Monday 11 December 2017

संजीव बालियान, कपिल देव व रुपेंद्र सैनी के खिलाफ हुई पार्टी

मुजफ्फरनगरः सांसद संजीव बालियान और सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ भाजपा जिला संगठन में भारी आक्रोश है। हाल ही में निकाय चुनाव में भाजपा की करारी हार की वजह इन दोनों नेताओं के साथ-साथ जिलाध्यक्ष रुपेंद्र सैनी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। संगठन से जुड़े नेताओं ने हाईकमान को अलग-अलग तरीके से अपना विरोध भेज दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही संगठन में भी बदलाव होंगे।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले में दो ही नगर पालिका हैं- मुजफ्फरनगर और खतौली। दोनों में ही भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। माना जा रहा है कि सैनी, बालियान व कपिल की तिकड़ी ने ही पार्टी की किरकिरी कराई है। दोनों ही टिकट गलत घोषित किए गए। मुजफ्फरनगर में सुधाराज शर्मा को टिकट दिए जाने से संगठन में भारी हलचल हुई। पार्टी के खिलाफ ही धरना दिया पार्टी की महिला नेताओं ने। सभासदों को टिकट भी गलत बांटे गए। ज्यादातर प्रत्याशी हार गए। 50 में से 16 ही भाजपा के सभासद बने। ये सब शर्मनाक रहा। अब संगठन के पुराने नेताओं ने हाईकमान से शिकायत की है कि जिले में ऐसा दबंग जिलाध्यक्ष बनाया जाए तो कपिल देव व संजीव बालियान की जोड़ी के बढ़ते प्रभाव को तोड़ सके। क्योंकि इन दोनों ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है और मनमानी कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment