहतर क्वालिटी का मीट प्रोड्यूस करती है। भैंसे के मीट को बीफ भी कहते हैं। मेरठ के सरधना से भाजपा के विधायक संगीत सोम दादरी हत्याकांड के बाद गोमांस के खिलाफ काफी उग्र बयान देते रहे हैं। संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगों में आरोपी भी रहे हैं। संगीत सोम ने अपने खिलाफ चुनाव लडऩे वाले समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने ऐसा ही विवाद खड़ा कर दिया था, ताकि मेरी छवि खराब हो। सोम के मुताबिक, मामले की जांच किए जाने पर जिला प्रशासन को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।

No comments:

Post a Comment