Thursday 19 July 2018

देश में आईएएस के 1449 और आईपीएस के 970 पद खाली

नई दिल्लीः  सरकार ने आज कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के क्रमश: 1449 और 970 पद खाली हैं।  प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक जनवरी 2018 की स्थिति के अनुसार आईएएस श्रेणी में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 6553 है जबकि आईपीएस श्रेणी में यह संख्या 4940 है।  सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2018 के लिए 782 पदों की खातिर विज्ञापन दिया है। चयन के माध्यम से सीधी भर्ती में, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 896 पदों का विज्ञापन दिया गया है।

1 comment:

  1. What is the difference between a casino and sportsbook?
    Online betting 보령 출장안마 is not 대전광역 출장샵 allowed in the United States, as long 양주 출장안마 as you For 당진 출장안마 example, in the United States the gambling หารายได้เสริม sites are licensed by the

    ReplyDelete