Wednesday 16 December 2015

कांग्रेस टकराव के मूड में, नहीं लेंगे सोनिया-राहुल जमानत

नई दिल्ली: शनिवार को कांग्रेस ने पूरी तरह से शक्ति प्रदर्शन का इरादा कर लिया है। इस दिन 19 तारीख है और सोनिया गांधी व राहुल गांधी को बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड मामले के तहत कोर्ट में पेश होना है। इसके लिए कांग्रेस बाकायदा रणनीतिक तरीके से काम कर रही है। संकेत दिए जा रहे हैं कि दोनों ने ही जमानत के लिए अर्जी दाखिल न करने का फैसला कर लिया है। जबकि कांग्रेसी उस दिन संसद की लड़ाई सड़क पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। उस दिन भारी संख्या पटियाला हाउस कोर्ट पर कांग्रेसी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा 19 तारीख को कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों, पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं व सांसदों की बैठक बुलाई गई है। इसमें अदालती कार्रवाई के बाद की रणनीति का ब्लू प्रिंट तैयार होगा। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार योजना यह बन रही है कि सोनिया व राहुल कोर्ट की तारीख का सामना करने के लिए कांग्रेस मुख्यालय से इंडिया गेट के निकट पटियाला हाउस कोर्ट मार्च करते हुए निकलेंगे। सोनिया व राहुल की ओर उस दिन जमानत लेने से इनकार करने के संकेत पार्टी की ओर से दिए जा चुके है। जो आरोप हैं, उस हिसाब से मुकदमा चलने की प्रकिया के पहले आरोपियों को जमानत लेनी होगी। लेकिन इस पूरे मामले में मोदी सरकार के लिए कांग्रेस ने खतरे की घंटिया भी बजा दी हैं। मसलन अगर राहुल को जेल भेजने की नौबत आई तो आगे क्या होगा। अगर निचली अदालत में जिरह के दौरान नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल व दूसरे आरोपियों को क्लीन चिट दे दी तो भी कांग्रेस इसे नया मुद्दा बनाकर मोदी सरकार को जनता के बीच घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मोदी सरकार की चिंता की वजह यह भी है कि उसे हर एक्शन के बाद बचाव की मुद्रा में आना पड़ता है। इससे मोदी सरकार के सियासी प्रबंधन की कमजोरियां ही सामने आती हैं।

No comments:

Post a Comment