Tuesday 27 October 2015

यूपी में भाजपा जिलाध्यक्षों के चुनाव 10 दिसम्बर तक

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को चुस्त-दुरस्त बनाने के लिये आगामी 10 दिसम्बर तक सूबे में सभी जिलाध्यक्षों का चुनाव करा लेने का फैसला किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां बताया कि पार्टी की कल बिठूर में हुई बैठक में दल के प्रान्तीय प्रभारी ओम माथुर ने प्रदेश की सभी जिला इकाइयों के अध्यक्षों का चुनाव 10 दिसम्बर तक सम्पन्न करा लेने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के निर्वाचन अधिकारियों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इन अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आगामी तीन नवम्बर को बुलायी गयी है। जिला स्तर के चुनाव समााप्त होने के बाद प्रदेश इकाई में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पाठक ने बताया कि विकास खण्ड तथा बूथ स्तर के चुनाव 15 से 20 नवम्बर के बीच कराने का फैसला लिया गया है। उसके बाद 21 से 30 नवम्बर के बीच मण्डल स्तर के चुनाव कराए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment