Saturday 23 January 2016

भारत ने आस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप से रोका, पांचवा मैच मनीष पांडे ने जिताया


सिडनी: रोहित शर्मा और शिखर धवन से मिली शानदार शुरूआत के बाद युवा बल्लेबाज मनीष पांडे के करियर के पहले शतक की बदौलत भारत ने आखिर में हार के क्रम पर विराम लगाकर रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां छह विकेट से जीत दर्ज करके आस्ट्रेलिया की क्लीन स्वीप की मंशा पूरी नहीं होने दी।  आस्ट्रेलिया पहले चारों मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुका था लेकिन उसकी निगाह क्लीन स्वीप पर टिकी थी जबकि भारत के सामने प्रतिष्ठा बचाने का सवाल था। आखिर में श्रृंखला का परिणाम 4-1 से आस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। भारतीय गेंदबाजों ने श्रृंखला में पहली बार शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की। आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय चार विकेट पर 117 रन था लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (113 गेंदों पर 122 रन) ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने मिशेल मार्श (84 गेंदों पर नाबाद 102 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 118 रन की साझेदारी की। इससे आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 330 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य के सामने शिखर धवन (56 गेंदों पर 78) और रोहित (106 गेंदों पर 99) ने पहले विकेट के लिये 18.2 ओवर में 123 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरूआत दिलायी, लेकिन वह पांडे थे जिन्होंने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने विषम परिस्थितियों में 81 गेंदों पर 104 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने धोनी (42 गेंदों पर 34 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 94 रन जोड़े। भारत ने आखिर में 49.4 ओवर में चार विकेट पर 331 रन बनाकर 26 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की।








No comments:

Post a Comment