Thursday 10 November 2016

मेरठ में राजनाथ सिंह का कार्यक्रम रद, हंगामा हुआ

मेरठः भाजपा की परिवर्तन यात्रा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह का मेरठ कार्यक्रम अचानक रद हो गया।  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को आज यहां कंकरखेड़ा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करना था। कार्यक्रम रद होने के बाद केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मोबाइल फोन से जनसभा में उनका संबोधन सुनाया। जैसे ही राजनाथ सिंह का भाषण शुरू हुआ उसी समय पंडाल में बैठे कुछ युवक हाथ में तख्ती लेकर मीडिया गैलरी तक पहुंच गए और नारे लगाने लगे। पुलिस ने विरोध कर रहे युवकों को जनसभा स्थल से बाहर खदेड़ा।

 प्रदर्शनकारी युवक एसएससी जीडी परीक्षा 2011 की जांच की मांग कर रहे थे। युवकों की मांग थी कि जो युवक परीक्षा में सफल हो गए थे उन्हें पदस्थ किया जाए। वह अपनी मांग को लेकर पिछले 80 दिनों से दिल्ली जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। इससे पहले अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ हंै, जब उच्चतम न्यायालय के आदेशों तक पर अमल नही किया गया है। आदेश है कि गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन में हो जाना चाहिए लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी तक मिलों द्वारा गन्ना किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया है। बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी प्रदेश सरकार अंडगा लगाने मेंं लगी है। अगर प्रदेश में भाजपा सरकार आती हें तो गन्ना किसानों के भुगतान 14 दिन के अंदर हर हालत में कराया जायेगा। विरोध कर रहे युवक कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से 2011 में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बताये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment