Saturday 7 November 2015

Full Report & Pics: अनुपम खेर ने राष्ट्रपति भवन तक जवाबी विरोध मार्च का किया नेतृत्व

  
  नई दिल्ली: देश में बढ़ती कथित असहिष्णुता के खिलाफ लेखकों और कलाकारों द्वारा किये जा रहे विरोध के जवाब में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च का नेतृत्व किया, जिसमें पुरस्कार वापसी से देश की छवि को हो रहे नुकसान पर चिंता प्रकट की गयी।  खेर, निर्देशक मधुर भंडारकर और चित्रकार वासुदेव कामथ समेत 11 सदस्यों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन पर 90 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें कमल हासन, शेखर कपूर, विद्या बालन, रवीना टंडन और विवेक ओबरॉय जैसी फिल्मी हस्तियां, लेखक, पूर्व न्यायाधीश और संगीतकार शामिल हैं। 
    राष्ट्रपति के समक्ष पत्र पढ़ते हुए खेर ने कहा, किसी की भी नृशंस हत्या निंदनीय है। हम लोग इसकी कड़ी निंदा करते हैं और त्वरित न्याय की उम्मीद करते हैं। लेकिन अगर इसका इस्तेमाल कुछ लोगों द्वारा भारत को वैश्विक स्तर पर बदनाम करने की कोशिश के तौर पर किया जा रहा है तो हम लोगों को चिंता करनी चाहिए।  अभिनेता ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वे अपनी चिंता को अपने संबंधित क्षेत्र के माध्यम से उठाने के बजाय भारत की भावना को चोट पहुंचाने के लिए मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। गौरतलब है कि विरोध की शुरआत लेखकों द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने के साथ हुई थी।  उन्होंने कहा कि किसी को भी भारत को असहिष्णु कहने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि दुनिया में कोई भी देश भारत के समान सहिष्णु नहीं है। ये सभी लोग पीएम मोदी से भी मिले।  












No comments:

Post a Comment