Friday 12 June 2015

तीसरा दिनः बारिश की अड़चन जारी, क्या कोहली करेंगे पारी घोषित ?

भारत ने छह विकेट खोकर 462 रन बनाए  

फ़तुल्लाहः भारत-बांग्लादेश टेस्ट के तीसरे दिन दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अचानक चार विकेट लेकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया। लगातार बारिश की वजह से कई जानकार मैच को ड्रॉ की ओर बढ़ता देख रहे हैं। भारत ने खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 462 रन बनाए थे। अब देखना ये है कि क्या विराट कोहली पारी की घोषणा करके मेजबान टीम को बार आउट करने की कोशिश करेंगे। मैच में बारिश आगे भी होनी है और अभी दो दिन का खेल बाकी है। कुल 103.3 ओवर का खेल हो सका है अब तक तीन दिन में।


इससे पहले तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही शाकिब ने शिखर धवन, मुरली विजय, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के विकेट लेकर घरेलू मैदान पर अपने 100 विकेट पूरे कर लिए और टीम इंडिया को अपनी रणनीति पर सोचने पर भी मजबूर कर दिया। शाकिब ने तीसरे दिन मैच के 68वें ओवर में शिखर धवन को आउट किया, जब वह 173 के स्कोर पर खेल रहे थे और इसके बाद पूरे दिन में तीन और बेहद अहम विकेट हासिल किए। इससे पहले 39 टेस्ट मैचों में 142 विकेट हासिल कर चुके शाकिब के नाम अब कुल 146 विकेट हो गए हैं। शाकिब पहले ही बांग्लादेश के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं जो जल्दी ही डेढ़ सौ का आंकड़ा छू लेंगे। दूसरे नंबर पर बांये हाथ के पूर्व स्पिनर मोहम्मद रफ़ीक़ का नाम आता है, जिनके नाम कुल मिलाकर 100 विकेट हैं।

यही नहीं वनडे क्रिकेट में भी शाकिब अल हसन के नाम 195 विकेट हैं और वह उस लिस्ट में भी सिर्फ़ अब्दुर रज़्ज़ाक से पीछे नज़र आते हैं। बांग्लादेश अगर फ़तुल्लाह में हो रहे इकलौते टेस्ट को ड्रॉ भी रख पाता है तो ये उनके लिए बड़ी कामयाबी होगी और शाकिब अपनी टीम के लिए इसके बड़े नायक साबित होंगे। भारत की ओर से रहाणे दो रन से शतक से चूक गए। इसके बाद रिद्धिमान साहा भी छह रन बनाकर आउट हो गए।



India 1st innings
R
B
4s
6s
SR
View dismissal
lbw b Shakib Al Hasan
150
272
12
1
55.14
View dismissal
c & b Shakib Al Hasan
173
195
23
0
88.71
View dismissal
b Shakib Al Hasan
6
9
1
0
66.66
View dismissal
b Jubair Hossain
14
22
2
0
63.63
View dismissal
b Shakib Al Hasan
98
103
14
0
95.14
View dismissal
b Jubair Hossain
6
10
1
0
60.00

not out
2
3
0
0
66.66

not out
7
8
1
0
87.50

Extras
(b 4, lb 1, nb 1)
6





Total
(6 wickets; 103.3 overs)
462
(4.46 runs per over)



Bowling
O
M
R
W
Econ
0s
4s
6s


22
2
88
0
4.00
85
12
0
(1nb)

3
0
11
0
3.66
11
1
0


14
0
52
0
3.71
51
6
0

View wickets
24.3
1
105
4
4.28
87
13
0


20
0
85
0
4.25
68
9
0

View wickets
19
1
113
2
5.94
53
13
1


1
0
3
0
3.00
3
0
0




No comments:

Post a Comment