Friday 11 September 2015

मेरठ मेडिकल गर्ल्स हास्टल में दंगा रिहर्सल का आंसू गैस का गोला गिरा

मेरठ: दंगा रिहर्सल के दौरान पुलिस द्वारा छोड़े गए आंसू गैस के दो गोले लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज के नर्सिग गल्र्स हॉस्टल में आज जा गिरे जिससे 16 छात्राओं की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा. प्रदीप भारती ने बताया कि स्थानीय पुलिस दंगा रिहर्सल कर रही थी। इस क्रम में वह आंसू गैस के गोले दाग रही थी। इनमें से दो गोले मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित नर्सिग गल्र्स हॉस्टल में जा गिरे। इससे वहंा धुंआ फैल गया। इससे वहां मौजूद छात्राओं की आंखों में जलन और घबराहट होने लगी। 20 छात्राओं को ज्यादा दिक्कत हो रही हैै। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को भी दे दी गई है। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीके दूबे ने इसे एक हादसा बताया। दूबे ने बताया कि मेडिकल के पास पुलिस दंगा रिहर्सल कर रही थी और गोले दाग रही थी। इस दौरान हवा का रुख अचानक बदल जाने के कारण गैस बराबर में ही मेडिकल कॉलेज नर्सिग गल्र्स हॉस्टल में पहुंच गई। फिलहाल सभी छात्राओं की हालत सामान्य है।

No comments:

Post a Comment