Wednesday 24 June 2015

हिलेरी क्लिंटन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की ओर: सर्वेक्षण


वाशिंगटन: एक नये सर्वेक्षण के अनुसार हिलेरी क्लिंटन 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने और साथ ही देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की प्रबल दावेदार हैं। इस महीने की शुरूआत में हिलेरी के अपनी पहली सार्वजनिक रैली करने के कुछ दिनों बाद किए गए वॉल स्ट्रीट जर्नल-एनबीसी न्यूज के एक सर्वेक्षण में पता चला कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार चुने जाने के लिए पूर्व विदेश मंत्री को व्यापक समर्थन मिल रहा है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन-चौथाई प्राथमिक मतदाताओं ने कहा कि हिलेरी पार्टी की उम्मीदवारी के लिए उनकी पहली पसंद हैं। वहीं 15 प्रतिशत मतदाताओं ने बर्नी सैंडर्स की उम्मीदवारी का समर्थन किया। 67 साल की हिलेरी को डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। पार्टी के करीब 92 प्रतिशत प्राथमिक मतदाताओं का कहना है कि वे उनका समर्थन कर सकते हैं जबकि आठ प्रतिशत ने कहा कि वह नहीं कर सकते। हिलेरी ना केवल डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे मजबूत बनकर उभरी हैं बल्कि वह अगले साल नवंबर में होने वाले चुनाव में अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने की भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। सर्वेक्षण में 1,000 संभावित मतदाताओं से रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों के बारे में उनके विचार मांगे गए थे ।
इसमें पता चला कि हिलेरी को उनके सबसे करीबी रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी फ्लोरिडा के पूर्व गर्वनर जेब बुश के खिलाफ करीब 40 के मुकाबले 48 प्रतिशत मत मिले। फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो के खिलाफ हिलेरी को 40 के मुकाबले 50 प्रतिशत मत मिले हैं जबकि विस्कोंसिन के गर्वनर स्कॉट वॉकर के खिलाफ उन्हें 37 के मुकाबले 51 प्रतिशत मत मिले हैं।
सर्वेक्षण में पता चला कि अमेरिकी जनता इस बात पर विभाजित है कि अगला राष्ट्रपति रिपब्लिकन हो या डेमोक्रेट। लेकिन कई महत्वपूर्ण जनसांख्यिकी समूहों में हिलेरी अपनी पार्टी के लिए पुरजोर समर्थन जुटा रही हैं। रिपब्लिकन पार्टी के प्राथमिक मतदाताओं ने 22 प्रतिशत मत देकर बुश को अपना सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया है जबकि 17 प्रतिशत मत के साथ वॉकर दूसरे और 14 प्रतिशत मत देकर रूबियो तीसरे स्थान पर हैं।

No comments:

Post a Comment