Monday 9 July 2018

संजीव बालियान ने बेइज्जत किया भाजपा नेता को, भारी विरोध

मुजफ्फरनगरः पूर्व केद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान फिर से विवाद में घिर गए हैं। एक बैठक में उन्होंने भाजपा नेता विपुल त्यागी को खुलेआम यह कह दिया- 'नीचे बैठ जा, आवाज नीची कर यहां संजीव बालियान बैठा है।' इसका वीडिया सोशल मीडिया पर जबर्दस्त रूप से वायरल हो गया है और खासतौर से त्यागी समाज में इसके प्रति गहरा रोष है। सहारनपुर रोड पर टोल के मुद्दे पर हो रही बैठक में विपुल ने टोल पर ज्यादा वसूली की बात उठाई थी तो संजीव बालियान ने उन्हें चुप होकर बैठने को कहा था। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और पार्टी के शीर्ष नेताओं तक यह बात पहुंचाई गई है। यह पहला मौका नहीं है जब बालियान के खराब व्यवहार की बात सामने आई है। वे कार्यकर्ताओं के अलावा अपने बिजनेस पार्टनरों से भी इसी प्रकार बोलते हैं और यह बात कई बार जग जाहिर हो चुकी है।

संजीव बालियान को सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है इस घटना के लिए। खासतौर से त्यागी समाज में उनके खिलाफ रोष है।


संजीव बालियान से जुड़ी विवादित खबरें यहां पढ़ें-

1. संजीव बालियान की 10 बड़ी गलतियां।

2. क्यों बाहर कर दिए गए थे केबिनेट से बालियान

No comments:

Post a Comment