Saturday 17 March 2018

विधायकों का सर्वेः मुजफ्फरनगर व शामली- 1

योगी सरकार का एक साल पूरा हो चुका है। अब आप अपने विधायकों को समझने लगे होंगे। कुछ नए हैं तो कुछ पुराने हैं। 

बताइये अपने विधायकों के बारे में अपनी रायः- 


1. क्या आपके विधायक ने विकास कार्यों पर ध्यान दिया है ?

2. क्या उन्होंने अपनी छवि के मुताबिक कार्य किया है?

3. क्या आपकी राय में आपके विधायक ईमानदार हैं?

4. जन समस्याओं के प्रति उनका रुख कैसा रहता है?

5. क्या आपके विधायक मिलनसार हैं, घर या दफ्तर पर समस्याएं सुनते हैं?

6. दफ्तर, आवास या फोन पर आपके विधायक की उपलब्धता के बारे में आपकी क्या राय है?

7. सोशल मीडिया (फेसबुक, टिवटर या व्हाट्स एप) पर आपके विधायक कितना एक्टिव रहते हैं?

8. चुनाव जीतने के बाद से अब तक आपके विधायक ने अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क कैसा किया है?

9. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति आपके विधायक कितने सजग हैं?

10. प्रदेश में चल रही योगी आदित्यनाथ सरकार की छवि को बेहतर या खराब करने में आपके विधायक की कितनी भूमिका है ?

इन बिंदुओं पर आप कितने संतुष्ट हैं। विस्तार से जवाब दें और अपने विधायक का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में हमारा सहयोग करें। हमारे प्रतिनिधि क्षेत्र में जाकर भी सर्वे करेंगे।
ये हैं आपके विधायक-

- कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर)

- अवतार सिंह भड़ाना (मीरापुर)

- विक्रम सैनी (खतौली)

- विजय कश्यप (चरथावल)

- उमेश मलिक (बुढ़ाना)

- प्रमोद ऊंटवाल (पुरकाजी)

- सुरेश राणा (थानाभवन)

- नाहिद हसन (कैराना)

- तेंजेंद्र निर्वाल (शामली)

आपको राय देनी है मुजफ्फरनगर व शामली जिले के विधायकों के बारे में।
इन्हें उपरोक्त बिंदुओं पर आप एक से दस तक अंक भी दें।


विधायकों व उनके प्रतिनिधियों से भी निवेदन है कि अपने एक साल की उपलब्धियों का विवरण हमें मेल के माध्यम से  जल्द से जल्द भेज दें। जिससे कि उन्हें सर्वे में अपनी बात कहने का मौका मिल सके। 

आप अपनी राय हमारे ई –मेल (newswave.in@gmail.com) पर भेज सकते हैं। हमारे फेसबुक पेज पर इनबाक्स में अपनी राय दे सकते हैं। आपकी राय गोपनीय रखी जाएगी।

नोट- नतीजे अप्रैल के प्रथम सप्ताह में दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment