Thursday 29 March 2018

क्या आप जानते हैं- मुजफ्फरनगर में किस आयु में करते हैं लड़कियां व लड़के शादी?

मुजफ्फरनगरः अपने जिले के बारे में यदि कुछ सवाल आप से पूछे जाएं तो आप बता नहीं पाएंगे। मसलन जिले का लिंगानुपात क्या है, शिक्षा का स्तर कैसा है, यहां स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति क्या है, पानी की स्थिति क्या है, यहां के युवाओं की शादी औसतन किस आयु में होती है ? आदि-आदि कई ऐसे सवाल हैं जो आप जानना चाहेंगे। पहली बार हम आपके लिए लाए हैं ये तमाम आंकड़े विस्तार से। नीति आयोग ने हाल ही में देश के सभी जिलों से यह आंकड़े जमा किए और उन्हें रेटिंग भी प्रदान की। हालांकि मुजफ्फरनगर जिला इस रेटिंग में कोई स्थान नहीं बना सका लेकिन फिर भी हमने आपकी जानकारी के लिए ये आंकड़े जुटाने का काम किया। पढ़िये विस्तार से ये सारी जानकारियाः-

राष्ट्रीय राजधानी से महज चंद मील दूर बसा हरियाणा का मेवात देश का सबसे पिछड़ा जिला है। विकास के दावों की हकीकत बयां करने वाला यह खुलासा किसी गैर सरकारी संस्था ने नहीं बल्कि खुद सरकार के शीर्ष थिंक टैंक नीति आयोग ने किया है। नीति आयोग ने शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण जैसे पांच क्षेत्रों के विकास के 49 मानकों पर देश के 101 पिछड़े जिलों की रैंकिंग की है जिसमें यह तथ्य सामने आया है। देश के सर्वाधिक पिछड़े 10 जिलों में से चार अकेले उत्तर प्रदेश से हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने यह रैंकिंग जारी करते हुए कहा कि सरकार ने पिछड़े जिलों का कायापलट करने के लिए 101 जिलों की पहचान की है। हालांकि इन जिलों को पिछड़ा जिला न कहकर सरकार ने इन्हें 'आस्पिरेशनल डिस्टि्रक्ट' नाम दिया है। इन जिलों में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी भी नियुक्त किए हैं। इन जिलों में प्रगति का जायजा लेने के लिए ही नीति आयोग ने यह बेस-लाइन रैंकिंग जारी की है। एक अप्रैल से यह रैंकिंग रियल टाइम ऑनलाइन देखी जा सकेगी और मई से यह पता चल सकेगा कि किस जिले में कितनी तरक्की हुई।







No comments:

Post a Comment