Tuesday 3 April 2018

Survey: जानिए देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थानों की सरकारी रैंकिंग

नई दिल्ली: देशभर के तमाम कॉलेजों की ताज़ा NIRF रैंकिंग आ गई है और साल 2018 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग में पहला नंबर IIT मद्रास को मिला है. इस ताज़ा तरीन रैंकिंग में मैनेजमेंट कॉलेजों में पहले नंबर पर गुजरात स्थित IIM अहमदाबाद है, वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस को कॉलेजों की फेहरिस्त में पहला स्थान हासिल हुआ है.
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) का गठन 2015 में हुआ था, जिसके तहत साल 2016 में पहली बार चार तरह की रैंकिंग की घोषणा हुई. वहीं 2017 में छह कैटेगरी में रैंकिंग की घोषणा हुई और इस साल यानी 2018 में नौ कैटेगरी में रैंकिंग की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि ये भारत के संस्थानों का रिपोर्ट कार्ड है.
इस रैंकिंग के पैमाने दुनियाभर में सर्वश्रेष्ठ हैं. इस साल रैंकिंग में संस्थानो की भागीदारी बढ़ी है. जो संस्थान सरकारी फ़ंड लेते हैं और इस रैंकिंग में भाग नहीं लेते उनका नुक़सान होगा और ये नुक़सान किसी न किसी तरह की कटौती के रूप में होगा. सरकार चाहती है कि देश शिक्षा में अपना ब्रांड स्थापित करे. सरकार के मुताबिक शिक्षा में भारत को ग्लोबल लीडर होना है. भारत विश्व में सबसे ज़्यादा PhD पूरा करने वाला देश है लेकिन इसका विश्व ज्ञान में योगदान सिर्फ़ 0.1% है. सरकार का कहना है कि इसे बढ़ाना होगा.

देश में पहले नंबर की यूनिवर्सिटी का खिताब JNU नहीं बल्कि IISC बेंगलुरु को मिला है, वहीं राष्ट्रीय औषधि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, मोहाली को देश के पहले नंबर के फार्मेसी इंस्टीट्यूट का दर्जा मिला है और नंबर वन लॉ स्कूल का खिताब नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को मिला है. यहां से आगे देखें पूरी लिस्टः -

देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
1. IIT मद्रास
2. IIT बॉम्बे
3. IIT दिल्ली
4. IIT खड़गपुर
5. IIT कानपुर
6. IIT रूड़की
7. IIT गुवाहाटी
8. अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई
9. IIT हैदराबाद
10. IIT मुंबई

देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज़
1. IISC बेंगलुरु
2. JNU दिल्ली
3. BHU वाराणसी
4. अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई
5. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
6. जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता
7. दिल्ली यूनिवर्सिटी
8. अमृता विश्व विद्यापीठम कोयम्बटूर
9. सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी
10. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी


देश के टॉप 10 कॉलेज
1. मिरांडा हाउस, दिल्ली
2. सेंट स्टीफंस, दिल्ली
3. बिशप हेबर कॉलेज, तिरुचिरापल्ली
4. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
5. प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता
6. लोयोला कॉलेज, चेन्नई
7. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
8. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
9. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा
10. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई


देश के टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
1. IIM, अहमदाबाद
2. IIM, बेंगलुरु
3. IIM, कोलकाता
4. IIM, लखनऊ
5. IIT, बॉम्बे
6. IIM, कोझिकोड
7. IIT, खड़गपुर-मैनेजमेंट स्कूल
8. IIT, मैनेजमेंट स्कूल
9. IIT, मैनेजमेंट स्कूल
10. जेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट


देश के टॉप 10 फार्मेसी इंस्टीट्यूट
1. राष्ट्रीय औषधि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, मोहाली
2. जामिया हमदर्द, दिल्ली
3. यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़
4. इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलॉजी, मुंबई
5. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस - पिलानी
6. राष्ट्रीय औषधि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद
7. मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, मणिपाल
8. बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी
9. एसवीकेएम, मुंबई
10. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर

देश के टॉप 3 लॉ इंस्टीट्यूट्स
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
3. नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद









No comments:

Post a Comment