Wednesday 5 April 2017

दोबारा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पंकज ?

मुजफ्फरनगरः शासन से निलंबित किए गए चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने चैलेंज तो दे दिया है कि वे दोबारा से मैदान में उतरेंगे लेकिन उनके लिए यह आसान नहीं होगा। जो आरोप उन पर लगे हैं उनमें अगर कार्रवाई हुई तो अगले पांच साल तक वे कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। दरअसल पंकज पर सबसे गंभीर आरोप यह है कि उन्होंने अपने ममेरे भाई अनिल सिंघल को सारे ठेके दिलवाए और उसके साथ मिलकर पैसा कमाया। अनिल का ठेकेदार के रूप में रजिस्ट्रेशन भी उनके चेयरमैन बनने के बाद ही हुआ। सारे ठेके भी अनिल को ही मिलते थे। उन पर नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 48(2) (क)(ख) की जिन उपधाराओं में कार्रवाई की गई है उनमें धारा संख्या 6 व 7 में तो वे चुनाव लड़ने से वंचित किए जा सकते हैं। पांच साल तक उन पर बैन लग सकता है और जिस तरह से भाजपा सरकार कार्रवाई कर रही है उससे लगता है कि पंकज के खिलाफ यह भी होगा। ऐसे में वे दोबारा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
बहरहाल सोशल मीडिया पर पंकज अग्रवाल को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फेसबुक पर लोगों ने पंकज को एक बहुत ही घमंडी इंसान करार दिया है। शहर के लोगों का मानना है कि वे हमेशा अपने धन दौलत के घमंड में चूर रहते हैं। यहां तक की मीडिया के साथ भी उनके संबंध खराब रहे हैं।यही वजह है कि उनके समर्थन में फेसबुक पर बनाए गए एक पेज को भी लोगों ने ज्यादा लाइक नहीं किया है। 

No comments:

Post a Comment