Friday 12 June 2015

कश्मीर में अब ISIS का झंडा फहराया

जुमे की नमाज के बाद युवकों ने की हरकत

श्रीनगरः घाटी में पीडीपी-भाजपा की सरकार बनने के बाद से वहां शांति होती नजर नहीं आ रही है। अलगाववादियों की हरकतें और तेज हो गई हैं। पहले वहां पाकिस्तान के झंडे लहराए जा रहे थे तो अब आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन के झंडे लहराए जाने लगे हैं। शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद वहां पाकिस्तान और आतंकी संगठन आईएस के झंडे लहराए गए। पाकिस्तानी झंडे राज्य के कुपवाड़ा जिले में लहराए गए तो आईएस के झंडे श्रीनगर में हुर्रियत समर्थकों द्वारा लहराए गए।
हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक के समर्थकों ने श्रीनगर के बीचोबीच आईएस के झंडे लहराए। इससे पहले भी घाटी में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के झंडे लहराए जा चुके हैं, लेकिन यह संभवत पहला मामला है जब खुलेतौर पर अलगाववादियों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के झंडे लहराए हैं। कुछ महीने पहले भी आईएस के झंडे लहराए जाने का मामला सामने आया था, लेकिन तब सरकार ने इसे कुछ लोगों की 'शरारत' बताकर खारिज कर दिया था।


गौरतलब है कि भारत सरकार पहले से ही इस बात से चिंतित है कि कहीं भारत में भी आईएसआईएस आतंकी संगठन न अपनी जड़ें जमा ले। कुछ महीने पहले ये खबर आई थी कि ये आतंकी संगठन भारत में जवानों की भर्ती करने की योजना बना रहा है। भारत से सीरिया और इराक में नौकरी करने गए कुछ मुस्लिम युवक पहले ही इसमें शामिल हो चुके हैं। एक अलग घटना में शुक्रवार को ही जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुर्रियत नेता शबीर अहमद शाह के समर्थकों ने पाकिस्तानी झंडे लहराए। पिछले कुछ दिनों में कई बार राज्य में पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।
29 मई को भी शबीर शाह के समर्थकों ने अनंतनाग जिले में पाकिस्तानी झंडे लहराए थे। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी के समर्थन वाली राज्य सरकार पर विरोधी दलों ने खूब हमला बोला था। करीब तीस मिनट तक पाकिस्तान के झंडे रैली में लहराते रहे लेकिन प्रशासन अलगाववादियों के खिलाफ कोई भी ऐक्शन लेने में नाकाम रहा।

No comments:

Post a Comment