Wednesday 21 March 2018

मिलिए मुजफ्फरनगर में तैनात हुई इस तेज तर्रार महिला अफसर से

मुजफ्फरनगरः युवा आईएएस अधिकारी ग़ज़ल भारद्वाज ने जानसठ की एसडीएम के रूप में चार्ज संभाल लिया है। पहली बैठक के बाद ही उन्होंने अपने तेज तर्रार व जोशीले अंदाज से सभी कर्मचारियों का मन मोह लिया। बता दें कि गजल ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 40वी रैंक हासिल की थी। वे मूल रूप से उत्तराखंड के रुड़की शहर की प्रीत विहार कॉलोनी की रहने वाली हैं। उनका घर भी जानसठ से ज्यादा दूर नहीं है। वह ट्रेनी के रूप में मुजफ्फरनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात की गई थी अब उन्हें एसडीएम के रूप में चार्ज दिया गया है। उपजिलाधिकारी जानसठ श्याम अवध चौहान अस्वस्थ चल रहे हैं और छुट्टी पर हैं। यह पहला अवसर है कि जिले में कोई ट्रेनी महिला आईएएस अफसर आई हैं। जिन कर्मचारियों ने उनके साथ बैठक में हिस्सा लिया उनका कहना है कि वे जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण पर बल देंगी। वे युवा व नई होने के बावजूद बेहद सुलझी व संतुलित नजर आई। 

No comments:

Post a Comment