Thursday 3 December 2015

सानिया मिर्जा ने कहा, मुझे बिना वजह बनाया गया ‘शिकार’

मप्र में खेल पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिये पैसे नहीं मांगे


नई दिल्ली: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज इन मीडिया रपटों को खारिज किया कि उसने मध्यप्रदेश में एक खेल पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिये पैसा मांगा था । उसने कहा कि उसने समय बचाने के लिये सिर्फ एक निजी जेट की मांग की थी। सानिया ने अपनी आधिकारिक एजेंसी केडब्ल्यूएएन द्वारा जारी बयान में कहा कि उसने समारोह में भाग लेने के लिये पांच लाख रूपये नहीं मांगे थे । एजेंसी ने एक बयान में कहा, हम समारोह में सानिया मिर्जा के भाग लेने को लेकर संबंधित व्यक्तियों से सीधे संपर्क में थे और वह भाग लेना चाहती थी । समारोह 28 नवंबर 2015 को भोपाल में होना था और बातचीत चल रही थी । सानिया ने एजेंसी द्वारा जारी यह बयान ट्वीट किया जिसमें आगे लिखा था,एजेंसी ने पांच लाख रूपये की कोई मांग नहीं की थी जैसा की मीडिया रपटों में कहा गया है ।
सानिया मिर्जा को गोवा में 29 नवंबर को एक कार्यक्रम में भाग लेना था और चूंकि कमर्शियल फ्लाइट से भोपाल से गोवा जाने में सात घंटे लगते हैं तो उनके लिये दोनों कार्यक्रमों में भाग लेना संभव नहीं था । इसीलिये निजी जेट की मांग की गई थी । इसने कहा , सानिया मिर्जा ने गोवा में समारोह में भाग लेने के लिये एक महीना पहले हामी भर दी थी और वह उसी सूरत में पहुंच सकती थी अगर भोपाल से निजी जेट से रवाना होती । एजेंसी ने कहा कि अखबार में छपी रपटों से खिलाडी की छवि खराब हो रही है । बयान में कहा गया ,एक लोकप्रिय हस्ती का बेहद कम समय के भीतर देश के दो कोनों में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेना संभव नहीं था और कई बार ऐसी स्थिति से असाधारण तरीके से निपटना होता है । सानिया मिर्जा के खिलाफ कुछ हलकों में जिस तरह से अप्रिय और क्षति पहुंचाने वाली बयानबाजी की जा रही है , उससे हम निराश हैं । इसने कहा , यह एजेंसी के लिये भी निराशाजनक है चूंकि मध्यप्रदेश से अधिकारियों ने हमें यह कहा था कि सानिया मिर्जा 28 तारीख को समारोह में भाग नहीं ले सकती तो यह समारोह उस समय आयोजित किया जायेगा, जब उनके पास अधिक समय होगा ।

No comments:

Post a Comment