Tuesday 1 August 2017

भाजपा विधायक कपिल देव से व्यापारियों ने की हाथापाई

खतौली विधायक की धमकी देने से खफा थे मंसूरपुर इलाके के फैक्ट्री मालिक 
मुजफ्फरनगरः व्यापारियों की पार्टी कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी अब व्यापारियों के निशाने पर आ गई है। खतौली के विधायक विक्रम सैनी की एक टिप्पणी को लेकर भाजपा की बैठक में व्यापारियों ने भारी हंगामा किया और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के साथ हाथापाई की गई।
दरअसल मंसूरपुर के गांव घासीपुरा में चक्रधर कैमिकल्स नामक फैक्ट्री से निकले गंदे पानी से कुछ किसानों की फसल खराब हो गई थी। इनमें से एक किसान रघुवीर सैनी की पिछले दिनों मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि सदमे की वजह से ऐसा हुआ। इस बात को लेकर किसानों ने रविवार को धरना भी दिया था। उस समय वहां मौके पर भाजपा विधायक विक्रम सैनी भी पहुंचे थे। विक्रम सैनी ने एसडीएम से गलत व्यवहार किया था और किसान को मुआवजा न मिलने पर फैक्ट्री में आग लगा देने की धमकी भी दी थी। इसी बात से फैक्ट्री मालिकान में रोष था। सोमवार को भाजपा की एक मीटिंग चल रही थी जिसमें ये सभी व्यापारी एकत्र होकर पहुंच गए। इन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने उनके दम पर ही चुनाव जीता और उनके नेता उन्हीं को धमका रहे हैं। इनमें से कई फैक्ट्री मालिक तो सदर विधायक कपिल देव के समर्थक हैं। इसी बात को लेकर हंगामा हो गया और व्यापारियों ने बैठक में जबर्दस्त धक्का मुक्की की। इसमें कपिल देव मंच से गिर पड़े और उन्हें मामूली चोटें भी आई।

No comments:

Post a Comment