Saturday 27 June 2015

ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी फार्म में आई, कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची

कालगेरीः कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडल विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 50,000 डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्री के डबल्स सेमिफाइनल में जगह बना लिया। साल 2011 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता जोड़ी ने विमिन डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग की चान काका और यूवेन सिन यिंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-19, 21-13 से हरा दिया। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला जापान की शिंहो तनाका और कोहारु योनेमोटो की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने पिछले हफ्ते अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड के अंतिम चार में जगह बनाई थी।अन्य भारतीयों में मेन सिंग्लस के क्वॉर्टर फाइनल में बी साई प्रणीत और अजय जयराम के साथ ही प्रदन्य गद्रे और एन सिक्की रेड्डी की विमिन डबल्स जोड़ी भी अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो गई। 10वीं वरीयता प्राप्त 22 वर्षीय प्रणीत को पूर्व विश्व नंबर एक ली चांग वेई के हाथों 13-21 21-18 11-21 से हार का मुंह देखना पड़ा। नौंवी वरीय जयराम को शीर्ष वरीय जर्मनी के मार्क जविबलेर ने 21-16, 21-15 से हराया।
महिला डबल्स में प्रदन्य और सिक्की ने एक हद तक चुनौती दी लेकिन इस जोड़ी को हॉन्ग कॉन्ग की पुन लाक यान और से यिंग सुवेट के हाथों 18-21 25-23 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

No comments:

Post a Comment