Tuesday 27 December 2016

मुजफ्फरनगरः सपा प्रत्याशियों में बेचैनी, रोज बदल रहे टिकट

मुजफ्फरनगरः यह क्या हो रहा है। समाजवादी का तो बंटाधार हो रहा है। मुजफ्फरनगर में एक-एक सीट पर सपा के दो-दो प्रत्याशी हो रहे हैं। खतौली में पहले सपा ने श्यामलाल बच्ची सैनी को टिकट दिया था। जबकि अखिलेश यादव ने चंदन चौहान को प्रत्याशी बना दिया है। सैनी को शिवपाल यादव ने टिकट दिया था। कहा जा रहा है कि विवादित छवि वाले नेताओं का टिकट अखिलेश काट रहे हैं। बच्ची सैनी के बारे में अखिलेश यादव को रिपोर्ट दी गई है कि वे सट्टे के कारोबार से जुड़े रहे हैं और उनकी छवि अच्छी नहीं है। जबकि चंदन चौहान बिजनौर के पूर्व सांसद स्व. संजय सिंह चौहान के बेटे हैं। चंदन पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। चंदन के दादा स्व. नारायण सिंह यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्हें चौधरी चरण सिंह का करीबी माना जाता था। चंदन ने कुछ महीने पहले मुजफ्फरनगर में अखिलेश यादव की सभा भी कराई थी। इसी सभा के बाद जब अखिलेश यादव चंदन के परिवार से मिले थे तो उन्होंने उनकी मां से पूछा था कि वह कहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उसी सभा में अखिलेश ने मुजफ्फरनगर को 24 घंटे बिजली देने का ऐलान किया था। तभी से बिजली 24 घंटे आ रही है। सपा में चर्चा है कि अखिलेश का दिया हुआ टिकट कटने की संभावना कम है। अलबत्ता खतौली सीट पर पहले से ही रालोद ने अभिषेक चौधरी के रूप में गुर्जर प्रत्याशी उतारा हुआ है। अब यदि सपा-कांग्रेस व रालोद गठजोड़ होता है तो दोनों में से एक टिकट तो जाएगा ही।

इसी तरह अखिलेश यादव ने चरथावल सीट से मुकेश चौधरी का टिकट काटकर अब्दुल्ला राणा को टिकट दे दिया। मुकेश चौधरी पिछली बार भी चुनाव लड़े थे लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। मुकेश चौधरी 2009 में मुजफ्फरनगर के जिला समाज कल्याण अधिकारी रिंकू सिंह राही पर जानलेवा हमला करवाने के लिए जेल जाना पड़ा था। उन पर तत्कालीन डीएम भुवनेश कुमार ने रासुका लगा दी थी। तभी से मुकेश चौधरी की छवि अच्छी नहीं रही थी। मुकेश के बारे में कहा जाता है कि वह रामगोपाल यादव के माध्यम से टिकट लेने में सफल रहते हैं। इस बार अखिलेश ने किसी की नहीं सुनी और मुकेश का टिकट काट दिया है। वैसे अब्दुल्ला राणा भी अच्छी छवि नहीं रखते हैं। अब्दुल्ला कभी सपा सरकार में मंत्री रही उमाकिरण के करीबी थे। उमाकिरण को सपा ने पुरकाजी (सु) सीट से प्रत्याशी बनाया है। बहरहाल सपा में टिकट बदले जाने से अफरातफरी का माहौल है। बताया जाता है कि मीरापुर से भी सपा का टिकट बदल सकता है। यहां पहले भी एक बार टिकट बदला जा चुका है। 


मुजफ्फरनगर जिले के सपा प्रत्याशीः-

1. मुजफ्फरनगर सदर- गौरव स्वरूप

2. बुढ़ाना – कंवर हसन

3. चरथावल- अब्दुल्ला राणा

4. पुरकाजी (सु)- उमाकिरण

5. मीरापुर- शाहनवाज राणा

6. खतौली- चंदन चौहान

No comments:

Post a Comment