Wednesday 6 September 2017

मुजफ्फरनगर दंगों की एसआईटी जांच पूरी, बंद होंगे 335 मामले

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर दंगों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक मामले को छोड़कर शेष सभी मामलों की जांच पूरी कर ली है और 511 में से 175 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किये जाएंगे।       एसआईटी ने शेष 335 मामलों को बंद करने की सिफारिश की है जबकि एक मामले की अब भी जांच होनी है।

दंगों के सिलसिले में कुल 1,478 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से अधिकतर आरोपियों को जमानत मिल गई थी। एसआईटी अधिकारी ने कहा कि अंतिम मामले में जांच पूरी नहीं हुई है क्योंकि शिकायतकर्ता ने बयान नहीं दर्ज कराया है। अब तक दंगे के छह मामलों पर निर्णय सुनाया जा चुका है ,जिनमें किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है और 40 आरोपियों को दोषमुक्त किया जा चुका है। वर्ष 2013 में हुए दंगों में 62 लोगों की मौत हुई  थी और 50 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए थे।

No comments:

Post a Comment